Web  hindi.cri.cn
    आपका पत्र मिला 2015-05-06
    2015-05-11 09:15:57 cri

    अखिल:आपका पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को अखिल का प्यार भरा नमस्कार।

    मीनू:सभी श्रोताओं को मीनू का भी प्यार भरा नमस्कार।

    अखिलः दोस्तों, आज के इस कार्यक्रम में हम श्रोताओं के ई-मेल और पत्र पढ़ेंगे। इसके बाद एक श्रोता के साथ हुई बातचीत के मुख्य अंश पेश किए जाएंगे।

    अखिल:चलिए श्रोताओं के पत्र पढ़ने का सिलसिला शुरू करते हैं। पहला पत्र हम पढ़ते हैं पश्चिम बंगाल से बिधान चंद्र सान्याल जी का। उन्होंने लिखा है...... नमस्कार, हम ऑल इंडिया सीआरआई लिसनर्स एसोसियेशन की तरफ से चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की इस बात का समर्थन करते हैं जिसमेँ उन्होंने कहा कि तिब्बत चीन का अंदरूनी मामला है। किसी विदेशी को इसमेँ दखल देने का अधिकार नही है। उल्लेख किया जाना चाहिए कि हाल ही मेँ अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने चीनी पक्ष से तिब्बत प्रशासन की नीति की समीक्षा करे बिना किसी पूर्वशर्त के दलाई लामा या उनके प्रतिनिधि के साथ वार्ता बहाल करने का अनुरोध किया था। इस विषय पर टिप्पनी करते हुये हम यह बात भी स्पष्ट कर देना चाहता हुँ कि कश्मीर भी भारत का अंदरूनी मामला है। किसी विदेशी को इसमेँ दखल देना का अधिकार नही है।

    यह एक महत्वपूर्ण बात है कि 'एक नागरिक एक मत' के तरीके से हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक चुनना केंद्र सरकार, उनकी ओर से पुरे हांगकांग वासियो की समान इच्छा है। यह सार्वजनिक प्रस्ताव हांगकांग प्रशासनिक क्षेत्र के लिए जैसे महत्वपूर्ण होगी, इसी तरह दुनिया के लिए एक दृष्टांत बनेगी।

    दोस्तों, बिधान चंद्र सान्याल जी ने आगे यह भी लिखा है... हाल ही मेँ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदुषित 20 शहरों के नामों की सूची जारी की। इस सूची मेँ 13 भारतीय शहर हैं। दुनिया मेँ सबसे ज्यादा खराब हवा दिल्ली की है। सूची मेँ पटना, ग्वालियर, रायपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, फिरोजाबाद, कानपुर, अमृतसर, लुधियाना, इलाहाबाद, अगरा का नाम भी है। वायू प्रदुषण की वजह से ताजमहल का रंग फीका पड़ सकता है। इस पर सीआरआई को प्रचार कार्य चलाने की प्रयास करना चाहिए। इससे कोई ना कोई फायदा जरूर होगा।

    मीनू:आगे सान्याल जी लिखते हैं... दिनांक 22 अप्रैल को आज के कार्यक्रम मेँ देश-विदेश की ताजा समाचार सुनने के बाद आपका पत्र मिला कार्यक्रम सुना। इस कार्यक्रम के तहत श्रोतओं के पत्र सुनने के साथ साथ राजस्थान के श्रोता नरेंद्रजी के साथ बातचीत सुनने का मौका मिला और अच्छा लगा।

    चीनी पुरुष शतरंज टीम को शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई। उल्लेख किया जाना चाहिए कि पिछले 28 अप्रैल को विश्व शतरंज चैपियनशीप के अंतिम दौर मेँ चीनी टीम ने भारतीय टीम को 3-1 से हराकर पहली बार खिताब जीता। भारतीय टीम के हारने की वजह से दुख जरूर हुआ, लेकिन मित्र देश चीन के जीतने से खुशी भी हुई।

    चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्युरो ने पिछले 30 अप्रैल को बैठक मेँ मौजुदा आर्थिक स्थिति व आर्थिक कार्य का विश्लेषन किया और तय किया कि आर्थिक ऑपरेशन एक उचित सीमा क्षेत्र मेँ रखा जाए। यह एक अहम बात होगी जिसमेँ चीनी आर्थिक स्थिति ओर भी मजबूत होगी।

    अंतरराष्ट्रीय मजदुर दिवस हर साल मनाया जाता है। इसे मई दिवस के नाम से भी पुकारा जाता है। 80 के करीब देशों में आज 1 मई का दिन मजदुरों के संघर्ष को याद करने का दिन है और एक प्रेरणा स्रोत भी है। भारत जैसे देश के संबंधों में ये कितना मायने रखता है इस पर भी विचार करना जरूरी है। सीआरआई को मई दिवस की हार्दिक बधाई।

    सान्याल जी, हम आपको बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं कि आप नियमित रूप से हमें पत्र भेजते हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी हम तक पहुंचाते हैं। एक बार फिर आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।

    अखिल:दोस्तों, मेरे हाथ में अगला पत्र है बिहार से अनिल कुमार गुप्ता जी का। गुप्ता जी लिखते हैं... Mai Shankar Prasad Shambhu ke aagrah par pahli baar CRI ka karyakram sunaa aur behad pasand aayaa ! Itne achchhe Radio Station se parichay karaane ke liye unhe bahut bahut dhanyabad !!

    Ab mai apne doston ke saath radio sunnaa shuru kar chuke hai aur 11 sadasyon ka ek club bhi bana liye hai ! Mera ghar Shankar Prasad Shambhu ke gaao ke paros ke gaaon me hai ! Ham log samaachaar ke atirikt Sunday Ki Masti, Tea Time, Aap ka patra Milaa, Aap ki Pasand aur Aaj ka Life Style bare ji chaaw se sunte hai !

    Aaj ka Life Style me Hindi film ke promo, Health Tips aur Carreer kona jyaadaa pasand karte hai !

    अनिल कुमार गुप्ता जी, हमें बहुत खुशी है कि आपने हमारे पुराने श्रोता शंकर प्रसाद शंभू के आग्रह पर हमारा रेडियो कार्यक्रम सुनना शुरु किया। हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं और साथ ही प्रसाद शंभू जी को भी धन्यवाद देना चाहते हैं कि वे हमारे कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करते हैं। आशा है कि भविष्य में आप लोगों का हमारे साथ संबंध और घनिष्ट हो जाएगा।

    मीनू:दोस्तों, अगला पत्र आया है बिहार से RANJU MUKHIYA जी का। उन्होंने लिखा है.... मैं गत दो महीने से आपका कार्यक्रम नियमित रूप से सुनती आ रही हूं। 23 April 2015 को आजका लाइफस्टाइल कार्यक्रम में अपना नाम रेडियो स्टेशन पर सुना, जो मेरे लिए बहुत खुशी की बात है, क्योंकि मेरा नाम रेडियो पर पहली बार आया है। आजका लाइफस्टाइल कार्यक्रम में दी गई तमाम जानकारी उम्दा थी, जो मुझे बेहद पसंद आयी।

