Web  hindi.cri.cn
    आपका पत्र मिला 2015-01-14
    2015-01-14 14:08:58 cri

     

    अनिल:आपका पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल पांडे का नमस्कार।

    मीनू:सभी श्रोताओं को मीनू का भी प्यार भरा नमस्कार।

    अनिलः आज के कार्यक्रम में हम श्रोताओं के ई-मेल और पत्र पढ़ेंगे। इसके बाद एक श्रोता के साथ हुई बातचीत के मुख्य अंश पेश किए जाएंगे।

    चलिए श्रोताओं के पत्र पढ़ने का सिलसिला शुरू करते हैं। आज का पहला खत भेजा हैं दिल्ली से हमारे भाई अमीर ने। उन्होंने लिखा है..

    स्नेह प्रेम नमस्ते.....आशा है कि आप सभी लोग स्वस्थ होंगे।

    सीआरआई के माध्यम से चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री शी चिनफिंग जी के नव वर्ष पर चीनी जनता व चीन से प्रेम रखने वाले मित्रों को संबोधन किया और वर्ष 2014 पर प्रकाश डाला। साथ ही जिन क्षेत्रों में उपलब्धियां चीन को मिली और उन लम्हों को भी याद किया जिस समय चीनी भाई वहन दुखी थे। महान नेता के विचार भी महानतम लगे।

    महान नेता श्री शी चिनफिंग ने माना कि 2014 एक यादगार साल था। सच जिस तरह चीन में सुधार में आगे बढ़ा है उसी तरह भारत में भी नई सरकार के आने के बाद कार्यप्रणली में तेज़ी आई है विकास का पहिया अब रफतार पकड़ रहा है और विशेष कर हमारे प्रधान मंत्री जी स्वच्छ भारत अभियान ने देश की जनता की सोच को स्वच्छ कर दिया है, क्योंकि आज जो सफाई को लेकर पुरे देश में जिसतरह इनकलाब आया है एसा कभी देखने और सुनने को नहीं मिला। चीनी सदर ने जल रियोजना का भी ज़िक्र किया जिसमें चीनी जनता ने निस्वार्थ योगदान दिया इस योजना की वजह से 4 लाख से अधिक लोगों को दूसरी जगह पर स्थानांतरित किया गया था उन के समर्थन के लिए नागरिकों को सम्मान दिया। श्री शी ने कहा कि हमने पार्टी नैतिकता और सख्त अनुशासन पर ज्यादा ध्यान दिया है जिससे देश की स्थिति में बारी सुधार आया है। चीनी प्रेसीडेंन्ट ने भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष पर कहा कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ है और अपराधियों की सज़ा देने का दृढ़ संकल्प प्रतिबिंबित हुआ। चीन सरकार ने वर्ष 2014 में विभिन्न देशों के साथ सहयोग व आदान प्रदान मजबूत किया है। श्री शी चिनफिंग ने नव वर्ष के बधाई संदेश में कहा कि 2014 में हमने कानून बनाकर चीनी जनता के जापानी आक्रमणकारी युद्ध की विजय का स्मृति दिवस, शहीदों का स्मृति दिवस, स्मृति दिवस स्थापित किया। हमारी समझ से वर्ष 2014 में स्मृति दिवस पर कानून बन्ना और इस पर गतिविधि का आयोजन करना देश के सपूतों को एक बड़ी सृध्दानजलि है। ये एक प्रकार से पुन्य काम है। श्री शी को वो वक्तव्य बहुत पसंद आया जिसमें उन्होंने कहा है कि चाहे युग में कोई भी बदलाव क्यों न हों, हमें देश, जाति व शांति के लिए मूल्यवान जीवन न्योछावर करने वाले सभी लोगों के योगदान को याद रखना चाहिए। श्री शी उन लम्हों को भी याद किया जब चीनी लोगों ने प्राकृतिक आपदा जैसी घटना का सामना किया, मलेशियाई एयर लाइन के लापता विमान का जिक्र भी किया जिसमें लगभग 150 चीनी यात्री लापता हुए थे। उन्हें श्रद्धांजलि भी दिया और उनके परिवार के लोगों की कुशल जीवन की कामना भी की।

