"1 प्रतिशत की सेवा करने का अर्थतंत्र" की रिपोर्ट ने लोगों का ध्यान खींचा
2016-04-26 15:07:37 cri
हाल ही में ब्रिटेन की एक परोपकारी संस्था ने"1 प्रतिशत की सेवा करने का अर्थतंत्र"नाम वाली एक रिपोर्ट जारी की, जिसने विश्व के लोकमत का ध्यान खींचा है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि हाल ही में विश्व में सबसे समृद्ध 1 प्रतिशत लोगों के पास बाकी 99 प्रतिशत लोगों की संपत्ति है और वो बहुत ज्यादा धनी हैं। यानी विश्व में 62 अत्याधिक धनी लोगों की संपत्ति विश्व के सब से गरीब अन्य आधे लोगों की संपत्ति की कुल मात्रा के बराबर है। जबकि ये 62 लोग अधिकांश अमेरिकी ही हैं, बाकी कुछ यूरोपीय हैं और अब इनमें भारतीय और चीनी भी शामिल हो रहे हैं।
यह खबर सुनकर आप को कैसा लगा?गरीब और अमीर के बीच की खाई लगातार बढ़ते जाना एक वैश्विक समस्या है। इस समस्या का हल करने के लिए हरेक देश कदम उठाकर गरीबी को मिटाने की कोशिश कर रहा है। चीन सरकार भी इस क्षेत्र में भारी प्रयास कर रही है। अभी अभी समाप्त चीन के एनपीसी और सीपीपीसीसी में चीन सरकार ने परोपकार कानून को विचार विमर्श के लिए पेश किया। इसके अलावा चीन ने बेरोज़गारी बीमा, वृद्ध पेंशन और चिकित्सीय बीमा जैसी नीतियां लागू कीं। आशा है कि चीन की केंद्र सरकार और समाज के सभी लोगों के सम्यक प्रयास से चीन में अमीरों और गरीबों के बीच की खाई को कम किया जा सकेगा।