Web  hindi.cri.cn
    आपका पत्र मिला 2015-03-25
    2015-03-31 09:49:30 cri

    अनिल:आपका पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल पांडे का नमस्कार।

    मीनू:सभी श्रोताओं को मीनू का भी प्यार भरा नमस्कार।

    अनिलः आज के कार्यक्रम में हम श्रोताओं के ई-मेल और पत्र पढ़ेंगे। इसके बाद एक श्रोता के साथ हुई बातचीत के मुख्य अंश पेश किए जाएंगे।

    अनिल:चलिए श्रोताओं के पत्र पढ़ने का सिलसिला शुरू करते हैं।पहला पत्र आया है बिहार से राम कुमार नीरज का। उन्होंने लिखा है....

    निसंदेह दुनिया की तमाम ख़बरों से रूबरू कराने में सी आर आई की अहम भूमिका है.दुनिया के ताजा समाचारों के क्रम में लाहौर के चर्च में हुए आत्मघाती हमला पर प्रस्तुत रिपोर्ट पढ़ी और पाकिस्तान के इस ताजा घटनाक्रम से अवगत हुआ। यदि ध्यान से देखें तो पता चलता है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय पर हमले और उनके धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही. धार्मिक कट्टरता का पर्याय बने इस देश में रविवार को दो गिरजाघरों को निशाना बनाया गया. लाहौर के योहानाबाद क्षेत्र स्थित दो चर्चों में रविवार को हुए आत्मघाती हमलों में कम से कम 15 लोग मारे गए और अस्सी से ज्यादा घायल हुए..मृतकों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. आतंकियों ने इन हमलों को तब अंजाम दिया, जब चर्च में रविवार की सामूहिक प्रार्थना के लिए भारी तादाद में श्रद्धालु जुटे थे. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से अलग हुए गुट जमात-उल-अहरार ने इन हमलों को अंजाम देने की जिम्मेदारी ली है.

    यह भी जानना बेहद रुचिकर है कि लाहौर का योहानाबाद ईसाई बहुल इलाका है. यहां करीब 10 लाख ईसाई रहते हैं और इस क्षेत्र में 150 से अधिक चर्च हैं.पाकिस्तान में आतंकी अल्पसंख्यकों को अक्सर अपने हमले का निशाना बनाते रहते हैं. साल 2013 में पेशावर में ऑल सेंट चर्च पर भी आतंकियों ने हमला किया था. इसमें 80 लोग मारे गए थे और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

    तालिबान से अलग हुए गुट जमात-उल-अहरार ने ही भारत के साथ लगते वाघा बार्डर पर पिछले वर्ष सितंबर में आत्मघाती हमले को अंजाम दिया था. इस हमले में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. अहरार ने इस हमले की बाकायदा जिम्मेदारी भी ली थी.

    वेटिकन सिटी से पोपने भी अपने जारी सन्देश में कहा है कि 'पाकिस्तान में चर्चों पर आतंकी हमले से आहत हूँ. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह इस देश को सद्बुद्धि और शांति दे. ईसाइयों का उत्पीड़न बंद हो.

    एक बार फिर आपके प्रयासों की हम सराहना करते है.

    मीनू:अगला पत्र हमें भेजा है छत्तीसगढ़ से चुन्नीलाल कैवर्त जी ने। वे लिखते हैं....

    सीआरआई के सभी दोस्तों को प्यार भरा नमस्कार l आशा है,आप सब सकुशल एवं प्रसन्न होंगे l

    चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा यानि एन.पी.सी. और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन यानि सी.पी.पी.सी.सी. की 12 वीं राष्ट्रीय समितियों का तीसरा पूर्णाधिवेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया l मुझे हर वर्ष मार्च में होने वाले इन दोनों महत्वपूर्ण संस्थाओं के अधिवेशनों की बेसब्री से प्रतीक्षा रहती है l मुझे ही नहीं,दुनिया भर के बड़े बड़े नेताओं,मीडिया संस्थाओं और जनता का ध्यान पूरे 10 दिनों तक इस ओर लगा रहता है l इस दौरान चाइना रेडियो इंटरनेशनल ने रेडियो और अपनी वेबसाइट के माध्यम से पल पल अपने श्रोताओं एवं नेटीजनों को चीन लोक गणराज्य के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री सहित शीर्ष नेताओं के भाषण एवं विचार सुनवाये। साथ ही चीन के विभिन्न प्रान्तों,स्वायत्त प्रदेशों और विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों के जन प्रतिनिधियों के प्रस्तावों के सम्बन्ध में जानकारी दी। इसके लिए हम सी.आर.आई. का तहे दिल से शुक्रिया और सी.आर.आई. के पूरे स्टाफ को धन्यवाद देना चाहते हैं lइन अधिवेशनों में भाग लेने वाले,पारंपरिक वेशभूषाओं में सजे-धजे चीन की अल्पसंख्यक जातियों के प्रतिनिधियों की तस्वीरों ने हमारा मन मोह लिया l

    अनिल:आगे लिखते हैं.....एन.पी.सी. और सी.पी.पी.सी.सी. के वार्षिक सम्मेलन चीन के चतुर्मुखी विकास और चीनी जनता की खुशहाली के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं lनिश्चित रूप से चीन ने आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की है।विश्व शांति की शिक्षा करने और आर्थिक विकास को आगे बढाने आदि पहलुओं में चीन की भूमिका दिन प्रति दिन महत्वपूर्ण हो रही है।चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने एनपीसी के वार्षिक सम्मेलन में सरकारी कार्य रिपोर्ट पेश की, जिसमें वर्ष 2015 में आर्थिक विकास की वृद्धि दर 7 प्रतिशत के आसपास पेश की गई। इसका मतलब,चीन आर्थिक वृद्धि की गति के बजाय आर्थिक वृद्धि की गुणवत्ता पर ज्यादा ध्यान देगा। चीन की अर्थव्यवस्था एक नयी सामान्य स्थिति में प्रवेश करेगी, जो चीन के नये विकास के अनुकूल होगी। चीनी राष्ट्राधयक्ष शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत"चार समग्र बिन्दुओं वाली रणनीतिक विचारधारा के कार्यान्वयन को आगे बढ़ाने का संकल्प प्रशंसनीय और अनुकरणीय है l भ्रष्टाचार दुनिया के विभिन्न देशों के सामने मौजूद समान चुनौती है। भ्रष्टाचार के खिलाफ़ लगातार काम किया जाना आवश्यक है। भ्रष्टाचार विरोध के क्षेत्र में चीन सरकार मजबूती के साथ खड़ी है lतिब्बत में उच्च ऊर्जा खपत, भारी प्रदूषण और बड़ी निकासी वाले उद्योगों के प्रवेश की मनाही है। इसके साथ ही पारिस्थितिकी और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले कारोबारों को तिब्बत जाने की इजाजत नहीं हैं। भारत को चीन के इन सफल अनुभवों से सीखना चाहिए।आशा है,चीन और भारत के बीच आने वाले वर्षों में आर्थिक एवं सांस्कृतिक सम्बन्ध और प्रगाढ़ होगाl

    अंत में एक बार फिर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए समस्त चीनी जनता और चीनी नेताओं को बहुत-बहुत बधाई l

    मीनू:अगला पत्र मेरे पास आया है, उत्तर प्रदेश से सादिक आज़मी जी का। उन्होंने लिखा है....नमस्कार, हम सभी क्लब मित्र क्लब भवन में इकट्ठा हुए और कार्यक्रम आपकी पसंद का भरपूर लुत्फ लिया, जिसे पंकज जी एवं अंजलि ने पेश किया, इस कार्यक्रम की विशेषता ही ऐसी है, हमें हर बार प्रेरित करती है। रेडियो के समक्ष होने हेतु , और आज पहली रिपोर्ट ही गज़ब की रही यानी विज्ञान की नई एवं अद्भुत खोज. वाकई यह कमाल की खोज है कि अब विमान सौर्य ऊर्जा से चलेंगे, इससे पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकेगा और काफी सस्ते दर पर सफर किया जा सकेगा। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी कई बीमारियों से भी बचा जा सकता है, अनोखे और रोचक आविष्कार के क्रम को आगे बढ़ाते हुए पंकज जी ने एक और अचंभित करने वाली खोज को उजागर किया। जिससे पता चला कि अब कैंसर की पहचान तत्काल कुत्तों के माध्यम से की जा सकेगी। पूर्व मे कई मादक पदार्थों की पहचान करने मे सहायक इन कुत्तों का महत्व अब और बढ़ जाएगा, और जर्मन नस्ल के फ्रैंकी की तो बात ही निराली है उसने तो अपना नाम इतिहास के पन्नों पर दर्द करा दिया है। हालाँकि कुछ एक गलती ज़रूर की है पहचान करने में, मगर फिर भी भविष्य मे यह काफी सहायक साबित होंगी यही कामना है। इथिओपिया मे पुराने मानव के जीवाश्म का मिलना बड़ी खोज है। जानकारी के लिए धन्यवाद।

