Web  hindi.cri.cn
    आपका लाइफस्टाइल 2015-03-12
    2015-05-07 21:14:00 cri

    नमस्कार दोस्तों, हाजिर हूं मैं आपका मनपंसद कार्यक्रम "आज का लाइफस्टाइल"लेकर जो आपकी लाइफ को बनाए और ज्यादा बेहतर, मैं हूं आपका होस्ट एंड दोस्त अखिल पाराशर...। (Music: 3-4 sec) दोस्तों, हमेशा की तरह इस कार्यक्रम में होता है आपके, हमारे और आज के लाइफस्टाइल से जुड़ी बातें, और चर्चा होती हैं रोजमर्रा में काम आने वाली बातों की, इसके अलावा होता है हेल्थ, करियर, गेजेट्स, और बॉलीवुड मसालों का तड़का और अंत में पूछे जाते हैं कोई भी तीन सवाल। (Music: 3-4 sec) चलिए... जानते है आज के इस कार्यक्रम में क्या-क्या हैं खास.....। (Music pop up) 1. लाइफस्टाइल स्पेशल में होगी चीन में विकलांग लोगों के बारे में एक खास रिपोर्ट (pop up) 2. हेल्थ केयर में जानेंगे स्वास्थ्य संबंधी कुछ अहम् जानकारियां (pop up) 3. करियर कॉर्नर में बताएंगे कि ई-कॉमर्स में है करियर बनाने की अपार संभावनाएं (pop up) 4. जानेंगे गैजेट्स की दुनिया में क्या है खास (pop up) 4. बॉलीवुड हंगामा में होंगी मनोरंजन की कुछ अहम ख़बरें और बताएंगे इस शुक्रवार कौन-सी फिल्म होगी रिलीज (pop up) 5. और, अंत में होगा हमारा सवाल-जवाब सेग्मेंट (pop up) दोस्तों, आज मेरा साथ निभाने के लिए मौजूद है मेरी सहयोगी मीरा मीरा- श्रोता दोस्तों को हैया का प्यारा भरा नमस्कार। अखिल- चलिए दोस्तों, अब हम शुरू करते हैं आपके लेटर्स और कमेंट्स पढ़ने का सिलसिला... (Music: 3-4 sec) अखिल- दोस्तों, हमें पहला पत्र मिला है केसिंगा, ओडिशा से भाई सुरेश अग्रवाल जी का। भाई सुरेश जी ने लिखा है.... बहरहाल, ताज़ा अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों के बाद पेश साप्ताहिक "आज का लाइफस्टाइल" के तहत आज आपकी होली की ख़ास पेशकश ने मानों हमें बरसाना ही पहुंचा दिया और हमने वहां की लठमार होली का पूरा लुत्फ़ उठाया। इसके साथ ही ख़ुशी के इस मौक़े पर एक सुरक्षित और स्वस्थ होली का पैग़ाम फ़ैलाने का भी शुक्रिया। कर्नाटक से विद्याधरजी के तौर पर कार्यक्रम को मिले एक और श्रोता का हम हार्दिक स्वागत करते हैं। हेल्थटिप्स में घातक स्वाइन फ़्लू और मौसमी फ़्लू का अन्तर बखूबी समझाने के लिये भी हार्दिक धन्यवाद । इस परिप्रेक्ष्य में एक ख़ास ऑडियो सुनवाया जाना तो मानों सोने पे सुहागा था। पेइचिंग में आज से शुरू एनपीसी की तीसरी बैठक से जुडी ख़ास जानकारियाँ हमारे चीनी ज्ञान में इज़ाफ़ा कर गयीं। एनपीसी की पांच स्तरीय कमेटियाँ और उनके लोगों द्वारा चुने गये प्रतिनिधि, एनपीसी के कर्तव्य और अधिकारों पर भी महती जानकारी हासिल हुई। बॉलीवुड हंगामा में डाकू सुल्ताना पर बनने वाली फ़िल्म की तैयारियों के अलावा इस शुक्रवार रिलीज़ होने वाली मल्लिका शेहरावत अभिनीत फ़िल्म "डर्टी पॉलिटिक्स" की चर्चा के साथ उसका प्रोमो सुनवाया जाना फ़िल्मों में हमारी दिलचस्पी बनाये रखने में मददगार साबित होगा। कृपया बतलाएँ कि वर्त्तमान चल रहे सवाल-ज़वाब सत्र का समापन कब होगा। कृपया सवाल-ज़वाब सेक्शन को अधिक लम्बा न करते हुये इसकी अवधि तीन माह रखें, तो उचित