Web  hindi.cri.cn
    आपका पत्र मिला 2015-07-15
    2015-07-16 10:04:49 cri

    अनिल:आपका पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल पांडे का नमस्कार।

    मीनू:सभी श्रोताओं को मीनू का भी प्यार भरा नमस्कार।

    अनिलः आज के कार्यक्रम में हम श्रोताओं के ई-मेल और पत्र पढ़ेंगे। इसके बाद एक श्रोता के साथ हुई बातचीत के मुख्य अंश पेश किए जाएंगे।

    अनिल:चलिए श्रोताओं के पत्र पढ़ने का सिलसिला शुरू करते हैं। पहला पत्र हम सुनते हैं बिहार से SANJAY KUJUR जी का। उन्होंने लिखा है.....

    मैंने शंकर प्रसाद शंभू के आग्रह पर पहली बार सीआरआई का कार्यक्रम सुना, जो कि बेहद पसंद आया। इतने अच्छे रेडियो स्टेशन से परिचय कराने के लिए उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद। अब मैं अपने दोस्तों के साथ रेडियो सुनना शुरू कर चुका हूं और 15 सदस्यों का एक क्लब भी बनाने की सोच रहे हैं। मेरा घर शंकर प्रसाद शंभू के गांव से 15 किमी. दूर एक छोटे गांव में है। हम समाचार के अलावा संडे की मस्ती, टी-टाइम, आपका पत्र मिला, आपकी पसंद आदि प्रोग्राम के बारे में सुनते हैं। आज का लाइफ स्टाइल में हिंदी फिल्म का प्रोमो पसंद आता है। जबकि हेल्थ केयर में बारिश के रिमझिम फुहारों के साथ बरसात में होने वाली बीमारी से बचने के लिए उपायों के बारे में जानकारी देने के लिए धन्यवाद। खेल सेंगमेंट में भारतीय टीम का जिम्बावे दौरा और बॉलीवुड हंगामा में धर्मेंद की फिल्म की चर्चा बहुत अच्छी लगी। फिर से शुक्रिया।

    मीनू:SANJAY KUJUR जी, हमें पत्र भेजने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। चलिए आगे सुनते हैं उत्तर प्रदेश से राजेश कुमार मिश्र का पत्र। उन्होंने लिखा है.....

    सबसे पहले सीआरई के सभी उद्धोषकों को शानदार कार्यक्रम बनाने के लिए धन्यवाद और सादर नमस्ते। आपके केंद्र से प्रसारित सभी प्रोग्राम जैसे, टी-टाइम, आज का लाइफ स्टाइल, आपकी पसंद बहुत रुचिकर लगते हैं। 23 जून को अनिल पांडे द्वारा प्रस्तुत टी-टाइम प्रोग्राम में तमाम अनोखी जानकारी मिली। अच्छी प्रस्तुति के लिए बधाई। वहीं 28 जून को अखिल और लिली द्वारा प्रस्तुत संडे की मस्ती भी हमें पसंद आई।

    अनिल:राजेश कुमार मिश्र, हमें पत्र भेजने और अपनी बात हम तक पहुंचाने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आगे आपको सुनाते हैं ओड़िशा से हमारे मोनिटर सुरेश अग्रवाल जी का पत्र। उन्होंने लिखा है......