    अखिल:जी रंजु MUKHIYA जी, हमें बहुत खुशी हुई यह जानकर की आप नियमित रूप से हमारा कार्यक्रम सुनते हैं और हमें पत्र भेजकर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। हम आपका र बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं। चलिए बढ़ते हैं अगले पत्र की तरफ जिसे भेजा है ओड़िशा से हमारे मोनिटर भाई सुरेश अग्रवाल जी ने। वे लिखते हैं.....दिनांक 27 अप्रैल को चौबीस घण्टे लम्बी प्रतीक्षा के बाद आज एक बार फिर सीआरआई हिन्दी का ताज़ा प्रसारण शाम साढ़े छह बजे शॉर्टवेव 9450 किलोहर्ट्ज़ की आवृत्ति पर स्पष्ट रिसैप्शन के साथ सुना, तो हम सभी मित्र-परिजनों की बाछें खिल गईं और प्रसारित कार्यक्रम का पूरा लुत्फ़ उठाने के बाद अब मैं उस पर हम सभी की त्वरित टिप्पणी के साथ आपके समक्ष उपस्थित हूँ। आशा है कि आप हमारी इस नियमित क़वायद से संतुष्ट होंगे। बहरहाल, ताज़ा अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों के बाद पेश साप्ताहिक "चीन का भ्रमण" के तहत चीन में तुंग जाति

    के लोगों की ख़ास परम्परा और उससे जुडी कहानी सुनवायी गई, जो कि काफी रुचिकर लगी। यद्यपि, उच्चारण सम्बन्धी कठिनाई के चलते कहानी का भावार्थ समझने में परेशानी हुई, फिर भी प्रस्तुति काफी अच्छी लगी। इसी प्रकार दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान प्रान्त में रहने वाली जनजाति में जीवनसाथी चुनने के तरीक़े पर दी गई जानकारी भी लाज़वाब लगी। कार्यक्रम में ताऊर सैनिकों के वंशजों के बारे में भी बतलाया गया। आपसे गुजारिश है कि चीन के बारे में जब कोई इतनी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाये, तो प्रस्तुति में किसी भारतीय सहयोगी का स्वर भी अवश्य जोड़ लिया कीजिये।

    कार्यक्रम "मैत्री की आवाज़" के अन्तर्गत गत 19 अप्रैल को भारतीय समुदाय द्वारा बीजिंग में आयोजित इण्डियन बाज़ार की झलक सुनवाने हेतु हार्दिक धन्यवाद। बीजिंग भारतीय समुदाय के अध्यक्ष मनीष चोपड़ा से भाई अखिल पाराशर द्वारा ली गई भेंटवार्ता भी काफी दिलचस्प लगी और यह जान कर ख़ुशी हुई कि इण्डियन बाज़ार से होने वाली आय यूनिसेफ़ को दे दी जायेगी। कार्यक्रम में मई में भारतीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित चीन यात्रा के मद्देनज़र दिल्ली स्थित सीआरआई संवाददाता देवजी द्वारा ली गई भेंटवार्ता में भेंटदाता का नाम पहले और बाद दो बार बतलाया जाना चाहिये था, परन्तु ऐसा नहीं किया गया। वैसे आवाज़ सुन कर लगा कि बातचीत श्री शाहिद आज़मी से की गई !

    श्रृंखला "पश्चिम की तीर्थयात्रा" की कड़ी में आज सानचांग और शूकर द्वारा नाव से नदी पार करने के बाद नदी का स्वच्छ जल पी लिया गया और पीने के कुछ समय बाद ही उन्हें उदरपीड़ा शुरू हो गई। पता चला कि मातृत्व नदी का जल पीने पर उन्हें गर्भ ठहर गया और उदरपीड़ा लगने वाली वह असह्य पीड़ा, वास्तव में, प्रसव पीड़ा थी। अब आगे देखना है कि क्या होता है। धन्यवाद।

    मीनू:अगला पत्र अब पढ़ा जा रहा है पश्चिम बंगाल से देवशंकर चक्रवर्त्ती जी का। यह पत्र देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। उनकी बातें मेरे मन को छू गयी। आइए, सुनते हैं। उन्होंने क्या लिखा है