होगा। धन्यवाद। मीरा- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सुरेश अग्रवाल जी। आपने हमें हमारे कार्यक्रम पर अपनी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया भेजी, उसके लिए हम आपका तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। रही बात सवाल-जवाब सत्र के समापन का, हमारा यहा सवाल-जवाब का सिलसिला अगले महीने के अंत में खत्म होगा, और हम विजेता का नाम घोषित करेंगे। हमें अगला पत्र मिला है झारखंड से एस.बी. शर्मा जी का। शर्मा जी लिखते हैं... अखिल जी और हैया जी ने होली स्पेशल आज का लाइफ स्टाइल प्रोग्राम प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर बहुत मजा आ गया। भारत में होली बहुत धूम धाम से मनाई जाती है। इसके अलावा दुनिया के विभिन्न देशो में भी होली का त्यौहार दूसरे नामो से मनाया जाता है। आपने बरसाने का लठ्ठमार होली के विषय को विस्तार से बतलाया। आपका हार्दिक धन्यवाद। स्वाईन फ़्लु और सीजनल फ़्लु में क्या अंतर है, बड़े अच्छी तरीके से समझाया। स्वाईन फ्लू पर जानकारी देने वाला ऑडियो काफी सूचनाप्रद था। जानकारी से लैस प्रोग्राम प्रसारण के लिए आपका धन्यवाद। अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद एस.बी. शर्मा जी। हमें आपका पत्र पढ़कर बेहद खुशी हुई। हमें पत्र लिखने के लिए एक बार फिर धन्यवाद। दोस्तों, हमें अगला पत्र मिला है आजमगढ़ से भाई सादिक आजमी जी का। भाई सादिक जी लिखते हैं... नमस्कार, पिछले दिनों मेरे साथ एक अजीब घटना घटी, जिसको आपसे शेयर करते हुए प्रसन्नता हो रही है। विगत रविवार को कार्यक्रम सण्डे की मस्ती मे अपने पत्र को शामिल न होते देख मन में भय हुआ शायद मेरे ई-मेल आईडी मे कुछ समस्या है जिसके चलते मैने मोबाईल को फार्मेट किया, और कुछ आवश्यक रीकार्डिग भी डिलीट हो गई जिसमे कार्यक्रम आजका लाईफ स्टाइल भी शामिल था और इससे संबंधित अपनी प्रतिक्रिया प्रस्तुत करने मे असमर्थ पाकर खुद को असहाय महसूस कर रहा था और इससे संबंधित ऑडियो लिंक की आपसे फरमाईश भी की थी पर आज जब दोबारा उस ऐप्लिकेशन को इंस्टाल किया तो वह सभी आवश्यक डाकॉमेन्ट की वापसी देख मन खुशी से झूम उठा शायद यह सब बयान करना उचित न हो पर आपसे शेयर कर मन को शांति की अहसास हुआ। अखिल- भाई सादिक जी, हमें बहुत खुशी हुई कि आपने अपनी बात हमसे शेयर की। भगवान का शुक्र है कि आपके important mobile data बच गया और आपको वापिस मिल गया। आगे से अपने डाटा को बैकअप में लेना ना भुलें। मीरा- दोस्तों, आगे सादिक भाई ने लिखा हैं... आजकी पहली रिपोर्ट होली स्पेशल ने मन मोह लिया आभास हुआ कि हम भारतीयों की यही तो पहचान है जहां पर भी हों अपनी संस्कृति और पर्व की छटा बिखेर ही देते हैं और यह हमारा सौभाग्य है कि हम ऐसे देश मे जन्मे हैं जहां मस्जिदों मे नमाज़ , मंदिरों मे पुजा, गिरजाघरों मे प्रार्थना, गुर्दुवारों मे मत्था एक साथ टेका जाता है और कोई भी महीना ऐसा नहीं जिसमे हम पर्व न मनाते हों, मेरी ओर से सभी हिन्दू भाईयों को एक बार फिर होली की ढेरों बधाई। अखिल- आगे लिखा हैं... इस बार हमारे श्रोता परिवार मे नए सदस्य का आगमन हुआ है जो निःसंदेह कार्यक्रम की सफलता प्रमाण है दिनों दिन लोगों की रूचि cri और कार्यक्रम आजका लाईफ स्टाइल के प्रति बढ़ रही है। सर्वप्रथम मैं कर्नाटक के भाई विद्याधर का स्वागत करता हूं और आशा करता हूं हमारा साथ बना रहेगा , होली मनाने के तरीकों मे लठमार होली और हानिकारक पदार्थों से बचने के सुझावों ने मन मोह लिया, तो वहीं दूसरी ओर स्वाइनफ्लू की पहचान और इसकी रोकथाम कराती ऑडियो की प्रस्तुतिकरण पर हृदय से आपका आभार व्यक्त करता हूं, चीन के NPC के इतिहास और इसके उद्देश्यों पर आधारित रिपोर्ट ज्ञानवर्धक लगी और हमने इनके मूल सिद्धान्तों एवं अधिकारों को बखूबी जाना और इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही हिन्दी फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स का प्रोमो धमाकेदार लगा। एक और अच्छी प्रस्तुति पर बधाई स्वीकार करें। अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सादिक भाई। आपके सुविचारों को सुनकर हमें बहुत अच्छा लगा। वाकई आपकी प्रतिक्रिया हमारी अंतर्शक्ति है। आपकी राय जानकर हमें बहुत उत्साह मिलता है और हमारा भी दिल चाहता है कि हम सदा आपकी सेवा में हाज़िर रहें। मीरा- हमें अगला पत्र मिला है पश्चिम बंगाल से भाई देवाशीष गोप जी का। भाई देवाशीष जी ने लिखा हैं... आजका लाइफस्टाइल का नया अंक सुनकर मन प्रसन्न हो गया। 5 मार्च के इस प्रोग्राम का पहला सेगमेंट होली स्पेशल था, जो हमें बहुत अच्छा लगा। हमने भी होली का बहुत मजा लिया। NPC के बारे में दी गई जानकारी भी बहुत अच्छी लगी। शानदार प्रस्तुति के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। अखिल- बहुत-बहुत धन्यवाद आपका देवाशीष गोप जी। आप हमारा कार्यक्रम सुनते हैं और हम तक अपनी प्रतिक्रिया पहुंचाते है। हमें आशा है कि आप आगे से भी हमारे साथ अपना पत्राचार सक्रिय रूप से जारी रखेंगे। मीरा- चलिए दोस्तों, अब बढ़ते हैं हमारे कार्यक्रम के लाइफस्टाइल स्पेशल की तरफ, पर पहले सुनते हैं यह चाइनिज सोंग, इस गीत का नाम है.... Jian Ao। यह एक sad song है जो इन दिनों चीन में बहुत लोकप्रिय है। इस गाना की सिंगर है li jia wei। इस गाने में एक लड़की अपने प्रेमी से बिछुड रही होती है। (Chinese Song) अखिल- वैलकम बैक दोस्तों, आप सुन रहे आजका लाइफस्टाइल, जो लाइफ को बनाए और ज्यादा बेहतर। दोस्तों, इन दिनों NPC और CPPCC का वार्षिक पूर्णाधिवेशन पेइचिंग में चल रहा है। इस पूर्णाधिवेशन में चीन में विकलांग लोगों की स्थिति का मुद्दा भी उठाया गया। आज हमारे लाइफस्टाइल स्पेशल सेगमेंट में हमारी सहयोगी सपना जी प्रस्तुत कर रही हैं "घर के बाहर की दुनियाः काम करने का विकलांगों का सपना" शीर्षक एक ख़ास रिपोर्ट जो चीन में विक्लांगों के रोजगार पर आधारित है। आइए... सुनते हैं... (रिपोर्ट) मीरा- तो दोस्तों, यह था हमारा लाइफस्टाइल स्पेशल सेगमेंट जिसमें थी हमारी यह ख़ास रिपोर्ट। चलिए... अब चलते हैं हेल्थ केयर की तरफ, जहां बताने जा रहे हैं स्वास्थ्य संबंधी कुछ अहम् जानकारियां। (Music: 3-4 sec) अखिल- दोस्तों, सच्चा सुख... जीवन को भरपूर रूप से जीने में ही है। लेकिन जिंदगी