Web  hindi.cri.cn
    आपका पत्र मिला 2015-02-04
    2015-02-05 15:43:59 cri

    अनिल:आपका पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल पांडे का नमस्कार।

    मीनू:सभी श्रोताओं को मीनू का भी प्यार भरा नमस्कार।

    अनिलः आज के कार्यक्रम में हम श्रोताओं के ई-मेल और पत्र पढ़ेंगे। इसके बाद एक श्रोता के साथ हुई बातचीत के मुख्य अंश पेश किए जाएंगे।

    अनिल:चलिए श्रोताओं के पत्र पढ़ने का सिलसिला शुरू करते हैं। पहला पत्र हमें भेजा है केसिंगा (ओड़िशा) से सुरेश अग्रवाल जी ने। उन्होंने लिखा है...

    सीआरआई हिन्दी के ताज़ा प्रसारण को हम सब मित्र-परिजनों ने प्रतिदिन की भांति आज भी शाम साढ़े छह बजे शॉर्टवेव 9450 किलोहर्ट्ज़ की आवृत्ति पर किया और प्रसारित कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ़ उठाने के बाद अब मैं उस पर अपनी त्वरित प्रतिक्रिया के साथ आपके समक्ष उपस्थित हूँ। मुझे ज्ञात नहीं कि रोज़ाना की मेरी यह क़वायद आपके कितने काम की है, परन्तु प्रतिदिन ऐसा कर मुझे बहुत आत्मसंतुष्टि प्राप्त होती है। बहरहाल, देश-दुनिया की अहम ख़बरों में आज यह जान कर अच्छा लगा कि रहने की लिहाज़ से सिंगापुर दुनिया का सबसे अच्छा शहर है। विश्व को इससे प्रेरणा लेनी चाहिये।

    साप्ताहिक "चीन का तिब्बत" के तहत दिल्ली स्थित सीआरआई संवाददाता की धर्मशाला पर पेश रिपोर्ट सुन कर धर्मगुरु दलाईलामा के नेतृत्व में चलाई जा रही निर्वासित तिब्बती सरकार की वास्तविक स्थिति से रूबरू होने का मौक़ा मिला। धर्मशाला के निचले हिस्से को कोतवाली कहा जाता है तथा ऊपरी पहाड़ी हिस्से में निर्वासित तिब्बती लोगों की रिहायश है, यह जानकारी हमने आज पहली बार हासिल की। वास्तव में, निर्वासित या शरणार्थी जीवन कितना दूभर होता है, इसका एहसास आपका शब्दचित्र सुन कर हुआ।

    कार्यक्रम "दक्षिण एशिया फ़ोकस" के अन्तर्गत भारतीय गणतन्त्र दिवस समारोह में भाग लेने आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की इस भारत यात्रा के निहितार्थों का सही आंकलन पेश करने हेतु हार्दिक धन्यवाद। इस परिप्रेक्ष्य में लाइव इण्डिया के वरिष्ठ पत्रकार उमेश चतुर्वेदी द्वारा पंकज श्रीवास्तव द्वारा उठाये गये तमाम प्रश्नों का तार्किक ढ़ंग से उत्तर दिया जाना बहुत अच्छा लगा। फिर चाहे वह सिविल एटमी करार पर भारत-अमेरिकी अधिकारियों बीच लन्दन में आयोजित बैठक हो या कि रिपब्लिकन सिनेटर जॉन मैकनिन के भारत सम्बन्धी रुख पर, या फिर ओबामा-मोदी द्वारा संयुक्त रूप से रेड़ियो पर "मन की बात" में हिस्सा लेने की बात, सब कुछ सारगर्भित लगा।

