Friday   may 23th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2015-12-27
2016-01-03 18:12:39 cri

लिली- दोस्तों, मैं आपको एक अजबीगरीब खबर बताने जा रही हूं जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। डॉक्टर कर रहे थे ब्रेन सर्जरी और पेशेंट बजा रहा था सैक्सोफोन। जी हां दोस्तों, स्पेन में 12 घंटे तक चले ब्रेन ऑपरेशन के दौरान एक पेशेंट अपना सैक्साफोन बजाता रहा.

स्पेन के मैलेगा शहर के एक अस्पताल में ब्रेन सर्जरी के दौरान कुछ अलग तरह का नजारा देखने को मिला, अस्पताल में 27 साल के म्यूज‍शिन कार्लोस एगुइलेरा का 12 घंटे ब्रेन ऑपरेशन चला लेकिन इन सबके बीच जो अद्भुत हुआ वह था पेशेंट का ऑपरेशन के दौरान अपने सैक्साफोन बजाना.

जब डॉक्टसर्स इस शख्स का ब्रेन ट्यूमर निकालने में व्यस्त थे, तब वह म्यूजिशन सैक्साफोन पर क्लासिक जैज बजा रहा था। न्यूरोसर्जन और एनेस्थेटिस्टं की 16 डॉक्टरों की टीम के बीच यह सब चलता रहा.

सफल ऑपरेशन करने वाले न्यूरोसर्जन गिलर्मो इबानेज ने कहा 'हमने कार्लोस को इस तरीके से ही ऑपरेट करने का निश्चय किया क्योंकि वह एक पेशेवर म्यूज‍शि है और उसका पूरा जीवन इसी एक्टिविटी पर चलता है.'

कार्लोस जब 9 साल के थे तब से सैक्सोफोन बजाते आ रहे हैं और वे कहते हैं 'ऑपरेशन के दौरान मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैं किसी बीच पर लेटा हूं'.

अखिल- चलिए, बढ़ते हैं आगे, अब मैं बताने जा रहा हूं गर्लफ्रेंड को दिया ऐसा प्रपोजल, कि तोहफा देख रोती हुई भाग ऊठी लड़की

दोस्तों, अपने प्यार का इजहार करने का हर कोई अलग तरीका अपनाने की कोशिश करता है ताकि वो लड़की को पूरी तरह से इंप्रेस कर सके। ऐसा ही कुछ चीन में देखने को मिला जहां एक युवक ने बाकायदा डांसर ग्रुप हायर कर अपनी गलफ्रेंड को प्रपोजल दिया। लेकिन अंगूठी में हीरा छोटा होने के कारण उसने प्रपोजल ठुकरा दिया। यह मामला साउथ-वेस्ट चीन के चेंग्दू सिटी का है।

चीन की न्यूज साइट पीपुल्स डेली के अनुसार, युवक ने बाकायदा डांसर ग्रुप हायर किया था। डांसर्स ने चेंग्दू शहर के किसी चौराहे पर परफॉर्मेंस दिया। यह देख गलफ्रेंड की आंखों से खुशी के आंसू निकल आए, लेकिन जैसे ही युवक ने अंगूठी निकाली, लड़की उसका प्रपोजल ठुकराते हुए बिना कुछ बोले वहां से चली गई। रिपोर्ट के मुताबिक, अंगूठी में जड़ा हीरा काफी छोटा था और लड़की एक कैरेट का डायमंड चाहती थी। सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम की फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं।

लिली- अब मैं बताती हूं कि दिसंबर महीने की शुरुवात से अंधेरे में डूबा है यह शहर, नहीं निकला सूरज

दोस्तों, आपने ऐसी कई भविष्यवाणियां सुनी होंगी कि 15 दिनों के लिए धरती अंधेरे में डूब जाएगी लेकिन आजतक ऐसी कोई भी भविष्यवाणी सच साबित नहीं हुई परंतु 2 दिसंबर से दुनिया का यह शहर अंधेरे में डूबा हुआ है । इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है और न ही किसी भविष्यवाणी के प्रभाव से ऐसा कुछ हो रहा है बल्कि दुनिया के कई ऐसे शहर हैं जो इस स्थिति का सामना हर साल करते हैं । दिसंबर महीने की शुरुवात होते ही इस शहर के लोगों ने सुबह होते नहीं देखी और 40 दिनों तक यहां सूरज निकलने की कोई संभावना तक नहीं है । यह शहर है रूस का मुरमैन्स्क शहर ।

उत्तर-पश्चिम इलाके में कोला बे पर बसा मुरमैन्स्क शहर पिछले 15 दिनों से अंधेरे में डूबा है जो रूस के उन 30 शहरों में से एक है, जो आर्कटिक सर्कल पर मौजूद है । आर्कटिक सर्कल पर मौजूद होने के कारण यहां साल के कुछ दिनों में सूरज पूरे दिन नजर आता है और कुछ दिनों में कभी सूरज दिखाई ही नहीं देता । इन दिनों को पोलर डे और पोलर नाइट के नाम से जाना जाता है। पोलर डे की स्थिति हर साल मई से जुलाई महीने के दौरान देखने को मिलती है ।

हर साल मई से जुलाई के बीच यहां पोलर डे रहता है । यहां सूरज नहीं डूबता और हर वक्त दिन रहता है। दूसरी तरफ दिसंबर से जनवरी तक यहां पोलर नाइट रहती है । बता दें साल में एक बार आर्कटिक सर्कल के उत्तर में सूरज लगातार 24 घंटे तक क्षितिज के ऊपर (नहीं डूबता )और एक बार नीचे (रात का नजारा) रहता है ।

अखिल- दोस्तों, आपको बताता हूं कि 'मंगल की धरती' पर आलू उगाएंगे वैज्ञानिक, चल रही है नासा और CIP की तैयारी।

1 2 3 4 5 6
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040