Web  hindi.cri.cn
    दो नाक वाला कुत्ता टॉबी
    2016-04-26 15:10:52 cri

    सुनने में अजीब लग सकता है कि अपनी नाक की वजह से एक कुत्ते की जान पर बन आई और जब उसे मारने की तैयारी हो रही थी, तो उसकी उसी नाक ने उसे बचा लिया। यह कहानी ऐसे कुत्ते के बारे में है जिसे एक जानवर बचाने वाले संगठन ने कैलिफ़ोर्निया में फ़्रेंसो की सड़क घूमते हुए पकड़ा था। संगठन इस कुत्ते को मारने ही वाला था कि एक व्यक्ति इसे अपने पास रखने को राज़ी हो गया।

    टॉबी के नए मालिक टोड रे के मुताबिक़ यह ऑस्ट्रेलियन शेफ़र्ड दुनिया का सबसे प्यारा कुत्ता है। असल में इसकी खासियत है इसकी दो नाकें।

    "जो भी टॉबी से मिलता है, उसे प्यार किए बिना नहीं रह पाता।" वह कहते हैं, "सबसे दुखद बात यह है कि आज भी लोग दो नाक वाले कुत्ते को गोद लेने का मौक़ा दिए बिना उसे मार डालने देंगे क्योंकि वह अलग दिखता है।"

    टोड के लिए कुछ अलग दिखने वाले पालतू जानवर रखना कोई नई बात नहीं है क्योंकि वह वेनिस बीच फ्रीकशो चलाते हैं, जो अजीब और हैरतअंगेज़ चीजों के लिए है।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040