    मीनू:आगे सुरेश जी लिखते हैं.... दिनांक 24 जनवरी को ताज़ा समाचारों के उपरान्त पेश साप्ताहिक "आपकी फ़रमाइश आपकी पसन्द" के तहत हर बार की तरह आज भी छह दिलकश और रसभरे गाने सुनने का मौक़ा मिला और साथ में बहुत सारी अनमोल जानकारी भी हाथ लगी। यद्यपि, थ्री-डी प्रिन्टर के ज़रिये चीन में बहुमंज़िला इमारतें बनाने की तकनीक का ज़िक्र हम इससे पहले भी गत वर्ष सीआरआई पर सुन चुके थे, फिर भी यह जानकारी इतनी महत्वपूर्ण है कि सुनने पर आज भी बिलकुल ताजादम प्रतीत होती है। वैसे प्रिन्टर की मदद से इमारत बनाने का कॉन्सेप्ट ज़रा विस्तार से समझाया जाता तो बेहतर होता। शराब पीने के दुष्प्रभावों की चर्चा तो जितनी भी बार की जाये, कम है। शुक्र है कि हमें शराब सहित किसी भी नशे की लत नहीं है। कार्यक्रम में अलग-अलग क़िस्म की शराब मिला कर पीने के प्रभावों; बीयर से पहले वाइन पीने का असर; शराब पीने के बाद नशे के लिये एथनॉल ज़िम्मेदार; कॉन्जेनर एवं हैंगओवर होने के कारणों पर रोशनी डालना काफी सूचनाप्रद लगा। सम्पूर्ण जानकारी के लिये आपका हृदय से आभार।

    श्रृंखला "पश्चिम की तीर्थयात्रा" की कड़ी में आज आखिर शूकर दोबारा कूपतल में जाकर ऊची नरेश के शव को लेकर पानी की सतह पर आ ही गया, तब जाकर कहीं महामनीषी द्वारा उसे अपने लौहदण्ड के सहारे बाहर निकाला गया। शव को सान चांग के पास ले जाया गया और वह शव का जीवन्त जैसा चेहरा देख कर भावविह्वल हो उठे। इस पर शूकर ने सान चांग से कहा आप इसे देख इतना दुखित क्यों हैं, क्या सम्राट आपके कुछ लगते थे। फिर शूकर ने सान चांग से झूठमूठ में यह भी कह दिया कि वानर ने उससे यह कहा है कि वह सम्राट को पुनर्जीवित कर सकता है और सान चांग उसकी बातों गये। धन्यवाद।

    अनिल:अगला खत आया है आजमगढ़ उत्तर प्रदेश से मोहम्मद सादिक आजमी का। वे लिखते हैं...नमस्कार, दिनांक 21 जनवरी की सभा में अपने पसंदीदा कार्यक्रम आपका पत्र का भरपूर आनंद लिया और कई श्रोता मित्रों की प्रतिक्रिया एवं सुझावों से अवगत होने का अवसर मिल। कई श्रोताओं की अपील थी कि नए साल के अवसर पर विशेष प्रतियोगिता का आयोजन होना चाहिए था जिसको इस बार पूरा नहीं किया गया। हालाँकि अनिल जी ने अवश्य आश्वासन दिया कि इस पर गम्भीरता से विचार किया जा रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों मे यह खुशखबरी सुनने को मिलेगी ।

    आज अनिल जी द्वारा श्रोता भाई नरेन्द्र जी से लिया गया साक्षात्कार अच्छा लगा। उन्होंने जीवन के कई अनुभव हमसे साझा किये और कार्यक्रम पर सटीक प्रतिक्रिया दी। एक बार साक्षात्कार हेतु,फिर से धन्यवाद

    मीनू:अच्छा, अब प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए पेश करते हैं अगला ई-मेल। जो हमें भेजा है, झारखंड से एस बी शर्मा ने। लिखते हैं कि

    दक्षिण एशिया फोकस में पंकज जी ने लाइव इंडिया के संपादक उमेश चतुर्वेदी जी के साथ भारत के गणतंत्र दिवस पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की यात्रा पर बिशेष चर्चा की। इस विश्लेषण से हमें ओबामा की भारत यात्रा के महत्व , यात्रा के परिणाम और इस दौरान होने वाले गतिविधियों की जानकारी दी गई। अमेरिका आज भी भारत को एक बड़ा बाजार समझता है यूरोपियन देशो में मंदी के आसार के कारण अमेरिका ही नहीं पूरा यूरोपीय देश भारत के बाजार को पकड़ना चाहते हैं। इस यात्रा से भारत की कोशिश होगी कि अमेरिका से सिविल परमाणु सहयोग का समझौता किया जाय। ताकि 2025 तक भारत के हर गांव को बिजली देने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। जब विनिर्माण भारत में होगा तो मेक इन इंडिया प्रोग्राम भी सफल होगा और दूसरे देशों को भारत के सस्ते कामगार से कम लागत में उत्पादन कर अपने उत्पाद को अच्छे मुनाफे के साथ बड़े बाजार पर पकड़ बनाने में सहूलियत होगी।

