Wednesday   may 7th   2025  
Web  hindi.cri.cn
क्वी यांग शहर में दुर्लभ किस्मों वाले फूल
2015-12-14 14:34:22 cri

क्वेयांग शहर दक्षिण-पश्चिमी चीन के क्वेचाओ प्रांत की राजधानी है। चीन की सबसे बड़ी नदी छांगच्यांग व तीसरी बड़ी नदी चूच्यांग के विभाजन स्थल पर स्थित इस शहर की भूस्थिति काफी जटिल है। यहां ऊबड़-खाबड़ ढलान, छोटे-बड़े बेसिन और घाटियां हर जगह देखने को मिलेंगी। इसकी इस विशेष भौगोलिक स्थिति में विशाल वृक्षों ने चार चांद ही लगाये हैं।

क्वेयांग शहर का जंगल पार्क चीन का प्रथम शहरी जंगल पार्क माना जाता है। वह क्वेयांग के दक्षिणी भाग में दो किलोमीटर दूर स्थित है। इस शहरी जंगल पार्क का क्षेत्रफल 530 हैक्टर से अधिक है और यह कोई दस किलोमीटर लम्बी पर्वतमाला से सटा हुआ है। इस समय यह चीन का सब से बड़ा शहरी जंगली पार्क भी माना जाता है।

इस जंगली पार्क में कदम रखने पर लगता है मानो हम एक अनोखे जंगली शाही राज्य में प्रवेश कर गये हों। यहां हजारों किस्मों की दुर्लभ वनस्पति ऊंचे पर्वतों या ऊबड़-खाबड़ ढलानों पर उगी नजर आती है। यदि आप पैदल चलें तो घने छायादार पेड़ों के बीच झरनों की कल-कल और पक्षियों की चहचहाट की मधुर ध्वनि सुनकर मन खुश हो उठता है। कभी-कभार जंगली खरगोश और सुअर जैसे जानवर भी दौड़ते दिखते हैं।

वास्तव में यह जंगली पार्क पहले क्वेयांग शहर की वन विज्ञान अकादमी का प्रयोगात्मक बागान था। चीन के स्वर्गीय प्रधानमंत्री चाओ एन लाई ने 1960 में क्वेयांग शहर के दौरे के समय इस प्रयोगात्मक बागान में पायी जाने वाली इतनी दुर्लभ वनस्पति और इसके अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य को देखा, तो इस जंगली बागान को जंगली पार्क का रूप देने का प्रस्ताव पेश किया। तब से आज तक के कई दशकों तक इस बागान में कार्यरत सभी कर्मचारी इसके संरक्षकों व निर्माताओं के रूप में इस जंगली पार्क को मूर्त रूप देने की अथक कोशिश करते रहे। उन के कठोर परिश्रम से ही आज इस जंगली पार्क में इतना निखार आ सका और यह देशी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन पाया।

हर वर्ष में वसंत के आगमन पर दक्षिण पश्चिम चीन के क्वी चओ प्रांत की राजधानी क्वी यांग शहर में फूलों की खुशबू चारों ओर फैल जाती है । इस शहर के पार्कों , बाग-बगीचों और छोटी-बड़ी सड़कों पर नाना प्रकार के फूल खिले हुए नजर आते हैं और फूलों की महक लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है ।

जैसा कि आप जानते हैं कि क्वी यांग शहर दक्षिण पश्चिम चीन में क्वी चओ प्रांत की राजधानी है । साल भर यहां का मौसम बड़ा सुहावना रहता है ,सर्दियों में न ज्यादा सर्दी होती है और गर्मियों में न ही ज्यादा गर्मी। ऐसे सदाबहार मौसम से फूल उगाये जाने की अनुकूल स्थिति तैयार हो गयी है । इसलिये क्वी यांग शहर में विविधतापूर्ण किस्मों वाले फूल पाये जाते हैं । क्वी यांग शहर के निवासियों को विशेष तौर पर ओर्चिद फूल से इतना लगाव हो गया है कि उन्हों ने ओर्चिद फूल को अपने शहर के फूल का दर्जा दे दिया है । हर वर्ष जब ओर्चिद फूल खिलने का मौसम आता है , तो क्वी यांग शहर की सभी सड़कों और गलियों में निवासियों द्वारा खिले हुए ओर्चिद फूल खरीदने का रौनकदार दृश्य दिखाई देता है । सुश्री वांग फिंग पिछले कई सालों से एक ताजा फूलों की दुकान चलाती है । उन्हों ने हमें बताया कि क्वीयांग शहर में ओर्चिद फूल उगाये जाने की ऐतिहासिक परम्परा बनी हुई है , और तो और यहां के स्थानीय निवासी ऐसी किस्म वाले फूल उगाने और सौदा करने में होड़ सी लगाते हैं । उन का कहना है