के सफर में कुछ क्षण सुख के होते हैं, तो कुछ कष्ट में भी गुजरते हैं। आज हम अपने हेल्थ केयर में जीवन से जुड़े तमाम व्यवहारिक पहुलओं पर जानकारी दे रहे हैं। मीरा- पहला सवाल, क्या सेंधा नमक खाने से ब्लड प्रेशर कम हो जाता है? अखिल- नहीं, सेंधा नमक खाने में भी आम नमक की तरह सोडियम क्लोराइड ही होता है। दोनों में फर्क इतना है कि सेंधा नमक समुद्र के पानी को सुखा कर नहीं बनाया जाता है, बल्कि उसकी खानें और शिलाएं होती हैं जिनसें उसे खोदकर निकाला जाता है। ये खानें और शिलाएं कुछ ख़ास भौगोलिक क्षेत्रों में कुदरतन पाई जाती हैं। मीरा- दूसरा सवाल, क्या सुबह उठकर जल-क्रिया करना सबके लिए स्वास्थ्यकारी होती है? अखिल- दोस्तों, यह सच है कि सुबह उठते ही डेढ़-दो लीटर गुनगुना पानी पीने की यौगिक क्रिया कब्ज को दूर करने का सहज उपाया है। लेकिन आंखों में यदि काला मोतिया (ग्लूकोमा) है, हार्ट फेलयर है, या किसी पुरूष का प्रोस्टेट बढ़ा हुआ है, तो जल क्रिया करना ठीक नहीं। ग्लूकोमा होने पर आंखों पर प्रेशर अचानक बढ़ सकता है, हार्ट फेलयर में शरीर में पानी बढ़ सकता है और प्रोस्टेट बढ़े होने पर गुर्दों पर उलट दाब पड़ सकता है। मीरा- तीसरा सवाल, क्या पीलिया नें हल्दी और पीली चीजें खाने पर रोक लगा देनी चाहिए? अखिल- दोस्तों, यह पाबंदी सरासर अनुचित है। पीलिया (जोंडिस) हल्दी और पीली चीजें खाने से नहीं होता है। यह तो शरीर में जैव रसायन बिलीरूबिन के बढ़ने से होता है। बिलीरूबिन कई स्थितियों में बढ़ सकता है। सबसे आम कारण जिगर में हैपेटाइटिस कहते हैं। मीरा- चौथा सवाल, क्या कोल्ड ड्रिंक की बोतल या कैन मुंह से लगाकर पीने में कोई हर्ज है? अखिल- जी हां दोस्तों, जब बोतलें और केन गोदाम में रखे होते हैं, तब यह खतरा बराबर बना रहता है कि बोतल-कैन रोग पैदा करने वाले सूक्ष्मजीवों से दूषित हो जाएं। ऐसे दूषित बोतल या कैन को मुंह से लगाने पर कोल्ड ड्रिंक के साथ-साथ हानिकारक सूक्ष्मजीव भी शरीर में पहुंच जाते हैं। इन सूक्ष्मजीवों नें लेप्टोस्पाइरा जैसे घातक बैक्टीरिया भी शामिल हैं। उनके शरीर पर धावा बोलने से जान पर बन आ सकती है। मीरा- आखिरी सवाल, बार-बार बर्फ खाने की तलब उठना किस चीज का लक्षण होता है? अखिल- यह तलब बार-बार उठे तो खून में हीमोग्लोबिन की जांच करा लेनी चाहिए। संभव है कि इसका संबंध शरीर में आयरन की कमी से हो। यदि जांच कराने पर आयरन की पुष्टि हो जाए, तो डॉक्टरी सलाह से आयरन के कैप्सूल और प्रोटीनयुक्त आहार लें ताकि हीमोग्लोबिन बढ़ सके। हैया- दोस्तों, यह था हमारा हेल्थ केयर सेगमेंट, अगली पेशकश हमारे अगले कार्यक्रम में भी जारी रहेगी। अब बढ़ते हैं हमारे करियर कॉर्नर की तरफ, जहां आज बताएंगे ई-कॉमर्स क्षेत्र में भी हैं अपार संभावनाएं। अखिल- दोस्तों, हाल के वर्षों में भारत में ई-कॉमर्स क्षेत्र में खासी तेजी आई है, लेकिन यह अभी भी अपने शुरुआती दौर में हैं. अगर हम चीन से तुलना करें तो भारत आज उसी स्थिति में है जहां चीन 10 साल पहले था. बीते दो साल में भारत का ई-कॉमर्स बाजार 60 करोड़ डॉलर से बढ़कर 2.3 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. यह तो बस शुरुआत है. 