Web  hindi.cri.cn
    पृथ्वी के स्वर्ग में प्रेवश
    2015-06-15 13:33:54 cri
    दोस्तो , शायद आप को दक्षिण पश्चिम चीन स्थित सछ्वान प्रांत के बारे में ज्यादा मालूम नहीं हुआ होगा , पर दुर्लभ जानवार पांडे से जरूर परिचित हुए होंगे । सछ्वान प्रांत प्यारे पांडे की जन्मभूमि ही है ।

    इतना ही नहीं , इस प्रांत में पृथ्वी के स्वर्ग के नाम से विख्यात च्यु चाई काउ व ह्वांलुंग पर्यटन क्षेत्र , विश्वविख्यात बौद्ध धार्मित स्थल अड़मेई पर्वत व लोह शान पर्वत , विश्व में सब से प्राचीन जल संरक्षण परियोजना तू च्यांग य्येन , चीनी ताउ धार्मिक स्थल छिंग छंग पर्वत पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा हैं,साथ ही अचानक लुप्त हुई कोई दो हजार वर्ष पुरानी सान शिंग त्वी संभ्यता और अधिक चर्चित है , इस से वह विश्व करिश्मा मानी जाती है ।

    अब हम चले , पृथ्वी का स्वर्ग कहलाने वाले च्यु चाइ काउ पर्यटन क्षेत्र का दौरा करने ।

     च्यु चाइ कोउ पर्यटन क्षेत्र चीन के पश्चिम सछ्वान प्रांत के आपा तिब्बती व छ्यांग जातीय स्वायत्त प्रिफेक्चर में आबाद है , उस का आकार प्रारूप अंग्रेजी अक्षर वाई जैसा है और वह एक चालीस से अधिक किलोमीटर लम्बी पहाडी घाटी ही है । क्योंकि इस पहाड़ी घाटी में नौ तिब्बती गांव बिखरे हुए हैं , इसीलिये उस का नाम च्यु चाइ कोउ यानी नौ गांवों वाली घाटी रखा गया ।

    इजराइल से आये पर्यटक श्री नेरोहम याम चीन के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करना बहुत पसंद करते हैं । पिछले कई वर्षों में वे चीन के पेइचिंग , शांगहाई , चच्यांग और शेन शी जैसे क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं और चीन के रीति रिवाजों व अनुपम प्राकृतिक दृश्यों से काफी वाकिफ हैं । पर च्यु चाउ कोउ पर्यटन क्षेत्र का प्राकृतिक सौंदर्य देखने के बाद वे एकदम अवाक रह गये ।

    यह चीन का सब से रमणीक स्थल है , मैं ने दूसरे क्षेत्रों में इतने अलग ढ़ंग का प्राकृतिक दृश्य कभी भी नहीं देखा ।

    च्यु चाइ कोउ पर्यटन क्षेत्र यहां के पानी से चमकृत है , यहां का पानी इसी पर्यटन क्षेत्र की आत्मा ही है । च्यु चाइ कोउ पर्यटन क्षेत्र की नदी घाटी में सौ से अधिक छोटे बड़े चमत्कार ऊंचे पहाड़ी तालाब फैले हुए हैं , स्थानीय तिब्बती लोग उन्हें हाई ची यानी समुद्र के बेटे कहते हैं । इन तालाबों का पानी इतना स्वच्छ व पारदर्शी है कि तालाब के तह पर पत्थर , जलीय घास व सड़े हुए पते साफ साफ दिखाई देते हैं , यहां के पानी का रंग भी बदलता रहता है , कभी सफायर का रंग मालूम पड़ता है , तो कभी रत्न जैसा हरा नजर आता है । मसलन च्यु चाइ कोउ पर्यटन क्षेत्र में सब से बड़ी झील छ्यांग हाई यदि नजदीकी से देखा जाये , तो उस का पानी एकदम हरा व साफ सुथरा नजर आता है , जबकि दूर से देखा जाये , तो उस का पानी एक नीला व समतल लगता है , और तो और आसपास स्थित हरे भरे पर्वतों की परछाइयां पानी में पड़ने से अलग पहचान बना लेती हैं ।

    आम तौर पर च्यु चाइ कोउ के हाई ची यानी झीलों का पानी शांत व समुतल है , लेकिन जब वह पेड़ों से ढकी सीधी चट्टानों से नीचे बह जाता है , तो उस की अंगीनत उफनदी तेज धाराएं खूबसूरत झरनों का रूप लेती हैं । च्यु चाइ कोउ पर्यटन क्षेत्र में कुल 17 झरना समूह पाये जाते हैं । जिन में नो र लांग झरना की चौड़ाई सब से अधिक है , उस की धाराएं सौ मीटर चौड़ी खड़ी चट्टानों से नीचे उतरने से एक विशाल जलीय पर्दा लगती हैं और सुर्य के किरणों में वह अनेक इंद्रधनुषों के रूप में बदल जाती हैं , मत पूछिये , उस के दौंदर्य का वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता । इसीलिये चीनी लोग च्यु चाइ कोउ को पृथ्वी का स्वर्ग कहते हैं । 1992 में वह युनेस्को ने विश्व प्राकृतिक विरासत की नामसूची में शामिल कर लिया है ।