    मीनू जी, सादर नमस्कार। आशा है, आप सकुशल होंगे। 30 अप्रैल को आपके जन्मदिन पर मैं, साथ ही हमारे न्यू हराइज़न रेडियो लिस्नर्स क्लब के सभी सदस्य की ओर से आप को सच्चे मन से शुभकामनाएं देता हूं साथ ही आपका लम्बी आयु की कामना करता हूं। फुल खिलते रहे ज़िंदगी की राह में; हंसी चमकती रहे आपकी निग़ाह में; कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको; दिल देता है यही दुआ बार बार आपको-जन्मदिन मुबारक हो !!! मैं वर्ष 2009 से सीआरआई सुन रहा हूं। मैं मुख्य तौर पर आपके प्रोग्राम इंटरनेट पर सुनता हूं। इंटरनेट पर आपका कार्यक्रम सुनने में बहुत आनंद आता है,इस के लिए आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं।

    पिछले 24 अप्रैल, 2015 को साप्ताहिक "चीन का तिब्बत" प्रोग्राम में श्याओ थांग जी द्वारा प्रस्तुत पश्चिमी चीन के छिंगहाई प्रांत के तिब्बती जाति का थांगखा चित्र के बारे में एक सुन्दर रिपोर्ट सुनी जो काफी महत्वपूर्ण लगा। 25 अप्रैल को "आपकी फरमाईश,आपकी पसंद" प्रोग्राम में राजस्थान के जयपुर स्थित गोविंद देव जी मंदिर के छत के बारे में जानकारी देने के लिये आपका आभार। 27 अप्रैल सोमवार को "चीन का भ्रमण" प्रोग्राम का ताज़ा अंक में मैडम श्याओ यांग जी द्वारा चीन की अल्प संख्यक जाति तुडं जाति के गांव की प्राकृतिक सौंदर्य और वहां की युवक-युवतियों की प्रेम कहानी मन को मोह लेता है।इस ऑडियो रिपोर्ट में श्याओ यांग जी के अनुभव और छह तस्वीरे बहुत सुन्दर लगा। चीन का भ्रमण कार्यक्रम सुनने से यही लाभ है कि घर बैठे मैं चीन के विभिन्न सुप्रसिद्ध रमणीक पर्यटन शहरों का दौरा और देख लेता हूं। धन्यवाद स्वीकार करें।

    देवशंकर चक्रवर्त्ती जी, सबसे पहले तो मैं आपको जन्मदिन की बधाई पर तहे दिल से धन्यवाद देती हूं। सच में, मुझे यह पत्र पाकर बेहद खुशी हुई। आपको मेरा जन्मदिन याद था, मैं बहुत ज्यादा खुशी हूं। चक्रवर्त्ती जी, कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

    अखिल:अंत में हम पढ़ते हैं पश्चिम बंगाल से हमारे मोनिटर रविशंकर बसु जी का पत्र। उन्होंने लिखा है.....माननीय महोदय/महोदया, सादर नमस्कार।हर दिन की तरह 1 मई ,2015 शुक्रवार को रात साढ़े नौ बजे मेरा डिजिटल रेडियो पर 1188 फ्रीक्वन्सी में आपका रेडियो प्रोग्राम सुना।आज अखिल पराशर जी द्वारा पेश किये गए अंतर्राष्ट्रीय समाचार सुनने के बाद साप्ताहिक "चीन का तिब्बत" प्रोग्राम बहुत ध्यान से सुना।