2020 तक इस बाजार के 32 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. इस प्रकार आने वाले वर्षों में भारत में कई अरबों डॉलर की कंपनियां देखने को मिलेंगी. घरेलू कंपनियों की बात करें, तो फिलहाल भारत के इस कारोबार पर सिर्फ फ्लिपकार्ट, स्नैपडील का ही वर्चस्व है. विदेशी कंपनियों की बात करें तो ईबे, एमेजॉन आदि भी यहां कारोबार कर रही हैं. (Pop Up) रिसर्च कंपनी टेक्नोपैक-केपीएमजी-आईएएमएअई के हालिया एक अध्ययन के मुताबिक भारत का ई-कॉमर्स बाजार 2021 तक लगभग 76 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है और उस समय इस क्षेत्र में लगभग 14 लाख रोजगार पैदा होंगे. इसलिए निसंदेह अगली पीढ़ी के भारतीयों के लिए रोजगार के लिहाज से ई-कॉमर्स पसंदीदा क्षेत्र होने जा रहा है. (Pop Up) भारतीय बाजार में मौजूद इन्हीं संभावनाओं को देखते हुए निवेशक भी ई-कॉमर्स क्षेत्र को लेकर खासे उत्साहित हैं. देसी और विदेशी निवेशक बड़ी मात्रा में इस क्षेत्र में भारी निवेश कर रहे हैं. 2014 में इस क्षेत्र की कंपनियों में निवेशकों लगभग 4.1 अरब डॉलर का निवेश किया, जबकि 2013 में निवेशकों ने इसमें लगभग तीन अरब डॉलर का निवेश किया था. इन्हीं संभावनाओं को देखते हुए मौजूदा कंपनियां विस्तार की योजना बना रही हैं, तो कई नई कंपनियां बाजार में उतरने की तैयारी कर रही हैं. (Pop Up) कहां हैं अवसर?: भविष्य में ई-कॉमर्स क्षेत्र को बड़ी संख्या में कुशल और इस क्षेत्र की पूरी जानकारी रखने वाले लोगों की जरूरत होगी. इस मांग को पूरा करना शिक्षा क्षेत्र के लिए आसान नहीं होगा. कंपनियों को ऐसे लोगों की जरूरत होती है, जिन्हें ई-कॉमर्स के कामकाज की पूरी समझ हो. भविष्य में पैदा होने वाली भारी मांग के चलते उद्योग के लिए ई-कॉमर्स क्षेत्र की जरूरतों के अनुरूप कुशल लोगों की टीम तैयार करना बेहद चुनौतीपूर्ण हो जाएगा. (Pop Up) इस क्षेत्र में पैदा होने वाले रोजगार: ई-बिजनेस सलाहकार, डाटाबेस ऐडमिनिस्ट्रेटर, आपूत्तर्ति चेन प्रबंधक, कारोबार विश्लेषक, परियोजना प्रबंधक, कस्टमर रिलेशन प्रबंधक, वेब डेवलपर, सलाहकार, टीम लीडर. (Pop Up) क्या होता है कोर्स में?: इस कोर्स में बिक्री, इंवेंट्री प्रबंधन, कस्टमर सर्विस एवं विपणन जैसे विषयों की पढ़ाई की जाती है. हालांकि विभिन्न संस्थानों के कोर्स के पाठ्यक्रम अलग-अलग हो सकते हैं. इसके अलावा ई-बिजनेस सुरक्षा, खरीद, ग्राहक सेवा, लॉजिस्टिक, बिक्री बाद की सेवाएं भी कोर्स में शामिल हैं. ई-कॉमर्स से जुड़े कोर्स संस्थानों में ई-कॉमर्स से जुड़े कोर्स मुख्य रूप से बीएससी (ई -बिजनेस), एमबीए (ई-बिजनेस), एमबीए (ई-कॉमर्स), एमएससी (ई-कॉमर्स), पी जी डिप्लोमा इन ई-कॉमर्स आदि हैं. (Pop Up) मीरा- दोस्तों, ये था हमारा करियर कॉर्नर, जिसमें जाना कि ई-कॉमर्स में हैं करियर की अपार संभावनाएं। उम्मीद करते हैं कि आपको जरूर पसंद आई होंगी। अखिल- आइए.. जानते हैं अभी गैजेट्स की दुनिया में है क्या ख़ास (Music : 3-4 Sec) मीरा- नए अवतार में लॉन्च होगा 'नोकिया 1100'? अखिल- दुनिया के सबसे लोकप्रिय मोबाइल हैंडसेट में शुमार नोकिया 1100 