दक्षिण-पश्चिमी भारत का केरल प्रदेश गर्म और आर्द्र है, इसलिये यहां का मौसम बहुत अच्छा है। यहां विभिन्न पर संस्कृतियां एक साथ मौजूद हैं। कोचीन या कोच्ची शहर में चर्च और मस्जिद पास पास बनी हुई है। यहां पर विभिन्न सभ्यताओं के चौराहे का द्वार दिखाया गया है।