विश्व इतना विशाल है कि कितनी ही बातें हो सकती हैं। इधर के दिनों में चीन के क्वांग तुंग प्रांत के नागरिक वायु प्रदूषण से बचाने के लिए गाड़ी चलाकर उत्तरी क्वांग तुंग के पहाड़ी क्षेत्र गये। पहाड़ पर रहने वाले च्वांग जाति के किसानों ने पर्वत पर पर्यटकों को ताज़ा हवा को प्लास्टिक पैकेज में रखकर बेचने का उपाय सोचा। बड़े पैकेज की ताज़ा हवा के लिए 30 युआन और छोटे पैकेज के लिए 10 युआन।
यह देखकर पर्यटकों की क्या प्रतिक्रिया है ?कुछ पर्यटकों ने यहां रुककर मोबाइल फोन निकालकर फोटो खींचे, जबकि कुछ पर्यटक किसानों से मोलभाव करना शुरू किया। कुछ लोग ने सचमुच पैसे देकर ताज़ा हवा खरीदी और वापस लाये। इसपर आप की क्या राय है? क्या ताज़ा हवा प्लास्टिक पैकेज में हवा ताज़ा बरकरार रखेगी?पैकेज में ताज़ा हवा को सांस लेने से स्वास्थ्य के लिए सचमुच अच्छा होगा ?कौन जानता है ?लेकिन हम सब जानते हैं कि हमें ताज़ा और स्वच्छ हवा चाहिए। आओ, हरेक आदमी कदम उठाकर पर्यावरण संरक्षण पर ज्यादा ध्यान दें।