Web  hindi.cri.cn
    मेटोक काउटी से आई लोबा जातीय जन प्रतिनिधि
    2016-04-05 19:29:38 cri

    मेटोक काउटी तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के नींगची शहर में स्थित है । लोग आम तौर पर जानते हैं कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में तिब्बती जाति रहती है । लेकिन वास्तव में तिब्बत में अनेक जातियां रहती हैं । उन में मेंबा, लोबा, मंगोलिया और शेरपा जैसे दसेक अल्पसंख्यक जातियां भी हैं । लोबा जाति चीन में सबसे छोटी अल्पसंख्यक जाति मानी जाती है। लोबा के सिर्फ तीन हजार लोग हैं जिन के अधिकांश लोग मेटोक काउटी में रहते हैं । केल्सांग द्रोकर लोबा जाति में एक मात्र ही राष्ट्रीय जन सलाहकार सम्मेलन प्रतिनिधि है ।

    बातचीत करते समय केल्सांग ने उत्साह तौर पर कहा, "दोस्तो, हमारे यहां देखने आने का स्वागत ।"लेकिन केल्सांग ने फिर संवाददाता से कहा कि तीन साल पहले वे ऐसा निमंत्रण नहीं भेज सकी क्योंकि उस समय मेटोक में कोई सामान्य रास्ता प्रशस्त नहीं हुआ था । मेटोक काउटी हिमालय पर्वत के सबसे कपटपूर्ण पहाड़ों में स्थित है , जहां के लोग अक्सर भूवैज्ञानिक आपदाओं से ग्रस्त थे और इस क्षेत्र का उबड़-खाबड़ मार्ग सर्दियों के बर्फीले दिनों में बन्द करना पड़ता था । वर्ष 2013 के मार्च माह में केल्सांग द्रोकर को पेइचिंग में आयोजित राष्ट्रीन सलाहकार सम्मेलन में भाग लेने के लिए कुल छह दिनों का रास्ता नापना पड़ा था । तब अपनी जन्मभूमि के लिए एक मार्ग बनवाने का विचार केल्सांग के दिल में जन्म हुआ ।

    केल्सांग ने कहा ,"वर्ष 2013 के सलाहकार सम्मेलन के दोरान मैं यातायात मंत्री के सामने तिब्बत में मार्ग निर्माण के सवाल पर अपना विचार व्यक्त किया और तिब्बत में अधिक मार्ग निर्मित करने की बिल भी पेश की । यातायात मंत्री ने तब मुझे जवाब दिया कि दो तीन सालों के भीतर मेटोक काउटी में यातायात का उल्लेखनीय सुधार किया जाएगा । "

    वर्ष 2013 के अक्तूबर में मेटोक से बाहर तक जाने का राज मार्ग प्रशस्त किया गया । अब मेटोक से पेइचिंग जाने के लिए सिर्फ तीन दिन चाहिये । केल्सांग को बहुत खुशी हुई क्योंकि सरकार ने लोबा की उम्मीद को साकार किया गया है ।

    उन्हों ने कहा,"ज़िगाज़े तक जाने का राज मार्ग भी खोला गया है, मेटोक के कुछ टाउनशिपों की ओर जाने का मार्ग निर्मित हो चुका है , दूसरे टाउनशिप जाने वाले मार्ग भी निर्माणाधीन हो रहा है । मंत्री ने मुझे बताया कि एक दो साल के भीतर रास्ता होगा , अब सब कुछ पूरा हो गया है ।"

    वर्ष 2013 में केल्सांग ने सलाहकार सम्मेलन में छह प्रस्ताव पेश किया , उन सब का जवाब मिल पाया है । इस वर्ष के सम्मेलन में उन्हों ने फिर भी पाँच प्रस्ताव पेश किये । उन में गरीबीउन्मूलन और वातावरण संरक्षण की बिल सब से महत्वपूर्ण हैं । प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने अपनी कार्य रिपोर्ट में यह प्रस्तुत किया कि इस वर्ष एक करोड़ लोगों को गरीबी से छुटकारा दिया जाएगा । उन्हों ने सटीक तौर पर गरीबी उन्मूलन करने के कार्यों पर जोर लगाया ।

    "हमें सटीक तौर पर गरीबी उन्मूलन का काम करना चाहिये और भिन्न भिन्न स्थानों में अलग अलग उपाय अपनाना चाहिये । गरीब क्षेत्रों में विशेष उद्योगों का विकास करना होगा और नये कारोबार खोलने से रोज़गार को बढ़ावा दिया जाएगा । हमें मार्ग निर्माण, पानी व बिजली की आपूर्ति तथा नेटवर्क की स्थापना को जोर लगाना चाहिये , और विशेष गरीब क्षेत्रों की अपनी क्षमता को मजबूत किया जाएगा ।"

    केल्सांग को लगता है कि प्रधानमंत्री की कार्य रिपोर्ट जायज और तर्कशील है । उन की जन्मभूमि में सभी गरीब परिवारों को पंजीकृत किया गया है और बाद में सभी गरीब परिवारों की मदद करने के लिए ठोस मुद्दा चलाया जाएगा ।

    केल्सांग ने कहा ,"हमारे वहां विशेष भौगोलिक वातावरण है और पारिस्थितिकी नाजुक है । बरसात के मौसम में राज मार्ग कभी कभी बन्द होना पड़ता है । हर वर्ष केवल सितंबर माह से फरवरी तक राजमार्ग बेरोक हो सकता है, बरसात के मौसम में फिर भी बाधित होने लगा है । इसलिए हमारे वहां गरीबी उन्मूलन करने के लिए विशेष नीतियां लागू करनी चाहिये ।"