    अनिल:अगला पत्र अब हम पढ़ते हैं ओड़िशा से सुरेश अग्रवाल जी का। वे लिखते हैं....आदरणीय मीनूजी एवं अनिलजी, नमस्कार। दिनचर्या का अटूट हिस्सा बन चुके सीआरआई हिन्दी के ताज़ा प्रसारण को प्रतिदिन की तरह मैंने आज भी अपने तमाम मित्रों और परिजनों के साथ मिलकर अपने निवास पर शाम साढ़े छह बजे शॉर्टवेव 9450 किलोहर्ट्ज़ की आवृत्ति पर स्पष्ट रिसैप्शन के साथ सुना और अब मैं उस पर अपनी त्वरित प्रतिक्रिया के साथ आपके समक्ष पेश होने साइबर कैफे पहुँच गया हूँ। बहरहाल, ताज़ा समाचारों के बाद पेश श्रोताओं के अपने मंच साप्ताहिक "आपका पत्र मिला" के तहत श्रोताओं की बेशक़ीमती राय के बाद शाहजहांपुर, उत्तरप्रदेश के वयोवृध्द श्रोता और देश के लिये चार युध्द लड़ चुके वीर-योध्दा श्रद्धेय आर.एन.सिंह से ली गई भेंटवार्ता सुनी, जो कि इतनी सन्देशपूर्ण लगी कि कब समय पूरा हो गया, पता ही नहीं चला। हमें गर्व है कि सीआरआई के श्रोताओं में श्री सिंह जैसे लोग हैं। योग,लेखन, भ्रमण-हैरानी होती है ऐसी तमाम विधाएं एक व्यक्ति के पास देख कर। निश्चित तौर यह उन्हें भगवान की देन है। मैं आर.एन.सिंह के अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घजीवन की कामना करता हूँ। राजनीति पर किया गया उनका व्यंग काफी चुटीला एवं सटीक लगा, परन्तु "काश" हमारे राजनेताओं को इससे चिकने घड़े बूँद लगती ! श्री सिंह से मिलकर हमारा आज का रेड़ियो सुनना सार्थक हो गया। धन्यवाद।

    श्रृंखला "पश्चिम की तीर्थयात्रा" के तहत ताओ राष्ट्रगुरु व्याघ्रशक्ति का सफ़ाया करने के बाद आज भव्य वानरराज ने पेट काटने तथा उबलते तेल में स्नान करने की प्रतियोगिता में राष्ट्रगुरु हरिणशक्ति और कुरंगशक्ति का भी वही हश्र किया, जो कि होना चाहिये था। धन्यवाद।