दोबारा लॉन्च हो सकता है. बेंचमार्क की टेस्ट रिपोर्ट लीक होने से पता चला है कि इसे एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बाजार में उतारा जा सकता है. गीकबेंच बेंचमार्क रिजल्ट से पता चला कि यह हैंडसेट एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप से लैस है और इसमें क्वाड-कोर मीडियाटेक (MT6582) प्रोसेसर लगा है. लिस्ट हुए नोकिया 1100 हैंडसेट में 512 एमबी का रैम है. नोकिया 1100, 2003 में लॉन्च हुआ था. लॉन्च होते ही यह फोन छा गया था. कंपनी दावा करती है कि इस फोन को दुनियाभर में 25 करोड़ लोगों ने इस्तेमाल किया. स्मार्टफोन आने के बाद यह हैंडसेट मार्केट से गायब हो गया, लेकिन अब जल्द ही नए अवतार में फिर से धूम मचा सकता है. मीरा- चलिए, अब बढ़ते हैं हमारे मनोरंजन सेगमेंट की तरफ, यानि बॉलिवुड हंगामा मीरा- सुपरस्टार जैकी चेन का कहना है कि बेटा जेल में रहकर सुधर गया अखिल- दोस्तों, दुनिया के फेमस एक्टर जैकी चेन के बेटे जायसी चेन ने मादक पदार्थों का सेवन करने के मामले में हाल में छह महीने की सजा काटी है। जैकी ने एक इंटरव्यू में कहा कि हवालात की हवा खाने के बाद उनका बेटा सुधर गया है। जैकी ने हांगकांग के समाचारपत्र 'ओरिएंटल मॉर्निंग पोस्ट' को दिए एक इंटरव्यू में अपने 32 वर्षीय अभिनेता बेटे जायसी के बारे में बात की। समाचार एजेंसी 'एफे'ने जैकी के इस इंटरव्यू के हवाले से कहा, ''वह बहुत भावुक और लापरवाह हुआ करते थे। अब वह अपने जूते सही तरीके से रखते हैं। उनकी मां उनके लिए जो खाना बनाती हैं, उसे पूरा खाते हैं। यहां तक कि वह झूठे बर्तन उठाने और कपड़ों की तह बनाने में भी मदद करते हैं।'' 60 साल के जैकी चेन ने अपने बेटे में आए इस असाधारण बदलाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह जायसी से हर साल छह महीने जेल में रहने की संभावना को लेकर मजाक भी करते हैं। मीरा- अब सोच-समझकर फिल्में चुनेंगे आयुष्मान अखिल- दोस्तों, फिल्म ऐक्टर आयुष्मान खुराना का कहना है कि उन्होंने अपनी गलतियों से सीखा है और अब सोच-समझकर ही फिल्में चुनेंगे। आयुष्मान इन दिनों अपनी हालिया फिल्म 'दम लगा के हईशा' की कामयाबी का जश्न मना रहे हैं। आयुष्मान ने कहा, 'एक ऐक्टर होने के नाते मैंने अपनी गलतियों से सबक लिया है। हां, मेरी पिछली कुछ फिल्में नहीं चलीं और मैंने उससे काफी कुछ सीखा है। लेकिन अब, इस फिल्म की कामयाबी के बाद मेरे ऊपर दबाव है और मैं सावधानी से फिल्में चुनूंगा।' शरत कटारिया निर्देशित 'दम लगा के हईशा' में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म 'दम लगा के हइशा' के बारे में आयुष्मान ने कहा, 'यह एक गैर-पारंपरिक कहानी है और मुझे यकीन था कि यह फिल्म सफल होगी।' मीरा- इस शुक्रवार रिलिज होगी एनएच-10 फिल्म अखिल- इस शुक्रवार यानि 13 मार्च को अनुष्का शर्मा अपने पहले प्रोडक्शन में बनी फिल्म जिसका नाम है एनएच 10 लेकर आ रही है. इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने ऑनर किलिंग जैसे गंभीर मुद्दे को उठाया है। अनुष्का के साथ इस फिल्म में नील बूपालम मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और