हमारी दुकान में तितली फूल बेचा जाता है , ऐसी किस्म वाला फूल ज्यादा महंगा तो नहीं है , फिर भी एक गमले का दाम तीन चार सौ य्वान यानी डेढ़ से दो हजार रूपये है । क्वीयांग शहर के स्थानीय निवासी ओर्चिद फूल बहुत पसंद करते हैं , हर रोज हमारी दुकान में ऐसी किस्म वाले फूल खरीदने वालों की भीड़ लगी रहती है ।

सुश्री वांग फिंग की दुकान में जो ग्राहक आते हैं , वे अधिकतर फूल उगाने के शौकीन हैं , इसलिये वे आम तौर पर साधारण किस्मों वाले फूल खरीदते हैं और अपने घर को सजाने में मजा लेते हैं । पर व्यवसायिक फूल प्रेमी तो उन से अलग हैं , वे दुर्लभ किस्मों वाले फूलों को ज्यादा महत्व देते हैं । उदाहरण के लिये सछ्वान प्रांत के रहने वाले लो वन त्येन उन में से एक हैं । वे विशेष तौर पर बगल में स्थित सछ्वान प्रांत से क्वीयांग शहर में दुर्लभ कीमती फूल खरीदने के लिये आते हैं । उन्हें एक व्यवसायिक फूल प्रेमी की हैसियत से केवल जंगली ओर्चिद फूलों से ज्यादा लगाव है , जोकि क्वी यांग शहर में उपलब्ध है । अतः वे इसे खरीदने विशेष तौर पर क्वी यांग शहर आते हैं । उन्हों ने हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में कहा

समूचे चीन में क्वी यांग शहर एक ऐसा शहर है कि जहां बेशकीमती जंगली फूलों की भरमार है । मेरा विचार है कि वर्तमान में जंगली फूलों का ढंग से संरक्षण करना बेहद जरूरी है । स्वच्छ व सुंदर पर्यावरण बनाये रखने और शहर वासियों की गुणवत्ता उन्नत करने के लिये यह बड़ा फायदेमंद है ।

श्री लो जैसे फूल प्रेमी चीन के वार्षिक फूल मेले में अवश्य ही जाते हैं । चालू वर्ष का वार्षिक फूल मेला ठीक ही क्वी यांग शहर में आयोजित होता है ।

मौजूदा क्वी यांग फूल मेला क्वी यांग शहर के केंद्र में स्थित जातीय सांस्कृतिक भवन में लगा हुआ है। कुल चार हजार से अधिक गमले फूल प्रतिस्पर्द्धा में लगे हुए हैं । जो कोई गमला फूल प्रतिस्पर्द्धा में विजेता बनेगा , उस का दाम भी एकदम बढ़ जायेगा । साथ ही वह देशी-विदेशी फूल प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र भी बन जायेगा और फिर उसे खरीदने की होड़ शुरू होगी । इस बार एक जापानी पर्यटक ने बीस हजार य्वान यानी एक लाख रूपये में पुरस्कृत गमला फूल खरीदा था ।