    च्यु चाइ काउ पर्यटन क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी यांग फू इंग ने कहा कि यहां पर साल की चार ऋतुओं की अलग अलग विशेष पहचान देखने को मिलती हैं ।

    उन का कहना है कि च्यु चाइ काउ का वसंत दक्षिण चीन से देर से आता है , आम तौर पर अप्रैल व मई में वसंत का मौसम होता है । ऐसे मौके पर यहां का दृश्य इतना अजीब है कि बर्फ गिरने के साथ साथ खिले हुए आड़ू फूल चारों तरफ दिखाई देते हैं । गर्मियों में च्यु चाइ काउ गर्मियों से बचने का सब से आरामदेह स्थल है । घने जंगल और पर्याप्त जल मात्रा से शीतल हवा चलती है , लोग यहां घूमते हुए तेज धुप को भूल जाते हैं । शरद मौसम में सारे पर्वतों पर सुनहरा दृश्य सुंदर विशाल तेल चित्र जितना मोहित होता है , सर्दियों में पर्वतों पर मोटी मोटी बर्फ ढकी हुई है , पर बेशुमार छोटी बड़ी झीलों का नीला स्वच्छ पानी तो नीली बर्फ के रुप में साफ साफ नजर आता है ।

    मई 2008 में सछ्वान प्रांत में तकड़े भूकम्प आया , जिस से च्यु चाइ काउ पर्यटन क्षेत्र के आसपास कुछ मोटर सड़कें जैसे आधारभूत संस्थापन नष्ट हुए और च्यु चाइ काउ पर्टयन क्षेत्र के दौर पर जाने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आयी । पर एक से अधिक समय में नष्ट आधारभूत संस्थापनों की पुनः मरम्मत किये जाने से अब च्यु चाइ काउ की ओर जाने वाली सुविधाएं उपलब्ध हुई है । च्यु चाइ काउ पर्यटन ब्यूरो के एक अधिकारी लिन च्या श्वी ने कहा

    भूकम्प आने पर भी हमारे पर्यटन क्षेत्र का सन्साधन हू ब हू बना हुआ है , पर रास्ता बाधित होने से पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आयी । अतः हम ने इस अवकाश के समय का फायदा उठाकर पर्यटन क्षेत्र में आधारभूत संस्थापनों का निर्माण करने में जोर लगाया , लकडियों से बने कुछ पुराने पारिस्थितिकि मार्गों की लकड़ियों को बदल दिया और 60 किलोमीटर से अधिक लम्बे पारिस्थितिकि मार्ग की मरम्मत की , ताकि पर्यटकों की सुरक्षा की सुनिश्चितता की जा सके । साथ ही पर्यटन क्षेत्र के भीतर विश्राम स्थलों व सेवा केंद्रों का पुनःनिर्माण कर दिया , ताकि पर्यटकों की जरूरतों को पूरा किया जा सके ।

    च्यु चाइ काउ पर्यटन प्रबंध विभाग ने आधारभूत संस्थापनों की बहाली पर जोर दिया ही नहीं , बल्कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये विविधतापूर्ण सांस्कृतिक गतिविधियां भी चलायीं । लिन च्या श्वी ने कहा

    हर वर्ष नौ जनवरी को हम च्यु चाइ काउ का बर्फीला चश्मा पर्यटन दिवस करते हैं , इस से पहले चार बार आयोजन हुए हैं , यह पांचवीं बार है । मौके पर सर्दियों में च्यु चाइ काउ का बेमिसाल प्राकृतिक दृश्य दर्शाया जाता है ।

    च्यु चाइ काउ का नीला आस्मान , सफेद बादल , बर्फीले पर्वत , घने जंगल और झरना , नदियां , झीले व घाटियां आकाश से गिरने वाले मोतियों की लड़ियां मालूम पड़ती हैं , साथ ही मर्मस्पर्शी सुंदर किम्वदंतियां स्थानीय तिब्बती जाति व छ्यांग जाति के उत्साहपूर्ण व सशक्त जातीय रीति रिवाजों की झलक पेश करती हैं । च्यु चाइ काउ एक रंगीली , विविधतापूर्ण , आदिम व काल्पनिक प्राकृतिक बाल कथा दुनिया कहलाने लायक है ।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040