Web  hindi.cri.cn
    आपका पत्र मिला 2015-07-29
    2015-08-03 10:33:02 cri

    अनिल:आपका पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल पांडे का नमस्कार।

    मीनू:सभी श्रोताओं को मीनू का भी प्यार भरा नमस्कार।

    अनिलः आज के कार्यक्रम में हम श्रोताओं के ई-मेल और पत्र पढ़ेंगे। इसके बाद एक श्रोता के साथ हुई बातचीत के मुख्य अंश पेश किए जाएंगे।

    अनिल:चलिए श्रोताओं के पत्र पढ़ने का सिलसिला शुरू करते हैं। पहला पत्र हम पढ़ते हैं ओड़िशा से हमारे मोनिटर सुरेश अग्रवाल जी का। उन्होंने लिखा है....

    26 जुलाई को पूरे चौबीस घण्टे लम्बे इन्तज़ार के बाद प्रतिदिन की तरह जब आज भी शाम साढ़े छह बजे सीआरआई हिन्दी का ताज़ा प्रसारण सुना, तो बाछें खिल उठीं और मैंने अपने तमाम मित्र-परिजनों के साथ मिलकर शॉर्टवेव 9450 किलोहर्ट्ज़ की आवृत्ति पर कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ़ उठाया। अब मैं आज के प्रसारण पर हम सभी की मिलीजुली प्रतिक्रिया के साथ आपके समक्ष उपस्थित हूँ। बहरहाल, देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों का ज़ायज़ा लेने बाद हमने साप्ताहिक साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" भी गौर से सुना और अखिलजी के गले के भारीपन को बखूबी महसूस किया। शुरुआत में चीनी गीत सुनवाने के बाद दूरदर्शन पर प्रसारित चन्द्रकान्ता, शान्ति एक औरत की कहानी, भारत एक खोज़, चित्रहार, बुनियाद, हम लोग, रामायण तथा महाभारत जैसे कालजेयी धारावाहिकों का ज़िक्र कर आपने हमारा दिल जीत लिया। वैसे आप द्वारा उल्लेखित दस सर्वाधिक लोकप्रिय धारावाहिकों में तीसरे क्रम पर जिस सीरियल का ज़िक्र किया गया, उच्चारण सम्बन्धी कठिनाई के कारण उसका नाम नोट नहीं किया जा सका, जिसका मुझे खेद है। कार्यक्रम में चीन के श्यानसी प्रान्त में थ्री-डी प्रिन्टर के ज़रिये एक कम्पनी द्वारा किया गया दो मंज़िला इमारत का निर्माण चौंकाने वाला लगा। अफ़्रीकी देश नाइजर की एक जनजाति में महिलाओं को पूरी छूट और लड़कों को पर्दे में रहने की विवशता वाली जानकारी भी कम रोचक नहीं थी। ऑस्ट्रेलिया की आठ वर्षीय होनहार बच्ची जॉली द्वारा यूट्यूब पर अस्सी लाख की कमाई का समाचार भी अचम्भित कर गया। वैसे इसे बच्ची को भगवान की देन ही कहा जा सकता है। विदेश जाने की हसरत रखने वालों द्वारा पंजाब के दोआबा स्थित सन्तबाबा निहालसिंह गुरूद्वारे में जहाज़ चढ़ाये जाने की जानकारी तो खैर, आस्था की बात है। ओड़िशा के विश्वप्रसिध्द जगन्नाथ पुरी मन्दिर के आश्चर्य पर दी गई जानकारी के लिये धन्यवाद, परन्तु मन्दिर में बनाये जाने वाले छप्पन भोग के लिये एक के ऊपर एक छप्पन हाँडियों में भोजन पकाने वाली जानकारी की पुष्टि करना आवश्यक है। प्रेरक कहानी-शेरा का घमण्ड तथा महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण की सीख वाला ऑडियो वास्तव में, काफी सीखपूर्ण लगा। आज के सभी जोक्स सामान्य स्तर के रहे । बहरहाल, एक अच्छी प्रस्तुति के लिये धन्यवाद।

    मीनू:आगे सुरेश जी लिखते हैं.....श्रृंखला "पश्चिम की तीर्थयात्रा" की कड़ी में आज सत्यपुरुष च्यान पोतवार कुरकुरिया पहुँच गये, जब तीन साल दानव के पास रह कर लौटने के बाद महारानी स्वर्ण प्रासाद के सतित्व को लेकर प्रश्न उठाया जा रहा था। पोतवार ने सतित्व की रक्षा हेतु रानी को पहनने हेतु दिये नारियल के रेशे वाले ज़हरीले चोगे की जानकारी देकर सभी का संशय दूर कर दिया और वहां से चले गये। वानर ने भी राज़ा को वह पत्र दिखलाया, जो कि उसने नन्हें दैत्य गमनागमन को मार कर हासिल किया था। राज़ा द्वारा सानचांग और उसके शिष्यों के सम्मान में भोज आयोजित किया और शाही क़ाफ़िले के साथ उन्हें विदाई दी। कहानी में आगे क्या होता है, देखना है। धन्यवाद।

