वांग कङन्यान की चीन स्थित इतालवी राजदूत से भेंट
2016-03-15 18:32:43 cri
चाइना रेडियो इन्टरनेशनल (सीआरआई) के निदेशक वांग कङन्यान ने 15 मार्च को यात्रा पर आए चीन स्थित इतालवी राजदूत एट्टोरे फ्रांसेस्को सेकुई से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने सीआरआई और चीन में इतालवी दूतावास के बीच विभिन्न मामलों में पारस्परिक समर्थन और मित्रवत सहयोग की प्रशंसा की और आपस में वास्तविक सहयोग को गहराने पर सहमती बनाई।
(श्याओ थांग)