मौजूदा मेले में और एक पुरस्कृत गमला फूल बेहद ध्यानाकर्षक है । सपना कुमारी नामक यह अर्चिद गमला फूल बहुत चर्चित है। इस फूल का हल्का लाल रंग भी अपने प्यारे नाम जितना सुंदर व मनमोहक है । दक्षिण चीन के क्वांगतुंग प्रांत से आये श्री हू खह छिंग इस गमले के फूल के प्रशंसक हैं।उन्हों ने हमें बताया कि अब चीन के सभी अर्चिद फूल प्रेमी हर वर्ष विशेष तौर पर इसी प्रकार के फूल देखने के लिये मित्रों से मिलने जाते हैं। उन का विचार है कि क्वी यांग शहर अर्चिद फूल के सौदे को एक नवोदित व्यवसाय का रूप दे सकता है । उन का कहना है

क्वी यांग शहर का मनोहर प्राकृतिक दृश्य और स्वच्छ वातावरण अर्चिद फूल व्यवसाय के विकास के लिये बेहद अनुकूल है ।

इस साल के क्वी यांग फूल मेले में रंगीन चीन नामक अर्चिद फूल ने भी दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ रखी है । खिले हुए फूल की उस की पंखड़ियों का रंग लाल,पीला,हरा और सफेद है,एक ही फूल में अनेक अलग-अलग रंगों वाली पंखड़ियों को देखकर सचमुच ही दर्शक दांतों तले ऊंगली दबाये बिना नहीं रह सकते । यह गमला फूल प्रतियोगिता के लिये विशेष तौर पर सछ्वान प्रांत से मंगाया गया है। इतनी दुर्लभ किस्म वाले अर्चिद फूल देखकर दर्शक बहुत खुश हैं । ह्वांग फू लिंग नामक एक वृद्ध महिला ने इस गमले फूल की प्रशंसा में कहा कि यह हमारे लिये सचमुच मूल्यवान फूल का आनन्द उठाने का एक सुनहरा मौका ही है । उन्हों ने कहा

लोग इतना दुर्लभ सुंदर फूल देखकर बहुत प्रसन्न हैं,विशेषकर हम जैसे बुजुर्ग लोग आम दिनों में ज्यादा रमणीय पर्यटन क्षेत्रों का भ्रमण करने में असमर्थ हैं ,और साधारण पार्कों में इतने बढिया फूल देखने को नहीं मिलते हैं । आज यहां पर इतना दुर्लभ बेशकीमती फूल देखकर मेरा मन अत्यंत खुश है ।

क्योंकि वार्षिक अर्चिद फूल मेला हर साल में क्वी यांग शहर में आयोजित नहीं होता है। इसलिये इस साल का वार्षिक अर्चिद फूल मेला बड़ी तादाद में देशी विदेशी दर्शकों और पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहा है,ताकि वे वार्षिक फूल मेले में भाग लेने के साथ-साथ क्वी यांग शहर में अलग-अलग किस्मों वाले बेशुमार फूलों का लुत्फ भी ले सकें ।

यह सच है,क्वी यांग शहर में न सिर्फ वार्षिक फूल मेले में बड़ी संख्या में दुर्लभ किस्मों वाले फूल देखने को मिलते हैं,बल्कि इस शहर के बहुत से प्रसिद्ध बाग-बगीचों में भी विविध किस्मों वाले फूल उगे हुए हैं।मसलन क्वी यांग शहर के चिन यांग लान य्वान , चाऊ मो लान य्वान और युन य्वान लान य्वान जैसे प्रसिद्ध बाग-बगीचों में नाना प्रकार के फूल पाये जाते हैं।वसंत के सुहावने मौसम में जब रंगबिरंगे फूल खिल जाते हैं,तो स्थानीय लोग सपरिवार मन बहलाने के लिये बगीचों में जाते हैं।विशेषकर अवकाश के समय या छुट्टियों के दिन लोगों की भीड़ और ज्यादा लगी रहती है। ऐसे वक्त पर छोटे बाल बच्चे और ज्यादा प्रसन्न होकर घास के खुले मैदानों पर लापरवाही से खेलते हुए दिखाई देते हैं।जबकि बड़े लोग खिले हुए सुंदर फूलों को आंख भरकर देखने में मस्त नजर आते हैं।क्वीयांग शहर के ये प्रसिद्ध फूल बाग-बगीचे रंगबिरंगे फूलों का आंनन्द उठाने के साथ-साथ मन बहलाने का आरामदेह स्थल भी बन गये हैं ।

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040