    मेटोक काउटी का 80 प्रतिशत क्षेत्रफल जंगल है । विशाल जंगल में जड़ी-बूटी सहित समृद्ध संसाधन मौजूद है । राज मार्ग खोलने के बाद बहुत से दुकानदार यहां आने लगे हैं । गरीबी उन्मूलन करने के लिए प्राकृतिक संसाधन का विकास तो करना है , लेकिन प्राकृतिक संसाधन का दुरुपयोग नहीं करना ही चाहिये । केल्सांग की आशा है कि स्वायत्त् प्रदेश की सरकार मेटोक के विकास की समग्र योजना बनाएगी , ताकि वातावरण संरक्षण और आर्थिक विकास दोनों का लक्ष्य साकार हो सके ।

    केल्सांग ने कहा ,"मेटोक काउटी में अभी तक वातावरण का अच्छी तरह संरक्षण किया जा रहा है । उम्मीद है कि आर्थिक विकास के साथ साथ वातावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी जानी चाहिये । मेटोक हमारे देश का खजाना है , जहां कोई भी प्रदूषण नहीं है । इसलिए कारोबार खोलने में वातावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी जानी चाहिये ।"

    चीन में राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन एक महत्वपूर्ण संस्था है । राष्ट्रीय सलाहकार सम्मेलन के कुल 2200 सदस्य हैं , स्थानीय स्तर के सलाहकार सम्मेलन में सदस्यों की मात्रा और अधिक है । वे सब जनता के प्रतिनिधि हैं । केल्सांग भी दूसरे प्रतिनिधियों की ही तरह जनता की राय सुनते रहती हैं और फिर सम्मेलन में सरकार के शासन के प्रति अपना विचार प्रस्तुत करती हैं । चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के अध्यक्ष यू जंग शेंग ने 12वें सलाहकार सम्मेलन की समाप्ति पर कहा,"हम अच्छी तरह यह जानते हैं कि खुशहाल समाज के निर्माण में देश की 1.3 अरब जनसंख्या को कल्याण पहुंचाया जाएगा । इसलिए आर्थिक विकास में जन हितों को प्राथमिकदा देने के विचार पर डटा रहना चाहिये । हमें जनता की बुद्धि और शक्तियों को एकत्र करेंगे और जनता की अभिलाषाएं साकार करने के लिए संघर्ष करेंगे ।"

    केल्सांग ने चार सालों के लिए सलाहकार सम्मेलन में भाग लिया है । वह राष्ट्रीय सलाहकार सम्मेलन में एक मात्र लोबा जातीय प्रतिनिधि है । इसलिए केल्सांग को कभी कभी अपनी जिम्मेदारी महसूस है । उन्हों ने कहा,"प्रति छह लाख जनसंख्या में राष्ट्रीय सलाहकार सम्मेलन का केवल एक ही प्रतिनिधि । इस का मतलब है कि हरेक प्रतिनिधि के पीछे छह लाख लोग खड़े हुए हैं । लोबा जाति के केवल तीन हजार आबादी है , मुझे प्रतिनिधि बनने का गौरव लगता है । मैं दूसरे प्रतिनिधियों के साथ साथ देश के शासन में सक्रियता से भाग लेती हूं । मैं अपनी हैसियत को मूल्यवान समझती हूं , मुझे कड़ी मेहनत से काम करना चाहिए ।"

    मेटोक काउटी हिमालय पर्वत के दक्षिण में स्थित है । तिब्बती भाषा में मेटोक का मतलब है फूल । मेटोक का क्षेत्रफल 31 हजार वर्ग किलोमीटर है । यहां का मौसन ऐसा खुशनुमा होता है कि सर्दियों के दिन इतनी सर्दी नहीं है , और गर्मियों के दिन इतनी गर्मी भी नहीं । मेटोक काउटी में कई हजार किस्म वाली वनस्पतियां फैलती हैं और पूरा मेटोक उष्णकटिबंधीय दृश्यों से घिरा हुआ है ।

    मेटोक काउटी में पर्याप्त प्राकृतिक संसाधन मौजूद है , यहां चावल, केला, संतरा और नारंगी का उत्पादन होता है । इधर के वर्षों में मेटोक काउटी में बुनियादी उपकरणों के सुधार से यहां सब्जी और अनाज के उत्पादन अड्डे स्थापित हो गये हैं । कृषि के उत्थान के साथ साथ सेवा कारोबारों का जोरदार विकास भी होने लगा है । दक्षिणी चीन के क्वांगतुंग और फू-चैन प्रांतों ने बड़ी मात्रा के कार्यकर्ताओं को मेटोक काउटी में भेजे हैं जिन्हों ने मेटोक के आर्थिक विकास की मदद के लिए भारी योगदान पेश किया है ।

    इधर के वर्षों में मेटोक पर्यटकों को आकर्षक होने वाला स्थल बना है । पर्यटक मेटोक की अतुल्य सुंदरता का आनंद लेने के लिये देश के सभी क्षेत्रों से यहां आते रहते हैं । कुछ सालों के भीतर मेटोक का और उज्जवल भविष्य आवश्य ही सामने आ जाएगा ।

    ( हूमिन )

    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040