20160412 चीन-भारत आवाज़
2016-04-13 13:44:00 cri
zhongyinduihua160412
|
यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है, श्रोता दोस्तो, पिछले सप्ताह की तरह आज भी चीन-भारत आवाज़ कार्यक्रम में मैं ललिता आप सब का हार्दिक स्वागत करती हूं। इस कार्यक्रम में हम चीन और भारत के बीच आदान-प्रदान के बारे में ढेर सारी बातें करेंगे। पूरी उम्मीद करती हूं कि आपको चीन-भारत आवाज़ कार्यक्रम पसंद आ रहा होगा।
दोस्तो, चीन और भारत दोनों बड़े देश हैं, दोनों के मीडिया उद्योग तेजी से बढ़ रहे हैं। सीआरआई चीन की एक अहम राष्ट्रीय मीडिया संगठन है, सीआरआई को विकास करने के साथ साथ सुधार भी करना चाहिए। लीजिए सुनिए इसपर भारत के वरिष्ठ पत्रकार बिचेन्द्र सिंह का क्या विचार है......
श्रोताओ, इसी के साथ हमारा आज का चीन-भारत आवाज़ कार्यक्रम समाप्त होता है, अब आज्ञा दें, नमस्कार।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|