    मीनू:अगला पत्र हमें भेजा है दिल्ली से अमीर अहमद ने। उन्होंने लिखा है....सीआरआई हिंदी सेवा के सभी लोगों को सलाम, आशा है कि आप सभी लोग स्वस्थ होंगे। सीआरआई ने पिछले दिनों हुए संपन्न हुए सम्मेलनों पर विस्तार के साथ जानकारी दी। चीनी प्रधानमंत्री की सरकारी कार्य रिपोर्ट से संबंधित चीन के महान नेताओं के अलग अलग प्रांत के प्रतिनिधिमंडल के साथ विचार विमर्श पर आधारित रिपोर्ट पर प्रकाश डालती है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के स्थाई कमेटी के सदस्य चांग तेज्यांग जी ने चच्यांग प्रांत के प्रतिनिधिमंडल के सम्मेलन में हिस्सा लिया और प्रतिनिधियों के साथ सरकारी कार्य रिपोर्ट पर जो विचार विमर्श किया उस बारे में भी जानने को मिला। उन्होंने कहा कि महासचिव शी चिनफिंग के नेतृत्व वाली चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति ने चीनी विशेषता वाले समाजवादी रास्ते पर चलते हुए चार समग्र बिन्दुओं वाली रणनीति पेश की है। हमें इसके आधार पर विभिन्न कार्य करना चाहिए, चार समग्र बिन्दु चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत रणनीति है जिसमें खुशहाल समाज के निर्माण को सर्वागीण तौर पर आगे बढ़ाना, सुधार को सर्वागीण तौर पर गहराना, कानून के अनुसार देश का सर्वागीण तौर पर प्रशासन कार्य चलाना और सख्ती के साथ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का सर्वागीण तौर पर प्रबंध करना शामिल है। और सच इन चार समग्र बिंदुओं वाली रणनीति से चीनी नेता चीनी जनता के सपनों को साकार करेंगे, जिसमें चीन का हर व्यक्ति सुखद और स्वच्छ वातावरण में अपना उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकेगा।

    अनिल:आगे लिखते हैं.....वहीं चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष यूचंगशेंग जी ने पिछले सप्ताह हूपेइ प्रांत के प्रतिनिधियों की बैठक में पस्थित होकर प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री की सरकारी कार्य रिपोर्ट पर विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि देश का आर्थिक विकास एक नई समान्य स्थिति में प्रवेश कर रहा है। यह चीन की केंद्र सरकार के माध्यम से वर्तमान स्थिति के अनुरूप बनाया गया एक अहम रणनीति निर्णय है, उनके विचार भी समय के अनुसार सही लगे, आज चीन का आर्थिक विकास एक नई समान्य स्थिति में प्रवेश कर रहा है। जिसके लिए पेइचिंग सरकार बहुत अधिक प्रयास कर रही है जिससे चीन की आर्थिक स्थिति मजबूत हो। इसी तरह केंद्रीय समिति के सदस्य व केंद्रीय समिति के सचिवालय के सचिव ने भी भीतरी मंगोलिया स्वायत प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल के सम्मेलन में भाग लेकर सरकारी कार्य रिपोर्ट पर विचार विमर्श किया। उनका भी कहना था कि देश की आर्थिक विकास की नई समान्य स्थिति के अनुसार चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी की आर्थिक और समाजिक विकास की समझ को उसी के अनुरूप विकसित किया गया है। इस लिए नई स्थिति के अनुसार अवसर का लाभ उठाते हुए इस दिशा में प्रयास करना चाहिए, इसी तरह अनुशासन जांच कमेटी के सचिव वांग छीशान जी के साथ पेइचिंग प्रतिनिधिमंडल के प्रतिनिधियों के साथ सरकारी कार्य रिपोर्ट पर विचार विमर्श किया। उस पर वांग जी कहते हैं कि चारों समग्र बिन्दुओं के बीच घनिष्ट संबंध बना है। जिसे चीनी विशेषता वाले समाजवादी निर्माण के नियमों के प्रति हमारी पार्टी की गहरी समझ उजागर हुई है। सचमुच इन चार समग्र बिन्दुओं से चीन विकास के रास्ते पर अग्रसर होगा।

    मीनू:अगला पत्र आया है झारखंड से एस बी शर्मा जी का। वे लिखते हैं........

    चीन हमेशा अपने पडोसी देशों को मदद करने में तत्पर रहता है ताकि पडोसी देश भी विकसित हों और पड़ोस भी खुशहाल रहे, इसका ताजा उदाहरण 2013 के अगस्त में चीनी मशीनरी आयात-निर्यात समूह और पांचवें चीनी रेलवे ब्यूरो द्वारा संयुक्त रूप से रेल मार्ग का निर्माण औपचारिक तौर पर शुरु हुआ। यह चीनी उद्यमों द्वारा ठेके पर श्रीलंका में निर्मित होने वाली पहली रेलवे लाइन परियोजना है यह रेलवे देश के आधारभूत यातायात की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है। इस परियोजना का निर्माण पूरा होने के बाद श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से मातर, हम्बनटोटा बंदरगाह और दक्षिण में नव निर्मित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से होकर सीधे तौर पर कतरगमा तक पहुंचेगा। इस तरह दक्षिण श्रीलंका में वायु, समुद्र और थल तीनों तरह का यातायात ढांचा बनेगा। जो तटीय क्षेत्रों के आर्थिक और सामाजिक विकास दक्षिणी श्रीलंका में आर्थिक पिछड़ेपन और युद्धोत्तर पूरे देश के आर्थिक पुनरुत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