    अनिल:सुरेश अग्रवाल जी, रोजाना हमें पत्र भजने और अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। चलिए, अगला पत्र मेरे पास आया है पश्चिम बंगाल से देवशंकर चक्रवर्त्ती का। उन्होंने लिखा है.....

    सादर नमस्कार।आशा है कि आप सकुशल होंगे। मैं आपके रेडियो कार्यक्रम प्रतिदिन इंटरनेट पर सुनता हूं। आपके सभी कार्यक्रम मुझे अच्छे लगते हैं। मैं दिन में दो बार आपकी वेबसाइट खोलकर समाचार पढ़ता हूं और चीन के बारे में अन्य जानकारियां प्राप्त करता हूं। आपकी वेबसाइट एक किताब जैसी प्रतीत हो रही है और दिन-ब-दिन वह और रोचक होती जा रही है। साईट को बेहतर बनाने की आपकी कोशिशों के लिए धन्यवाद।

    पिछले 6 जुलाई,सोमवार को साप्ताहिक "चीन का भ्रमण" प्रोग्राम में रूपा जी द्वारा पेश किये गए च्यांगशी प्रांत में स्थित लूशान पर्वत के सुंदर वर्णन ने मेरे मन को छू लिया। मेरे विचार में च्यांगशी प्रांत की पो यांग झील,चिंगकांगशान पर्वत,लूशान पर्वत,लूशान वनस्पति बागान,सान छिंग पर्वत विशेषताओं से भरपूर है। मैं आशा करता हूं कि मुझे एक दिन च्यांगशी प्रांत का दौरा करने का मौका मिलेगा ।

    7 जुलाई, मंगलवार को अनिल जी और वेइ तुंग जी द्वारा पेश साप्ताहिक "टी टाइम" प्रोग्राम में रोचक जानकारी सुनने का मौका मिला। प्रोग्राम में अमेरिका में रहने वाले दंपति जीनेट और उनके पति अलेक्‍जेंडर की प्रेम कहानी सुनी कि दोनों ने एक साथ दम तोड़ा। जबकि आस्ट्रेलिया में महज 8 महीने की खूबसूरत नीली आखों वाली एक बच्‍ची के फेसबुक में 1 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स होना भी आश्चर्य से कम नहीं था। 9 जुलाई,बृहस्पतिवार को साप्ताहिक "आज का लाइफस्टाइल" प्रोग्राम में श्याओ थांग जी ने चीन में 2022 शीतकालीन ओलंपिक खेलों के आवेदन को लेकर जो खास रिपोर्ट पेश की वह मुझे काफी सूचनाप्रद लगी । आपकी रिपोर्ट के माध्यम से हम सभी को पता चला कि चीन ने राजधानी पेइचिंग और हबे प्रांत के चांगजियाकोउ शहर में वर्ष 2022 शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने का आवेदन किया है। मैं आशा करता हूं कि आगामी 31 जुलाई को कुआलालुम्पुर में पेइचिंग और चांगजियाकोउ शहर को इस ओलंपिक गेम्स के मेज़बान शहर के रूप में चुना जायेगा । फिर आपने बताया कि कैसे एल्युमीनियम के बर्तन हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं।

    मीनू:आगे देवशंकर चक्रवर्त्ती जी ने लिखा है....10 जुलाई, शुक्रवार को साप्ताहिक "चीन का तिब्बत" प्रोग्राम में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा की सड़कों पर नागरिकों की सुविधा के लिए 110 लिखी हुई पुलिस सेवा स्टेशन से सम्बंधित विस्तृत जानकारी मिली,जिसके लिए मैं आपको तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं । दक्षिण एशिया प्रोग्राम में पंकज श्रीवास्तव जी द्वारा पेश खोजी पत्रकार अक्षय सिंह की मौत पर सीआरआई की विशेष श्रद्धांजलि मर्मस्पर्शी लगी।