    सी आर आई का दक्षिण एशिया फोकस कार्यक्रम दक्षिण एशिया के महत्वपूर्ण घटनाओं और क्रियाकलापो का बड़ा ही सटीक और सरल विश्लेषण करता है। अच्छे विश्लेषण के लिए सी आर आई की दक्षिण एशिया फोकस टीम को बहुत बहुत धन्यवाद

    आज भारत वर्ष में बुद्धि और विद्या की देवी सरस्वती माता की पूजा बड़े धूम धाम से मनाई जा रही है। माता सरस्वती की कृपा की जरुरत सबको है अतः उम्मीद है आप भी सरस्वती पूजा कर रहे होंगे

    26 जनवरी को भारत ने अपने गणतंत्र दिवस की खुशियां मनायी। आप सभी को सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।

    अनिल:आगे शर्मा जी लिखते हैं....२३ जनवरी का अपना पसंदीदा कार्यक्रम चीन का तिब्बत सुना। जिसमें भारत के धर्मशाला के बारे में विस्तार से बताया गया। यह रिपोर्ट दिल्ली में सी आर आई के संवाददाता के धर्मशाला दौरे से प्राप्त जानकारी पर आधारित थी। धर्मशाला क्षेत्र दो भागों में बंटा हुआ है पहला समुद्र तल से 1250 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। जबकि दूसरा क्षेत्र समुद्र तल से 1850 मीटर की ऊंचाई पर है। धर्मशाला की तलहटी पर यहां का एकमात्र हवाई अड्डा भी बना है जहां से रोड द्वारा धर्मशाला जाने में लगभग चालीस मिनट का समय लगता है। यह तिब्बती लोगों का स्वर्ग स्थल भी कहा जाता है। धर्मशाला में लगभग दस हजार प्रवासी प्रवासी तिब्बती रहते हैं। धर्मशाला तिब्बती धर्म गुरु दलाईलामा का निर्वासित स्थान भी है।

    रिपोर्ट में बताया गया कि कुछ तिब्बती लोग अवैध तरीके से धर्मशाला आ जाते हैं। इसके बाद उन्हें स्वदेश लौटने में कठिनाई होती है, धर्मशाला भारतीय लोगों का क्षेत्र है। अतः स्थानीय पुलिस क्षेत्रीय लोगों का पक्ष लेती है जिससे तिब्बती लोगों को मुश्किल होती है। धर्मशाला में भारत का सबसे ऊंचाई पर स्थित क्रिकेट मैदान भी है। यह प्राकृतिक संपदा से धनी क्षेत्र है, देश विदेश से पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं।

    धर्मशाला के खुबसूरत वर्णन के लिए धन्यवाद।

    मीनू:वहीं अगला ई-मेल आया है बिहार से हेमंत कुमार का। इसमें उन्होंने कुछ सवाल पूछे हैं। उन्होंने पूछा है कि चीन में एक साल में कितनी सार्वजनिक छुट्टियां होती हैं और दुनिया में यह कौन से नंबर पर है। सवाल पूछने के लिए शुक्रिया। चलिए मैं आपके सवाल का जवाब देती हूं। चीन में एक साल में कुल 11 दिन की सार्वजनिक छुट्टियां होती हैं। वे हैं नव वर्ष यानी हर साल 1 जनवरी को एक दिन की छुट्टी। चीनी पंचांग के अनुसार 1 जनवरी को वसंत उत्सव के लिए 3 दिन की छुट्टियां, जो अक्सर जनवरी या फरवरी में होता है। छिंग मींग उत्सव के लिए 1 दिन की छुट्टी, जो आम तौर पर अप्रैल के आखिर में पड़ता है। छिंग मींग त्योहार पर, लोग अकसर उपनगर जाते हैं और पूर्वजों की पूजा करते हैं, या बाहर खेलते हैं। हर साल के अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस यानी 1 मई को भी अवकाश होता है। चीनी पंचांग के अनुसार, पांच मई को द्वेन वू त्यौहार होता है, जिसके लिए 1 दिन की छुट्टी होती है। यह त्योहार प्राचीन देशभक्त कवि छ्वू युआन की स्मृति में मनाया जाता है। चीनी पंचांग के अनुसार 15 अगस्त को मध्य शरद दिवस यानी moon festival के लिए 1 दिन की छुट्टी होती है। मध्य शरद दिवस के दिन आसमान में चांद सबसे पूर्णांक और रोशनी है। इसलिए मध्य शरद दिवस का एक अन्य नाम भी है, पुनर्मिलन दिवस। एक साल में अंतिम सार्वजनिक छुट्टी है 3 दिन की, जो राष्ट्रीय दिवस के लिए है। चीन का राष्ट्रीय दिवस 1 अक्तूबर को होता है। इस लिए चीन में एक साल में कुल 11 दिन की सार्वजनिक छुट्टियां होती है, वे हैं नव वर्ष के लिए 1 दिन, वसंत उत्सव के लिए 3 दिन, छिंग मींग उत्सव के लिए 1 दिन, अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस के लिए 1 दिन, द्वेन वू त्यौहार के लिए 1 दिन, मध्य शरद दिवस के लिए 1 दिन और राष्ट्रीय दिवस के लिए 3 दिन। हेमंत जी चीन में छुट्टिय़ों के बारे में जानकर आपको उपयोगी जानकारी हासिल हुई होगी, हम ऐसी उम्मीद करते हैं।