    दिनांक 12 जुलाई को सीआरआई हिन्दी का ताज़ा प्रसारण नियमानुसार प्रतिदिन की तरह आज भी शाम ठीक साढ़े छह बजे हम सभी मित्र-परिजनों ने एकसाथ मिलकर शॉर्टवेव 9450 किलोहर्ट्ज़ की आवृत्ति पर उत्साहपूर्वक सुना और कार्यक्रम का पूरा लुत्फ़ उठाने के बाद अब मैं उस पर हम सभी की त्वरित टिप्पणी के साथ आपके समक्ष उपस्थित हूँ । अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों का ज़ायज़ा लेने के बाद हमने अपने हरदिलअज़ीज़ साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" का भी पूरा लुत्फ़ उठाया। कार्यक्रम की शुरुआत पश्चिम की तीर्थयात्रा के अपराजेय वानर राज के गुणगान करते चीनी गाने के साथ किया जाना इसलिये अधिक रुचिकर लगा, कि हम सीआरआई पर प्रसारित धारावाहिक पश्चिम की तीर्थयात्रा नियमित रूप से सुनते हैं और सुनउखुन के कारनामों के कायल हैं। कार्यक्रम में पेश भारत में मिलने वाली सामान्य और जेनेरिक औषधियों की क़ीमत में ज़मीन-आसमान के अन्तर पर प्रकाश डालती रिपोर्ट के लिये आपकी जितनी प्रशंसा की जाये, कम है। राजस्थान के डॉक्टर समित साधुवाद के पात्र हैं, जिनके प्रयास से भारतवर्ष में सब से पहले जेनेरिक औषधियाँ राजस्थान में उपलब्ध हुईं। आशा है कि धीरे-धीरे अब ये दवाएं पूरे देश में मिलने लगेंगी। जानकारियों के क्रम में पेइचिंग में आयोजित स्पेसआउट नामक प्रतियोगिता, जिसमें दो घण्टे बुत बन कर खड़े रहना होता है, के बारे में जान कर काफी हैरत हुई। हाथी शावकों को अपने बच्चे की तरह पालने वाली महिला का नाम तो नोट करना सम्भव नहीं हुआ, पर उनकी ममता को मैं सलाम करता हूँ । आज के कार्यक्रम में सब से अधिक आश्चर्यजनक जानकारी वह लगी, जिसमें बतलाया गया कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में आज भी महाभारतकाल की परम्परा को कायम करते हुये बहुपति प्रथा अपनायी जाती है। म्यांमार के एक बेटे का बाइस साल बाद अपनी माँ से मिलने की ख़बर में जिस बात ने सर्वाधिक ध्यान खींचा, वह यह थी कि आज के सभ्य विश्व में भी इण्डोनेशिया जैसे देश में अब भी लोगों को पकड़ कर ग़ुलाम बनाया जाता है और सरकारें इस ओर ध्यान नहीं देतीं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की होनहार कप्तान मिताली राज के कॅरियर पर रौशनी डालने के लिये भी शुक्रिया। प्रेरक कहानी "पुराना कुआँ" और महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण की सीख का ऑडियो सुनना भी एक बेहतरीन अनुभव रहा। जोक्स तो बस जोक्स ही होते हैं, कभी कम तो कभी ज़्यादा गुदगुदाते हैं। धन्यवाद एक अच्छी प्रस्तुति के लिये।

    मीनू:आगे सुरेश जी लिखते हैं....श्रृंखला "पश्चिम की तीर्थयात्रा" की कड़ी में तो आज भव्य वानरराज ने क़माल ही कर दिया। उसकी बनायी श्याम स्वर्ण बटिकाओं ने राज़ा के शरीर में पुनः ऊर्जा भर दी। यहाँ यह रहस्य जानना ज़रूरी है कि जब वानर चिकित्सा विज्ञान के बारे में कुछ जानता ही नहीं था, तो उसकी बनायी औषधि ने कैसे काम किया ! यह तीर और तुक्के वाली मिसाल तो कदापि नहीं हो सकती। धन्यवाद।

    आपका

    अनिल:सुरेश अग्रवाल जी, हमे रोजाना पत्र भेजने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद। चलिए, अगला पत्र मेरे पास है कोलकाता से प्रियंजीत कुमार घोषाल का। उन्होंने लिखा है...अनिल जी, कुछ दिन पहले सेतु संबंध पत्रिका का मई-जुलाई अंक मिला। इसे हम तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद। पिछले महीने विश्व योग दिवस पर चर्चा अच्छी लगी। वहीं भारत में सिक्किम के नाथुला दर्रे से कैलाश मानसरोवर का नया मार्ग खुलने पर पर्यटन का विकास होगा। इससे भारत और चीन के संबंध बेहतर होंगे।

    मीनू:घोषाल जी, हमें खुशी हुई कि आपको हमारी पत्रिका सेतु संबंध मिल चुकी है। चलिए, अगला पत्र हमें भेजा है पश्चिम बंगाल से बिधान चंद्र सान्याल जी ने। उन्होंने लिखा है.....