    11 जुलाई शनिवार को साप्ताहिक "आपकी फरमाईश,आपकी पसंद" प्रोग्राम में पश्चिमी कोलंबिया के जंगलों में विमान हादसे के 5 दिन बाद भी मां-बेटे के जिंदा मिलने की खबर सचमुच एक आश्चर्यजनक घटना है। 12 जुलाई रविवार को "सन्डे की मस्ती" प्रोग्राम में सुना कि भारत के हिमाचल प्रदेश के किन्नौर क्षेत्र में परिवार के सभी भाई केवल एक स्त्री से शादी करते है। आधुनिक भारत में अभी भी पांडव और द्रौपदी रीति से विवाह किया जाना सच में आश्चर्य की बात है। पेइचिंग में आयोजित आकाश को एकटक ताकने वाली "स्पेसआउट" नामक अनोखी प्रतियोगिता के बारे में जानकर काफी हैरत हुई।

    अंत में मैं एक सुझाव देना चाहता हूं। आप अपनी साईट पर एक विशेष कार्नर शुरू करें जिसमें चीन के यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाए।

    अनिल:(देवशंकर चक्रवर्त्ती को धन्यवाद), चलिए, आगे पेश है पश्चिम बंगाल से विधान चंद्र सान्याल जी का पत्र। उन्होंने लिखा है.....

    गत् 17 July को दक्षिण एशिया फोकस कार्यक्रम के तहत भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मध्य एशिया और रूस यात्रा पर उमेश चर्तुवेदी जी के साथ पंकज जी की बातचीत बहुत अच्छी लगी । सुन्दर प्रस्तुति के लिए पंकज जी और सी आर आई हिन्दी परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद।

    भारत -चीन आदान प्रदान के क्षेत्र मेँ प्रसिद्ध विद्वान और भारत सरकार द्वारा पद्म भूषम पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर थान चॉग को बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने भारत -चीन के समान भाग्य वाले समुदाय का निर्माण शीर्षक संगोष्ठी आयोजित की। भारत -चीन मैत्री को आगे बढ़ाने के लिए उनका योगदान सभी भारतीय याद करेंगे। हमें आशा है कि उनके सपने जरूर सच होंगे। धन्यबाद ।

    ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर समझौता ईरान समेत सभी देशों के हित में है। खासकर चीन और भारत के लिए काफी फायदेमंद होगा। प्रतिबंध हटने का सीधा मतलब यह है कि भारत बिना किसी रोकटोक के ईरान से कच्चा तेल खरीद सकता है। धन्यवाद ।

    चीन ईरान परमाणु मुद्दे की हल के लिये विशेष भूमिका निभाएगा जानकर बहुत अच्छा लगा । चीन ईरान के साथ घनिष्ठ संपर्क रखते हुए हैवी वॉटर रिएक्टर पुनर्निर्माण में मदद करने की योजना का समर्थन करता हूं । आशा है कि इससे ईरान के विकास के साथ साथ चीन ईरान संपर्क भी आगे बढ़ेगा।

    मीनू:विधान चंद्र सान्याल जी, हमें पत्र भेजने और अपनी बात हम तक पहुंचाने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया। चलिए आगे बढ़ते हैं झारखंड से एसबी शर्मा जी का पत्र। उन्होंने लिखा है....सी आर आई के सभी भाई बहनों और श्रोताओं को हृदय से नमस्कार , प्रणाम शारीरिक अस्वस्थता के कारण बहुत दिनों से पत्र लिख नहीं पा रहा था। मेरे दाहिने हाथ में थोड़ी परेशानी आ गई थी I मित्रों और शुभकांक्षियो की सद्भावना और आशीर्वाद से लगभग स्वस्थ हो चुका हूँI उम्मीद है कि मैं नियमित रूप से पुनः आपसे संपर्क करने में सक्षम हो पाउँगा वैसे तो हमेशा की भाति मैं रोज नियमित रूप से सी आर आई सुन रहा था पर दाहिने हाथ में परेशानी के वजह से पत्र नहीं लिख पा रहा थाI मैं सुरेश अग्रवाल जी सहित उन सभी श्रोता भाइयों का धन्यवाद करना चाहता हूँ जो इन विपरीत हालत में भी मेरी खोज खबर लेते रहे हैं I

    सी आर आई हमेशा की तरह अच्छा कर रहा है। नए पुराने श्रोताओं का सामंजस्य बना हुआ है यह जान और सुनकर बड़ी ख़ुशी होती है I आपने इस बुधवार चीनी ब्रांड के बारे में की गई प्रश्नावली प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया, सभी विजेताओं को मेरी ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाये I श्रोताओं के पत्रों के बाद आपने चीनी ओलम्पिक पर जानकारी दी जो बहुत पसंद आयी। शायद अगले शीतकालीन ओलम्पिक भी चीन में हों और चीन की शानदार होस्टिंग हमें अपनी आखों से देखने को मिले धन्यवाद।

    अनिल:एसबी शर्मा जी, यह खबर सुनकर हमें दुख हुआ कि दाहिने हाथ में परेशानी की वजह से आप पत्र नहीं लिख पा रहे थे। आशा है कि आपका हाथ जल्द ठीक हो जाएगा। ऐसी स्थिति में हमें फिर भी पत्र भेजने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। चलिए अभी आपको सुनाया जा रहा है पश्चिम बंगाल से हमारे मॉनिटर रविशंकर बसु जी का पत्र। उन्होंने लिखा है.....

