अखिल- दोस्तों, यह थी भगवान श्री कृष्ण की महत्वपूर्ण सीख, हमें यकीन है कि आप इस पर जरूर विचार करेंगे।
लिली- चलिए, अभी हम आपको ले चलते हैं हंसी-खुशी की दुनिया में जहां सुनाए जाएंगे चटपटे और मजेदार जोक्स, पर उससे पहले सुनते हैं यह मजेदार हास्य कविता। इस हास्य कविता के कवि हैं भारत के मशहुर हास्य कवि अरूण जेमनी जी। आइए... सुनते हैं
अखिल- चलिए दोस्तों, अब शुरू करते हैं चटपटे और मजेदार जोक्स की फूलझड़ियां
1. बीवी- सुबह ऑफिस के लिए जब निकलो तो भगवान के आगे हाथ जोड़ कर निकला करो सब काम अच्छे होते हैं।
पति- मैं नहीं मानता...
बीवी- क्यों?
पति- शादी वाले दिन भी हाथ जोड़ कर ही घर से निकला था।
2. दुकानदार (ग्राहक से): अरे आप फिर वापस आ गए?
ग्राहक (गुस्से में): हां, मैंने अभी यहां से बटर का एक पैकेट खरीदा था उस पर जो फ्री गिफ्ट था वो मुझे मिला नहीं।
दुकानदार (ग्राहक से): लेकिन बटर पर तो कोई फ्री गिफ्ट नहीं है।
ग्राहक: मुझे मूर्ख मत बनाओ उस पैकेट पर साफ-साफ लिखा है- कोलेस्ट्रॉल फ्री।
3. टीचर: पप्पू तुम हर रोज लेट क्यों हो जाते हो?
पप्पू: जी वो एक बोर्ड के कारण।
टीचर: कैसा बोर्ड?
पप्पू: रास्ते में एक बोर्ड है जिस पर लिखा है, आगे स्कूल है, कृपया धीरे चलें।
4. कंजूस पप्पू एक डॉक्टर से बोला:
डॉक्टर साहब आप घर चलने की कितनी फीस लेते हैं?
डॉक्टर: तीन सौ रुपए
पप्पू: ठीक है...चलो डॉक्टर साहब
डॉक्टर ने अपनी गाड़ी निकाली
पप्पू के साथ उसके घर आ गया।
डॉक्टर बोला: मरीज कहां है?
पप्पू: मरीज कोई नहीं है साहब...टैक्सी वाला 500
रुपए मांग रहा था और आप 300 में ले आए!
अखिल- दोस्तों, अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और लिली जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|