zhongyinduihua160405
|
यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है, श्रोता दोस्तो, पिछले सप्ताह की तरह आज भी चीन-भारत आवाज़ कार्यक्रम में मैं ललिता आप सब का हार्दिक स्वागत करती हूं। इस कार्यक्रम में हम चीन और भारत के बीच आदान-प्रदान के बारे में ढेर सारी बातें करेंगे। पूरी उम्मीद करती हूं कि आपको चीन-भारत आवाज़ कार्यक्रम पसंद आ रहा होगा।
दोस्तो, भारत के सहारा टीवी के विदेश विभाग के प्रमुख बिजेन्द्र सिंह ने 22 से 25 मार्च तक चीन के हाईनान प्रांत में आयोजित बोआओ एशिया मंच के अधीन मीडिया नेता गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लिया। इसके दौरान बिजेन्द्र जी ने सीआरआई के निदेशक और चीन के पूर्व विदेश मंत्री के साथ मुलाकात भी की। लीजिए सुनिए सम्मेलन में भाग लेने के बाद उनका क्या अनुभव है।
श्रोताओ, इसी के साथ हमारा आज का चीन-भारत आवाज़ कार्यक्रम समाप्त होता है, आपको कैसा लगा? हम आशा करते हैं कि आपको पसंद आया होगा। आप अपनी रायें और सुझाव हमें ज़रूर लिख कर भेजें, ताकि हमें इस कार्यक्रम को और भी बेहतर बनाने में मदद मिल सकें। आप नोट करें हमारा ई-मेल है hindi@cri.com.cn, आप हमारी वेबसाइट पर भी कार्यक्रम सुन सकते हैं, हमारी वेबसाइट का पता हैः hindi.cri.cn। अच्छा, इसी के साथ मैं ललिता आप से विदा लेती हूं इस वादे के साथ कि अगले हफ्ते फिर मिलेंगे। तब तक प्रसन्न रहें, स्वस्थ रहें। नमस्कार।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|