    सादर नमस्कार। हर दिन की तरह 20 जुलाई ,2015 सोमवार को रात साढ़े नौ से साढ़े दस बजे तक आपका रेडियो प्रोग्राम सुना।

    मैं आपके "चीन का भ्रमण" कार्यक्रम को काफ़ी पसंद करता हूं। हर सोमवार को मैं सब कुछ छोड़ कर आपके कार्यक्रम सुनता हूं। 20 जुलाई,2015 सोमवार को अनिल आज़ाद पाण्डेय जी द्वारा पेश किये गए दुनिया भर के ताज़ा अंतर्राष्ट्रीय समाचार सुनने के बाद साप्ताहिक "चीन का भ्रमण" प्रोग्राम का ताज़ा अंक सुना। आज "चीन का भ्रमण" प्रोग्राम में मैडम रूपा जी ने सबसे पहले पेइचिंग शहर के पास स्थित चीन के प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र पाई यांग त्येन झील समूह का दौरा करने ले गई। रिपोर्ट सुनकर पता चला कि पाई यांग त्येन झील समूह हबेई प्रांत की शिन आन काउंटी में स्थित है और वह पेइचिंग शहर से सिर्फ 160 किलोमीटर दूर है। पाई यांग त्येन झील समूह का क्षेत्रफल 366 वर्ग किलोमीटर विशाल है और उसमें कुल 140 से अधिक छोटी बड़ी झीले शामिल हैं ।रिपोर्ट के अनुसार झीलों में उगे सरकण्डों ने इस समूचे झील समूह को 3700 से अधिक छोटे छोटे जलीय क्षेत्रों के रूप में बांट दिया है , जिससे एक जलीय भूल भुलैयां का रूप दिया गया है। पानी में उगे सरकण्डे पाई यांग त्येन की धरोहर माने जाते हैं। सुना है कि हर वर्ष के अगस्त व सितम्बर में पाई यांग त्येन झील में सुनहरे विशाल पक्के सरकण्डे बड़े शानदार लगते हैं । सरकण्डे काफी लाभदायक भी हैं क्योंकि इनसे शराब और दवा भी बनाई जाती है ।

    मीनू:आगे बसु जी ने लिखा है.....

    दूसरे रिपोर्ट में मैडम रूपा जी ने हमें लोयांग ((Luoyang)) शहर की प्रसिद्ध लुंगमन गुफाओं के साथ परिचय कराया। लो यांग शहर मध्य चीन के हनान प्रांत में स्थित है और वह चीनी राष्ट्र की सभ्यता के उद्गगम स्थलों में से एक भी है। विशेषकर इस शहर की डेढ़ हजार पुरानी लुंगमन गुफाएं और दुर्लभ रंगीन लोयांग पियोनिया इस प्रांचीन ऐतिहासिक शहर की दो धरोहर मानी जाती हैं ।रिपोर्ट सुनकर पता चला कि हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी वर्ष 2003 में चीन यात्रा के दौरान लो यांग शहर की लुंगमन गुफाओं को देखने गये थे। सुना है कि लुंगमन गुफाएं दक्षिण लोयांग शहर से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं ।इस क्षेत्र का मौसम भी साल भर बड़ा सुहावना रहता है। लुंगमन यानी ड्रेगन-गेट के पूर्व व पश्चिम दोनों ओर स्थित एक किलोमीटर लम्बी खड़ी चट्टानों पर दो हजार तीन सौ से अधिक गुफाएं खोदी गयी हैं और इन गुफाओं में एक लाख से अधिक जीती जागती मूर्तियां तराशी गयी हैं ।इतिहास के तथ्य के मुताबिक यह भी पता चला कि लुंगमन में सुरक्षित 90 प्रतिशत से अधिक गुफाएं चीन के पेइ वेई राजवंश और थांग राजवंश कालों में खोदी गयी थी । अगर मुझे मौका मिले तो मैं ज़रूर गुफाओं को देखने जाऊंगा और इसके महत्व और खूबसूरती को महसूस करूंगा।

