Web  hindi.cri.cn
    तिब्बत में खुशहाल समाज का जोरदार निर्माण – लोसांग च्यांगछ्वन
    2016-03-08 14:16:14 cri

    7 मार्च को चीन की राजधानी पेइचिंग के जन वृहद भवन में चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पूर्णांधिवेशन में भाग ले रहे तिब्बती प्रतिनिधि दल और मीडिया का खुला दिन आयोजित किया जा रहा है । देश विदेश के 170 पत्रकारों ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के प्रतिनिधियों के साथ तिब्बत के विकास पर अलग अलग प्रश्न पूछे।

    चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की तिब्बत कमेटी के उप सचिव, स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष लोसांग च्यांगछ्वन ने मीडिया के साथ सम्मेलन में कहा कि देश की 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान तिब्बत में आर्थिक विकास में गति मिलने, जन जीवन में सुधार होने, अधिक पूंजी लगाने, समाज की सुस्थिरता बनाये रखने और वातावरण का संरक्षण कायम करने की उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं।

    लोसांग च्यांगछ्वन ने कहा,"पार्टी की केंद्रीय कमेटी और पूरे देश की जनता की सहायता में तिब्बत के आर्थिक और समाज का विकास एक नये ऐतिहासिक स्तर पर जा पहुंचा है। तिब्बत नये विकास काल से गुजर रहा है। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में आर्थिक और सामाजिक विकास और विभिन्न कार्यों में नई नई प्रगति मिली है। 12वीं पंचवर्षीय योजना में निर्धारित सभी लक्ष्य साकार किये जा चुके हैं।"

    13वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान तिब्बत के विकास लक्ष्यों की चर्चा में लोसांग च्यांगछ्वन ने कहा कि प्रधानमंत्री ली खछ्यांग की कार्य रिपोर्ट में चीन के पश्चिमी क्षेत्रों, सीमांत और अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों और खासकर गरीब क्षेत्रों के विकास, बुनियादी उपकरणों के निर्माण, सार्वजनिक सेवा, उद्योग धंधों के प्रबंधन, वातावरण के संरक्षण सबका उदीरण किया गया है। प्रधानमंत्री की कार्य रिपोर्ट तिब्बत के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यों का मार्गनिर्देशन करेगी। कार्य रिपोर्ट में सछ्वान-तिब्बत रेल मार्ग, ला-लो जलाशय के निर्माण और छींगहाई-तिब्बत पठार पर पारिस्थितिकी के केंद्रीय क्षेत्र की बहाली, तिब्बत को दक्षिणी एशिया के लिए द्वार खोलने वाला मार्ग बनाने की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गयी है। उनमें सछ्वान-तिब्बत रेल मार्ग के निर्माण पर व्यापक ध्यान आकर्षित हुआ है।

    लोसांग च्यांगछ्वन ने कहा, "दस वर्ष पहले बना छींगहाई-तिब्बत रेल मार्ग अच्छी तरह चल रहा है। पिछले दस वर्षों में तिब्बत की पूर्ण व्यवस्थाओं खासकर पर्यटन के विकास में रेल मार्ग की अहम भूमिका साबित हो चुकी है । सछ्वान-तिब्बत रेल मार्ग के निर्माण की समाप्ति पर यह रेल लाइन देश के भीतरी इलाकों को तिब्बत के साथ जोड़ने का दूसरा रेल मार्ग होगा, वह जातीय एकता का रास्ता और तिब्बत को समृद्ध बनाने का रास्ता बनेगा।"

    एक घंटे तक चले सम्मेलन में चीन की सिंह्वा न्यूज़ एजेंसी और रॉयटर्स समेत अनेक विदेशी मीडिया ने तिब्बत के वातावरण संरक्षण, धर्म, पर्यटन, शिक्षा आदि के बारे में प्रश्न पूछे। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश से आये दूसरे अधिकारियों ने भी संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर दिया।

    लोसांग च्यांगछ्वन ने अंत में कहा कि तिब्बत में शांति निवास, जातीय एकता और सामंजस्य वाले समाज का निर्माण करना, आगामी पाँच वर्षों में हमारे कार्यों का लक्ष्य होगा।

      ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040