Web  hindi.cri.cn
    ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने कैसरों के इलाज का गेम चेंजर तरीका खोजा
    2016-04-26 15:08:23 cri
    ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने हाल में उस नयी खोज की सराहना की जो कैंसर के इलाज में "गेम चेंजर" साबित हो सकती है क्योंकि यह व्यक्ति के प्रतिरोधक तंत्र को इतना मजबूत कर देती है कि प्रभावित कोशिकाएं खुद मर जाती है और ऐसे में इस बीमारी से मुक्ति मिल सकती है।

    यूर्निवर्सिटी कॉलेज लंदन(UCL) के शोधकर्ताओं ने कहा कि उनका मानना है कि उन्होंने कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने के लिए इंसान के खुद के प्रतिरोधक तंत्र के उपयोग का तरीका खोज लिया है। "साइंस" जर्नल में छपी इनकी रिपोर्ट के अनुसार शोधकर्ताओं ने ऐसा तरीका ईजाद किया है जिससे केंसर ट्यूमर के भीतर ही ऐसे उपाय विकसित किए हैं जिन की मदद से शरीर इस बीमारी से खुदबखुद लड़ सकेगी।

    प्रमुख शोधकर्ता सर्गियों क्यूजादा ने कहा, "उपचार की बुनियाद यह होती है कि यह बिल्कुल केंद्रित होना चाहिए। यह कैंसर के संदर्भ में चेंजर है।" वैज्ञानिकों का कहना है कि सभी तरह के कैंसर के उपचार के उपायों पर काम अभी शुरुआती चरण में है लेकिन उनको उम्मीद है कि इसको लेकर तेज़ प्रगति होगी।

    कैंसर से जुड़े इस शोध का वित्तपोषण कैंसर रिसर्च यूके ने किया था तथा इसमें हार्वर्ड, एमआईटी आदि की एक अंतर्राष्ट्रीय टीम भी शामिल थी।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040