लिली- चलिए, अभी हम आपको ले चलते हैं हंसी-खुशी की दुनिया में जहां सुनाए जाएंगे चटपटे और मजेदार जोक्स, पर उससे पहले सुनते हैं यह मजेदार हास्य कविता।
अखिल- चलिए दोस्तों, अब शुरू करते हैं चटपटे और मजेदार जोक्स की फूलझड़ियां
1. एक आदमी नाई के पास बाल कटवाने गया। नाई से बोला- भैया बाल छोटे कर दो।
नाई बोला- कितने छोटे कर दूं साहब?
आदमी बोला - इतने कर दो कि बीवी के हाथों में ना आ सके।
2. एक आदमी हकीम के पास गया और हकिम से बोला- मुझे अजीब सी बीमारी हुई है मेरी बीवी जब बोलती है तो मुझे सुनाई नहीं देता।
हकीम बोला- माशाल्लाह ये बीमारी नहीं ये तुम पर खुदा की रहमत हुई है।
3. साधू एक लड़के से बोला: बच्चा... तुझे स्वर्ग मिलेगा, लाओ कुछ दक्षिणा लाओ।
लड़का बोला: दक्षिणा में आपको दिल्ली दी, आज से दिल्ली आपकी हुई।
साधू ने कहा: दिल्ली क्या तुम्हारी है?
लड़का बोला: तो स्वर्ग क्या आपके पिताजी का है जो आप वहां के प्लॉट बेच रहे हो? (हंसी की आवाज)
4. पति- जब में तुम पर चिल्लाता हूं तब तुम अपना गुस्सा किस पर निकालती हो?
पत्नी- टॉयलेट साफ करके
पति- हाहाहाहा, बेवकूफ औरत वो कैसे?
पत्नी- टॉयलेट आपके टूथब्रश से साफ करती हूं।
अखिल- दोस्तों, अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और लिली को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|