Wednesday   may 7th   2025  
Web  hindi.cri.cn
तिब्बती गीतकार आंगवांग वनचांग
2015-10-04 20:06:49 cri

《तुम से मिले मेरा प्यार》नामक गीत के बोल कुछ इस प्रकार है:

ऊंचे पहाड़ों की तलहटी पर प्रेम गीत है

नदी का बहता पानी

नदी में तैरता है मेरा मन

नीले आसमान में तुम्हारी याद है

लम्बे मार्ग जैसी

यात्रा के बैग में रखा जाता है मेरा सपना

हमेशा इन्तजार करती हूँ मैं तुम्हारा

इस जीवन के लिये मैंने चुना तुम्हें

तुमसे मिले मेरा प्यार

तुम्हारे साथ है मेरा गीत

प्रियतम, प्रियतम, प्रियतम

तुम से प्यार है

मानो पहाड़ों में खिलते हैं

बर्फ़ीले कमल के फूलों जैसे

मानो पहाड़ों में खिलते हैं

बर्फ़ीले कमल के फूलों जैसे

इस गीत के गीतकार आंगवांग वनचांग हैं। आज के इस कार्यक्रम में हम आपको बताएंगे उनके बारे में।

पश्चिमी चीन के छिंगहाई प्रांत में यूशू तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर"नाचगान का जन्मस्थान"नाम से मशहूर है। यहां तिब्बती जाति के लोग नाचने व गाने में निपुण हैं। गीतकार आंगवांग वनचांग का जन्म यूशू प्रिफेक्चर में सुन्दर पाथांग घास के मैदान में हुआ। उनकी माता जी एक शिक्षक हैं। इस तरह बचपन से ही उन्हें बेहतर शिक्षा मिली और उनका चीनी भाषा का स्तर अच्छा है।

आंगवांग वनचांग को साहित्यिक रचना करना पसंद है। वर्ष 1986 में विश्वविद्यालय से स्नातक होने के बाद उनकी《सूर्यास्त में गाया जा रहा है सूर्योदय का गीत》नामक पहली कविता-पुस्तक प्रकाशित हुई। कविता लेखन के साथ-साथ आंगवांग वनचांग को गीत के बोल लिखना भी पसंद है। वे कभी-कभी यूशू प्रिफेक्चर के नृत्य-गान मंडली के लिए नाटक लिखते हैं। संयोग की बात है कि उन्होंने यूशू प्रिफेक्चर में पहला पॉप गीत रचा। इसकी चर्चा में उन्होंने कहा"यूशू की संस्कृति देश में सुधार और खुलेपन के चलते आगे बढ़ रही है। नृत्य-गान मंडली में प्रिफेक्चर के बाहर से आए विशेषज्ञ भी भाग लेते हैं। एक बार, नृत्य-गान मंडली में पॉप गायिका ऊंची आवाज़ में नहीं गा सकी। मैंने उसके अनुरोध पर विशेष तौर पर एक गीत लिखा। उस समय देश भर में कॉलेज गीत सबसे लोकप्रिय थे। मैंने उस गायिका के लिए एक कॉलेज गीत भी लिखा। गीत के बोल हैं'चरागाह रास्ते पर वापस लौट रहा हूँ मैं, सफेद भेड़ों के झुंड है मेरे साथ। हिलता है मेरे तंबू की ओर धुआं, मुझे वापस लौटाने का आहवान जैसा।'यह गीत उस समय यूशू में बहुत लोकप्रिय था। शायद यह यूशू में पहला पॉप गीत है।"

1 2
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040