zanglixinnian2
|
नृत्य गान प्रस्तुतियां:《जल का गीत》
महिला सामूहिक नृत्य:《तड़के इक्ट्ठा किया गया जल》
निर्देशक:च्यांग श्याओफिंग, तावा छाईरन
संगीतकार:जाशी डोर्चे
प्रस्तुति:यूशू प्रिफेक्चर जातीय नृत्य गान मंडली
महिला और पुरुष नृत्य की प्रस्तुति:《जल का प्रेम》
निर्देशक:च्यांग श्याओफिंग, तावा छाईरन
संगीतकार:जाशी डोर्चे
प्रस्तुति: पातङ, ली श्याओशिन (सछ्वान प्रांत ग्रामीण क्रेडिट यूनियन के अधीन शिंगहे कला मंडली)
कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय
तड़के इकट्ठा किये गये पानी का अर्थ ये है कि नववर्ष के पहले दिन तड़के पानी के बर्तन को पानी से भरकर घर लाया जाता है, इस जल को बहुत शुभ माना जाता है। तिब्बती परंपरा के अनुसार इस जल से पहले भगवान का सम्मान किया जाता है उसके बाद लोग इसी जल से स्नान करते हैं। कहते हैं कि ये पानी लोगों को नैसर्गिक प्रकाश से सराबोर करता है और सुख देता है।