अनुष्का के साथ अनुराग कश्यप बतौर सह-निर्माता जुड़े हैं। फिल्म के ट्रेलर में एक डायलॉग है, जिसमें कहा गया है कि गुड़गाव के शॉपिंग मॉल के बाद सारी डेमॉक्रेसी खत्म हो जाती जो साफ दर्शाता है की हरयाणा के खाप सिस्टम या उस इलाके के पंचायती रिवाजों का कितना बोल बाला है और फिल्म किस तरह इसे दर्शाएगी फिलहाल, फिल्म 'एनएच10' का ट्रेलर जब से बाहर आया है, काफी सराहना हो रही है और दर्शा रही है कि वाकई अनुष्का ने बतौर निर्माता पहली फिल्म में हिम्मत दिखाई है, कुछ अलग फिल्म बनाने के लिए। एनएच10 एक थ्रिलर मूवी है। यह अस्तित्व और साहस की कहानी है। यह एक महिला की कहानी है जो न केवल सभी बाधाओं से पार पाती है बल्कि जवाब भी देती है। आइए... सुनते हैं एनएच-10 फिल्म का ट्रेलर। (NH-10 Trailor) अखिल- दोस्तों, यह था NH-10 फिल्म का ट्रेलर, चलिए... अब चलते हैं सवाल-जवाब के सेग्मेंट की तरफ, जहां आपसे पुछे जाते हैं कोई भी 3 सवाल (Music) हमने पिछले बार आपसे तीन सवाल पूछे थे। हमारा पहला सवाल था- पूरी दुनिया में मशहूर 'द एक्रोपोलिस हिल' कहां है? इसका सही जवाब है- एंथेस, ग्रीस दूसरा सवाल था- बरसाने में कौन-सी होली खेली जाती है? उस होली का क्या महत्व है? इसका सही जवाब है- बरसाने में लठमार होली खेली जाती है और उसका महत्व भगवान कृष्ण की लीलाओं की पुनरावृत्ति किया जाना है। और, तीसरा सवाल था- आपको ओडियो सुनकर पहचानना था कि यह किस फिल्म का है? इसका सही जवाब है- DDLJ चलिए नज़र डालते हैं कि किस-किसने सही जवाब दिया है.. (Music : 3-4 Sec) 1. केसिंगा, ओडिशा से सुरेश अग्रवाल जी ने दो सवालों का सही जवाब दिया हैं, टोटल पोइंट्स हो गये हैं 33 2. आजमगढ़ से सादिक आजमी जी ने तीनों सवालों का सही जवाब दिया हैं, टोटल पोइंट्स हो गये हैं 33 3. ग्रेटर नोएड़ा से विजय शर्मा जी ने तीनों सवालों का सही जवाब दिया हैं, टोटल पोइंट्स हो गये हैं 31 4. मधुबनी से अवधेश कुमार ने दो सवालों का सही जवाब दिया है। 5. पश्चिम बंगाल से देवाशीष गोप जी ने केवल एक ही सही जवाब दिया है। अब बारी है आज के सवालो की... (Music : 3-4 sec) पहला सवाल... सर्वाधिक एकदिवसीय मैचों में कप्तानी का अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड किसके नाम है? दूसरा सवाल है... हमने अपने प्रोग्राम में चीन में विकलांगों की संख्या कितनी बताई है? और तीसरा सवाल... आपको यह ओडियो सुनकर पहचानना है कि यह किस फिल्म का है? (Dialogue) आप हमें सही जवाब hindi@cri.com.cn पर भेज सकते हैं। ध्यान रखिएगा कि लेटर या ईमेल में आजका लाइफस्टाइल जरूर लिखें। तो दोस्तों, आज के कार्यक्रम में बस इतना ही..। मुझे यानि आपके अपने होस्ट और दोस्त अखिल और हैया को दीजिए इजाजत। हमारा ईमेल पता है hindi@cri.com.cn। अपने पत्रों में आजका लाइफस्टाइल लिखना ना भूलें। हमें आपके पत्रों का रहेगा इंतजार... तब तक खुश रहिए... आबाद रहिए और सुनते रहिए आपका अपना फेवरिट कार्यक्रम आजका लाइफस्टाइल। हम अगले हफ्ते फिर मिलेंगे...इसी दिन, इसी समय... अलविदा....नमस्ते...।
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040