    आज "चीन का तिब्बत" प्रोग्राम में श्याओ थांग जी द्वारा पेश किये गए सछ्वान प्रांत के कानची तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर की एक छोटी सी कांउटी यानी दगे कांउटी में स्थित विश्वविख्यात देगे बौद्ध सूत्र मुद्रण गृह के बारे में एक खास रिपोर्ट सुनी जो अत्यंत महत्वपूर्ण लगा। रिपोर्ट में सुना है कि इस आधुनिक कंप्युटर के युग में इस देगे बौद्ध सूत्र मुद्रण गृह में आज भी प्राचीन परम्परागत वूडब्लॉक प्रिटिंग यानी लकड़ के ब्लॉक से छपाई वाले तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। देगे सूत्र मुद्रण गृह में प्रचलित परम्परागत नक्काशी,प्रिटिंग तकनीक और प्रक्रमण का इतिहास बहुत पुराना है, जिन्हें वर्ष 2009 में संयुक्त राष्ट्र "मानव जाति के गैर-भौतिक सांस्कृतिक विरासत की नामसूचि" में शामिल किया गया है। देगे में मुद्रित सूत्र संस्करणों में 100 सालों तक कोई बदलाव नहीं आता। इस रिपोर्ट में आपने हमें बताया कि देगे बौद्ध सूत्र मुद्रण गृह में भिन्न-भिन्न प्रकार के बौद्ध सूत्र देखे जा सकते हैं। इस सूत्र मुद्रण गृह में 830 से अधिक प्राचीन ग्रंथ सुरक्षित हैं। देगे सूत्र मुद्रण गृह में कोई धार्मिक शाखा का विवरण नहीं होता,जिसमें हरेक धार्मिक संप्रदाय के सूत्र ग्रंथों की छपाई की जा सकती है,जिससे तिब्बती बहुल क्षेत्रों में तिब्बती बौद्ध धर्म के पांच संप्रदायों के सामंजस्यपूर्ण सहअस्तित्व को बढ़ावा मिला है। यह प्रिटिंग हाउस तिब्बती संस्कृति के विकास में आज भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। चीन का सांस्कृतिक खजाना देगे बौद्ध सूत्र मुद्रण गृह के बारे विस्तार से जानकारी देने के लिए आपका धन्यवाद।

    आज "दक्षिण एशिया फोकस" प्रोग्राम में स्वच्छ भारत अभियान यानी स्वच्छ भारत मिशन की सफलता और असफलता को लेकर पंकज श्रीवास्तव जी ने वरिष्ठ पत्रकार उमेश चतुर्वेदी जी के साथ जो चर्चा की,वह मुझे सटीक लगी। मैं यहां पर बोलना चाहूंगा कि स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा चलायी गयी एक स्वच्छता मिशन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 महात्मा गांधी की 145 वें जन्मदिन के अवसर पर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की।प्रधानमंत्री ने हर भारतीय से इस मिशन में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है। इस अभियान का उद्देश्य अगले पांच वर्ष में स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करना है ताकि बापू महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को इस लक्ष्य की प्राप्ति के रूप में मनाया जा सके।भारत को एक स्वच्छ देश बनाना महात्मा गांधी का एक सपना था इसीलिए इसे महात्मा गांधी की जयंती पर भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया। मेरा मानना है कि यह लक्ष्य तभी संभव है जबकि भारत में रहने वाला हर व्यक्ति इस अभियान के लिए अपनी जिम्मेदारी को समझे हैं और इसे एक सफल मिशन बनाने के लिए एक साथ होकर पूरा करने की कोशिश करे।इस अभियान बहुत धन भी लगाया गया है। मेरे विचार से ऐसे अभियान पर राजनैतिक विवाद पैदा नहीं होने चाहिये। स्वच्छ भारत अभियान को राजनीति से परे और देशभक्ति से प्रेरित होना चाहिए। सिर्फ सरकार इसे सफल नहीं बना सकती,हम सभी को भागीदारी सबसे जरुरी है। सरकार और लोगों के प्रयासों से आने वाले सालों में भारत अवश्य एक स्वच्छ देश बन सकता है।

    मीनू:अब सुनिए हमारे श्रोता अंकित खंडेलवाल के साथ हुई बातचीत।

    अखिल:दोस्तो, इसी के साथ आपका पत्र मिला प्रोग्राम यही संपन्न होता है। अगर आपके पास कोई सुझाव या टिप्पणी हो तो हमें जरूर भेजें, हमें आपके खतों का इंतजार रहेगा। इसी उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी दिन इसी वक्त आपसे फिर मुलाकात होगी। तब तक के लिए अखिल और मीनू को आज्ञा दीजिए, नमस्कार

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040