    अनिल:हेमंत जी ने यह भी पूछा है कि चीन के सबसे बड़े राष्ट्रीय पुरस्कार का नाम क्या है? और चीन में वीरता के लिए सैनिकोँ को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान का नाम क्या है? हेमंत जी, मैं आप को बताता हूं कि चीन में विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न राष्ट्रीय पुरस्कार होते हैं। इनका एकीकृत नाम नहीं है। जैसे कि चीनी राष्ट्रीय सर्वोच्च विज्ञान और प्रौद्योगिकी पुरस्कार। प्रसारण व टेलीविजन होस्ट के लिए स्थापित गोल्डन माइक्रोफोन पुरस्कार। साहित्य क्षेत्र में माओ तुन और लू शून नामक दो सर्वोच्च पुरस्कार हैं। इसलिए चीन में सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार का नाम एक ही नहीं है।,

    चलिए, दूसरा सवाल है चीन में वीरता के लिए सैनिकोँ को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मान का क्या नाम है। इसका जवाब है, चीन में सैनिकों को उनकी वीरता और अदम्य साहस के लिए पुरस्कार दिए जाते हैं। जैसे कि पहला पुरस्कार, दूसरा पुरस्कार और तीसरा पुरस्कार। लेकिन इनसे और बड़ा पुरस्कार उन्हें हिरोइक मॉडल (Heroic model) की सम्मानित उपाधि देना है। सर्वोच्च सम्मानित उपाधि पहला हिरोइक मॉडल है।

    अच्छा, श्रोताओं, अगर आप भी चीन या सीआरआई या हिंदी विभाग के बारे में कुछ सवाल पूछना चाहते हैं तो हेमंत जी की तरह हमें ईमेल भेज सकते हैं। हम आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

    मीनू:आज के कार्यक्रम में अंतिम पत्र आया है पश्चिम बंगाल से देवाशीष गोप का। उन्होंने लिखा है...नि हाओ। 26 जनवरी भारत गणतंत्र दिवस में विशेष तौर पर महिला सशस्त्र बलों का प्रदर्शन बहुत अच्छा लगा। इस अवसर पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा की उपस्थिति प्रमुख आकर्षण थी। इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच विभिन्न क्षेत्रों में बातचीत हुई और समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। सीआरआई हिंदी में इस पर जो चर्चा हुई वह भी अच्छी लगी। बहुत बहुत शुक्रिया।

    मीनू:अब सुनिए हमारे श्रोता के साथ हुई बातचीत।

    अनिल:दोस्तो, इसी के साथ आपका पत्र मिला प्रोग्राम यही संपन्न होता है। अगर आपके पास कोई सुझाव या टिप्पणी हो तो हमें जरूर भेजें, हमें आपके खतों का इंतजार रहेगा। इसी उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी दिन इसी वक्त आपसे फिर मुलाकात होगी। तब तक के लिए अनिल पांडे और मीनू को आज्ञा दीजिए, नमस्कार

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040