स्कूल के विद्यार्थी फ्रांस में प्रशिक्षण लेते हुए
तिब्बत में लगभग हर साल पर्वतारोही उत्सव का आयोजन होता है। इस दौरान तिब्बत पर्वतारोहण स्कूल देशी-विदेशी पर्वतारोहियों को तरह तरह की सेवाएं प्रदान करता है, जिससे स्थानीय किसानों और चरवाहों के लिए आय बढ़ाने और जीवन स्तर को उन्नत करने में विशेष योगदान मिलता है। अपूर्ण आंकड़ों के मुताबिक पिछले 5 सालों में स्थानीय किसानों और चरवाहों ने याक का किराया और यातायात परिवहन करने जैसे तरीकों से 4 करोड़ 80 लाख युआन की आय अर्जित की है।
दोपहर बाद तिब्बत पर्वतारोहण स्कूल में नियमित शारीरिक प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। हालांकि ताशी केम्पोट ने अपना पर्वतारोही बनने सपना पूरा किया है, लेकिन वो फिर भी स्कूल में पढ़ाई करता है। उसने कहा कि कक्षा लेने से वो भविष्य से बड़ी उम्मीदें लगाता है। उसका कहना हैः "मैं अब भी मेहनत से सीखता हूं। मैं आशा करता हूं कि भविष्य में एक वरिष्ठ क्लाइम्बिंग गाइड बनूंगा।"