    चीन सरकार के पडोसी देशो को बेहतर बनाने के दृह संकल्पता को श्रीलंका के अलावा कई अन्य देशो में सुना और देखा जाता है चीन सरकार की यह नीति और उसपर अमल सराहनीय है इससे चीन सरकार की साख बढ़ रही है

    अनिल:अंत में हम पढ़ते हैं पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु जी का खत। उन्होंने लिखा है...... सादर नमस्कार। हर दिन की तरह 16 मार्च,2015 सोमवार को अनिल जी द्वारा पेश किये गए समाचार में मैंने सुने, चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने पेइचिंग में यूरोपीय संसद के स्पीकर मार्टिन स्चुल्ज़ से मुलाकात की। बताया गया कि राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग यूरोप के साथ चार भागीदारी संबंधों को आगे बढ़ाना चाहते है। मैं आप से जानना चाहता हूं कि ये चार भागीदारी संबंध क्या है?

    समाचार के बाद मैडम रूपा जी द्वारा प्रस्तुत साप्ताहिक कार्यक्रम "चीन का भ्रमण" प्रोग्राम सुना।यह प्रोग्राम मेरा पसंदीदा है। इस प्रोग्राम में आज रूपा जी हमें चीन के इस्लाम संस्कृति के बारे में रूबरू किया है। आज हम रूपा जी के साथ राजधानी पेइचिंग,प्राचीन शहर शी आन और निंगशा ह्वी स्वायत्त प्रदेश की राजधानी इन छ्वान- यह तीन अलग जगह की मुस्लिम संस्कृति,रहन सहन और पकवान के बारे में हमें मिलवाया ।इस प्रोग्राम के माध्यम से मैंने सुना है कि राजधानी पेइचिंग की न्यू चेह सड़क पर दस हजार से अधिक मुस्लिम रहते हैं और इस सड़क पर स्थित प्राचीन न्यू चेह मस्जिद चीन की मुस्लिम संस्कृति में एक उल्लेखनीय निशान/प्रतीक है। जो चीन की समृद्ध मुस्लिम संस्कृति को दर्शाती है। प्राचीन शी आन शहर के स्वादिष्ट पकवान के बारे में सुनने के बाद मुझे वह पकवान खाने के लिए बहुत दिल कर रहा है। इस प्रोग्राम के माध्यम से पता चला कि चीन के अल्पसंख्यक मुस्लिम संप्रदाय के संस्कृति को चीन सरकार कितने महत्व देते है। मुझे आशा है कि अगर श्रोताओं यह प्रोग्राम को आपकी वेबसाइट पर सुनेंगे या देखेंगे तो चीनी मुस्लिम संस्कृति के बारे में और ज्ञान प्राप्त करेंगे ।

    आज "मैत्री की आवाज़" प्रोग्राम में देव जी के साथ दिल्ली के श्रोता अमीर अहमद का इंटरव्यू सुना। लेकिन इस इंटरव्यू में अमीर जी वसंत त्योहार के बारे में जो कुछ बोले, वह हम पहले ही आपके प्रोग्राम में सुन चुके थे।

    धन्यवाद।

    मीनू:अब सुनिए हमारे श्रोता अनिल कुमार द्विवेदी के साथ हुई बातचीत।

    अनिल:दोस्तो, इसी के साथ आपका पत्र मिला प्रोग्राम यही संपन्न होता है। अगर आपके पास कोई सुझाव या टिप्पणी हो तो हमें जरूर भेजें, हमें आपके खतों का इंतजार रहेगा। इसी उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी दिन इसी वक्त आपसे फिर मुलाकात होगी। तब तक के लिए अनिल पांडे और मीनू को आज्ञा दीजिए, नमस्कार

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040