    भारत और चीन द्वारा 2015 के कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नया मार्ग खोलना बड़ी उपलब्धि है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पिछले साल सितम्बर मेँ भारत यात्रा के दौरान भारत के प्रधानमंत्री से इस मार्ग को खोलने का वादा किया था। दोनों पक्षों ने नये मार्ग के जरिए तीर्थयात्रा सुचारू रूप से शुरु करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति एक महत्वपूर्ण बात है । इससे दोनों देशों के संबंधों मेँ काफी सुधार आएगा। आशा है कि सीमा पर शांति और सौहार्द के लिए दोनों देश कोशिश जारी रखेंगे।

    चीनी जनता के महान मित्र डाँ दवारकानाथ कोटनिस की तीसरी बहन मनोरमा कोटनिस के निधन से हमें बहुत दुख हुआ।

    अनिल:बिधान चंद्र जी, हमें पत्र भेजने के लिए आपको बहुत बहुत शुक्रिया। अगला पत्र लीजिए पेश है बिहार से RANJU MUKHIYA जी का। उन्होंने लिखा है.....

    2 जुलाई को आज का लाइफ स्टाइल में पत्रोतर के बाद चर्चा में केरल की कलेरी पायत और चायना के मार्शल आर्ट की जानकारी पसंद आई। वहीं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी अच्छी लगी। इसके लिए फिल्मों के बारे में जानकारी मिली।

    वहीं 3 जुलाई को चीन का तिब्बत कार्यक्रम में लुटिन काउंटी के छू नी जिले में जलवायु को बेहतर बनाने के तरीके और चार जुलाई को आपकी पसंद में नमक वाले खेत में भी फसल लगाने की शोध संबंधी जानकारी अच्छी लगी। साथ ही फिल्मी गीत के धुनों पर हम लोग नाच रहे थे।

    वहीं 9 जुलाई को हमने सीआरआई द्वारा प्रस्तुत प्रोग्राम अपने क्लब के सदस्यों के साथ सुना। वहीं विशेष सेंगमैंट में 2022 के शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी के लिए चीन के आवेदन संबंधी जानकारी बहुत अच्छी लगी। जबकि हेल्थ केयर में एल्युमिनियम के बर्तनों में खाना बनाने से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में भी जाना। इस जानकारी के बाद हम लोग एल्युमिनियम से परहेज करेंगे। वहीं करियर कार्नर में चीनी छात्रों का बेहतर प्रदर्शन पूरे विश्व में विख्यात होना, चीन के लिए गर्व की बात है। इसके साथ ही अन्य जानकारी भी हमें बहुत पसंद आई। धन्यवाद।

    मीनू:RANJU MUKHIYA जी, ई-मेल के जरिए हमारा कार्यक्रम सराहना के लिए हम आपको धन्यवाद देना चाहते हैं। चलिए,अंत में आप को सुनाया जा रहा है मोनिटर रविशंकर बसु जी का ई-मेल। उन्होंने लिखा है....