    लुंगमन गुफाओं के अलावा मेरा मन चीन के लोयांग शहर के पेओनी फूलों (Peony Flower ) के सौंदर्य में बिल्कुल खो गया है । सुना है कि वसंत में पेओनी फूल अपने मनोहर रंग से चीनी लोगों को मोह लेता है। लेकिन यह प्रोग्राम ध्यान से सुनने के बाद मेरा मन भी काल्पनिक तौर पर लोयांग शहर पहुंच गया है और वहां खिले हुए पेओनी फूलों का लुत्फ ले रहा है।सुना है कि लोयांग शहर के शाही शहर पार्क में साल 1983 से लोयांग पेओनी फूल उत्सव आयोजित हो रहा है ।यह उत्सव आज के दिन में लोयांग शहर का सबसे बड़ा लोकप्रिय उत्सव बन गया है ।

    अनिल:अंत में बसु जी ने लिखा है....

    आज "मैत्री की आवाज़" प्रोग्राम में अखिल पराशर जी के साथ आंध्रप्रदेश के पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव नीरभ कुमार प्रसाद के बातचीत मुझे काफी पसंद आयी । इससे पता चला कि चीनी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आंध्रप्रदेश ने लुभावने पर्यटन पैकेज की योजना बनायी है। पिछले अप्रैल में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू चीन दौरे के बाद चीनी निवेशकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना आंध्रप्रदेश भी विशाखापत्तनम समेत 974 किलोमीटर तट के साथ ही अमरावती जैसे बौद्ध केंद्रों के साथ वहां के पर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है। अमरावती का भी चीन के साथ पुराना जुड़ाव है। मुझे भी आशा है कि भारत सरकार द्वारा शुरू हो रही ई-वीजा योजना का लाभ उठाकर अधिक से अधिक चीनी पर्यटक भारत दौरे में आएंगे और हमारे देश की खूबसूरती का मज़ा उठायेंगे।

    मीनू:रविशंकर बसु जी, हम आपको बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहते हैं। चलिए, आगे आप सुनेंगे मैसेज, जो हमारी वेबसाइट पर आए थे। पहला मध्य प्रदेश से श्‍याम मेहर का। उन्होंने लिखा है.....नमस्‍कार, सीआरआई के प्रोग्राम हमें पसंद आते हैं। सीआरआई से ज्ञान विज्ञान एवं राजनैतिक,मनोरंजक गीत संगीत आनलाईन श्रोताओं की बात चीनी सीखें ये हमारे फेवरेट प्रोग्राम है। सीआरआई को रक्षा बंधन पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं।

    दूसरा है गुजरात से मकवाना विशाल धीरूभाई का। उन्होंने लिखा है....

    15 जुलाई आपका पत्र मिला प्रोग्राम में वर्ष 2022 शीतकालीन ओलंपिक खेलों के बारे में रिपोर्ट सुनी, जिससे चीन के बारे में जानकारी हासिल हुई। मॉनिटर रवि शंकर बसु का पत्र तारीफ के लायक है। आप लोगों को धन्यवाद।

    अनिल:पिछले हफ्ते हमारी वेबसाइट के मैसेज बॉक्स में उदित शंकर बसु ने लिखा है.... आपकी वेबसाइट पर अपना फोटो देखकर मेरा दिल गाता है कि ओ सी आर आई रे तेरे बिना भी क्या जीना, हर धड़कन में प्यास है तेरी, साँसों में तेरी खुशबू है इस धरती से उस अम्बर तक, मेरी नज़र में तू ही तू है...।

    उसके अलावा हमारे चुन्नीलाल कैवर्त ने भी लिखा है......

    सूचओ शहर और वहां स्थित श्वेनम्याओ मंदिर की ऐतहासिक जानकारी शिक्षाप्रद लगी l यहां के हाट बाज़ार भी पर्यटकों और ग्राहकों के लिए आकर्षण के केंद्र हैं l इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा है....वर्ष 2022 शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी के लिए पेईचिंग शहर हर दृष्टि से उपयुक्त हैl

    मीनू:अब सुनिए रवीन्द्र कात्यायन जी के साथ हुई बातचीत का दूसरा भाग।

    अनिल:दोस्तो, इसी के साथ आपका पत्र मिला प्रोग्राम यही संपन्न होता है। अगर आपके पास कोई सुझाव या टिप्पणी हो तो हमें जरूर भेजें, हमें आपके खतों का इंतजार रहेगा। इसी उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी दिन इसी वक्त आपसे फिर मुलाकात होगी। तब तक के लिए अनिल पांडे और मीनू को आज्ञा दीजिए, नमस्कार

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040