    सादर नमस्कार। हर दिन की तरह आज 10 जुलाई,2015 शुक्रवार को रात साढ़े नौ से साढ़े दस बजे तक शार्ट वेव 7395 किलोहर्ट्ज(kHz) पर आपका रेडियो प्रोग्राम सुना।

    शुक्रवार को अनिल आज़ाद पाण्डेय जी द्वारा पेश दुनिया भर के ताज़ा अंतर्राष्ट्रीय समाचार सुनने के बाद श्याओ थांग जी द्वारा पेश साप्ताहिक "चीन का तिब्बत" प्रोग्राम बहुत ध्यान से सुना। आज के प्रोग्राम में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के राजधानी ल्हासा की सड़कों पर "110" लिखा हुआ पुलिस सेवा स्टेशन को लेकर एक खास रिपोर्ट सुनने को मिली। कार्यक्रम सुन यह पता चला कि ल्हासा की प्रमुख सड़कों पर "110" पुलिस सेवा स्टेशन लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए पुलिस चौकी हैं, जिसकी स्थापना 2012 में हुई थी। इस पुलिस सेवा के तहत चीन के दूर-दराज से ल्हासा पहुंचने वाले लोगों और व्यापारियों को लाभ मिलता है । धन्यवाद एक सूचनाप्रद जानकारी के लिये।

    निधन, मृत्यु या मौत - ये कोई भी शब्द जायज नहीं है पत्रकार अक्षय सिंह जी के असामयिक और रहस्यमयी निधन के वर्णन के लिए । आम नज़रों से कहा जा सकता है कि इस नौजवान पत्रकार को मारा गया है। उनका निधन अत्यन्त दु:खद है। आज दक्षिण एशिया प्रोग्राम में पंकज श्रीवास्तव जी द्वारा पेश अक्षय सिंह की मौत पर मर्मस्पर्शी रिपोर्ट सुनकर मैं अपने आंसू नहीं रोक पाया। मैं पत्रकारिता पेशे का बहुत ही सम्मान करता हूं । पत्रकारिता के पेशे की क़ीमत है अपनी जान। अक्षय सिंह जी की मौत ने इसे साबित किया है।

    अनिल:आगे बसु जी ने लिखा है....आज तक टीवी न्यूज़ चैनल के जुझारू पत्रकार अक्षय सिंह मध्य प्रदेश में कुख्यात व्यापम घोटाले की रिपोर्टिंग के सिलसिले में चार दिनों से मध्य प्रदेश में थे और इसी सम्बन्ध में एक इंटरव्यू कर रहे थे,जब अचानक उनकी मौत हो गयी। अगर व्यापमं घोटाले से जुड़ी पहली मृत्यु होती तो शायद अदृष्ट मान कर ग़म खाते। लेकिन इस घोटाले में मौतों का जो लम्बा सिलसिला चलता आ रहा है, उसे देखते यह मृत्यु भी संदेह के प्रत्यक्ष घेरे में है। आज़ाद भारत में कोई घोटाला व्यापम जितना व्यापक नहीं हुआ ! रिपोर्ट के मुताबिक व्यापमं व्यावसायिक परीक्षा मंडल का शॉर्ट फ़ॉर्म है। ये मध्य प्रदेश की एक सरकारी संस्था है। व्यावसायिक परीक्षा मंडल मध्य प्रदेश में प्री मेडिकल टेस्ट, प्री इंजीनियरिंग टेस्ट और कई सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षाएं करवाता है। इन परीक्षाओं में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और हर साल मेडिकल की सरकारी सीटें और सरकारी नौकरियां बेचने के भी आरोप लगे हैं।इस घोटाले के असली चरित्रों का चेहरा सामने ना आने देने के लिए मौतों का जो बेहद सनसनीखेज सिलसिला चल रहा है, वह न जाने कितनी और जानों को लेकर बंद होगा!

    अब पत्रकार अक्षय सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए लेकिन उनकी मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।अक्षय जी की मौत एक ऐसे पत्रकार की शहादत है, जो बड़े क्राइम रिपोर्टर थे। वे सत्य के साथ खड़े होने वाले पत्रकारों में से एक थे। अक्षय सिंह जी की मौत के कारणों की गहराई से जांच होनी चाहिए और सत्य पूरी तरह सामने आना चाहिए।मैं सी आर आई हिंदी सेवा को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं उनकी मौत पर विशेष श्रद्धांजलि वेबसाइट पर जारी करने के लिए । साथ ही मैं सभी श्रोता -दोस्तों को आवेदन करता हूं अगर आप पत्रकार समुदाय का सम्मान और प्यार करते हैं तो पंकज जी और सहारा समय की पत्रकार कविता चौधरी की यह विशेष बातचीत सी आर आई हिंदी सेवा की वेबसाइट पर ज़रूर सुनिए ।

    मीनू:दोस्तो, आप लोगों को जरूर मालूम होगा कि पेइचिंग और चीन के हबे प्रांत की राजधानी चांगच्याखो ने वर्ष 2022 शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए दावा पेश किया है। वर्तमान में इक कार्य की तैयारी जारी है। अभी आप सुनिए, इस बारे में एक विशेष रिपोर्ट सपना की आवाज में...

    ----ओडियो-----

    अनिल:अच्छा, दोस्तो, वर्ष 2022 शीतकालीन ओलंपिक खेलों के बारे में रिपोर्ट सुनने के बाद हम अपने सभी श्रोताओं व दोस्तों को दो सूचनाएं देना चाहते हैं। पहला है....चीनी ब्रांड के बारे में प्रश्नावली गतिविधि का पहला दौर पूरा हो चुका है। गतिविधि में हिस्सा लेने वाले आठ श्रोताओं को हम इनाम भेज रहे हैं।

    जो इस प्रकार हैं:

    रूपंकर चक्रवर्ती,राम कुमार नीरज,बिधान चंद्र सान्याल,सागरिका शर्मा, उमेश रेग्मी,रविशंकर बसु,एस बी शर्मा,देवशंकर चक्रवर्ती।

    दोस्तो, यह गतिविधि आगे भी जारी रहेगी। आप अपने सवालों के जवाब ई-मेल के ज़रिए हमें भेज सकते हैं। हमारा ई-मेल है: hindi@cri.com.cn . ई-मेल में आप अपना नाम, उम्र, ई-मेल, पोस्ट पता भी शामिल कीजिएगा। हम आगे भी ई-मेल भेजने वालों में से कुछ और श्रोताओं को चुनकर उन्हें इनाम देंगे। हम उम्मीद करते हैं कि अधिक से अधिक श्रोता इसमें भी हिस्सा लेंगे।

    मीनू:दूसरी सूचना है आज से हमारी वेबसाइट की नयी मैसेज बॉक्स यानी टिप्पणी देने वाली मंच ठीक हो गयी। आप लोग इसमें मैसेज दे सकते हैं। लेकिन यह नयी सिस्टम अभी परीक्षण दौर से गुजर रही है, इसी लिए टिप्पणी देते हुए आप लोग मैसेज का विषय हिंदी या अंग्रेजी में लिख सकते हैं, जबकि अपना नाम सिर्फ अंग्रेजी में। एक और बात पर ध्यान दें कि टिप्पणी देने के बाद वह तुरंत ही वेबसाइट पर नजर नहीं आएगा, क्योंकि हमें सिस्टम के बैकस्टेज में टिप्पणी का चेक करना पड़ता है। चेक करने के बाद ही वह वेबसाइट पर आएगा। अंत में हमें मैसेज लिखने और अपनी बात हमें बताने पर हम सभी दोस्तों का स्वागत करते हैं।

    मीनू:अब सुनिए हमारे श्रोता के साथ हुई बातचीत।

    अनिल:दोस्तो, इसी के साथ आपका पत्र मिला प्रोग्राम यही संपन्न होता है। अगर आपके पास कोई सुझाव या टिप्पणी हो तो हमें जरूर भेजें, हमें आपके खतों का इंतजार रहेगा। इसी उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी दिन इसी वक्त आपसे फिर मुलाकात होगी। तब तक के लिए अनिल पांडे और मीनू को आज्ञा दीजिए, नमस्कार

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040