    मीनू:आगे लिखते हैं....चीन के महान नेता श्री शी चिनफिंग ने इस नव वर्ष में क्या कुछ करना चाहते हैं और जनता से अपना मूल्यवांक वक्तव्य में जनता के हितों व कल्याणों को गारंटी देनी चाहिए की बात कही। व्यापक सुधार के लिए जो दिया। चीनी सदर ने कहा कि हमें जोश के साथ जन जीवन कार्य खाकर गरीबी उन्मूलन व विकास कार्य और बुनियादी जीवन के गारंटी कार्य को अच्छी तरह से अंजाम देना चाहिए। उन्होंने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाले समाजवादी देश में भ्रष्टाचार व्यक्ति का पता चलने के बाद उसे कड़ी सज़ा दी जाएगी, एक तरह से चीनी नेता ने उन भ्रष्ट लोगों को चेतावनी दे दी है कि अगर कोई भ्रष्टचार पकड़ा गया तो उसकी खैर नहीं होगी। श्री शी चिनफिंग की इस बात पर मैं पूरी तरह से सहमत हूं कि केवल मजबूती से काम करें तो कामयाबी अवश्य मिलेगी और अगर हम बीच में रुकते हैं तो निश्चित हार मिलेगी और चीन के महान नेता श्री माओ त्से तुंग जी ने भी एक कथन में कहा था कि डूबने के बारे में सोचो मत अगर सोचोगे नहीं तो डूबोगे नहीं और डूबने के बारे में सोचोगे तो डूब जाओगे। इस लिए हमें कभी विफलता के बारे में नहीं सोचना चाहिए। हां, मार्ग थोड़ा कठिन हो सकता है लेकिन निराशा कभी नहीं होगी। चीन सरकार का ब्लूप्रिंट भी अच्छा लगा जिसमें चीन और चीनी जनता के विकास को साल दर साल विकास की बात कही गयी है।

    अनिल:आगे उन्होंने लिखा है। सी आर आई के निदेशक श्री वांग कनन्येन जी के नव वर्ष पर बधाई संदेश श्री अनिल जी की चुम्बकीय वाणी से सुना, हम भी सी आर आई के निदेशक व हिंदी विभाग के सभी कर्मियों को नव वर्ष की बधाई देते हैं। सी आर आई निदेशक के बधाई संदेश बहुत पसंद आए। उन के एक एक वकतव्य कानों से होकर दिल में घर कर जाते थे। सीआरआ के नेदेशक ने अपने संदेश में कहा कि वर्ष 2014 में नये चीन की स्थापना की 65वीं वर्षगांठ थी और चीनी जनता ने जातिय पुनरत्थान और चीनी सपने को साकार करने के रास्ते में मजबूत कदम उठाया है और सीआरआई भी आधुनिक समग्र अंतरराष्ट्रीय मीडिया ग्रुप में नयी उपलब्धियां प्राप्त कर चुका है। उन्होंने आस्ट्रेलिया के श्रोता का जिक्र भी किया हम भी उन के विचार से सहमत है। ये सच है और इस बात को कहने में मुझे जरा भी हिचकिचाहठ नहीं हो रही है कि मैं आज चीन को इतना कुछ जानता हूं इनता लाइक करता हूं। चीन से बेहक प्यार करता हूं। चीनी भाईयों को अपना भाई मानता हूं चीनी जनता की खुशी और दुख भरे लम्हों में में अपने को उनके बीच महसूस करता हूं। ये सब कुछ सीआरआई की देन है। सीआरआई के कार्यक्रम से जुड़ने से मेरे विचार में और खूद मुछमें जो परिवर्तन आया है आज मैं जो कुछ भी हुं इसके पीछे सीआरआई कीबूमिका रही है इसका मुझे एहसास है। ये सत्य है सीआरआई ने अपने श्रोताओं को अपना एक परिवार के सस्य के रूप में देखता है। ऐसा प्यार स्नेह विश्व के किसी दूसरे प्रसारण केंद्र से नहीं मिलता। बिलकुल सत्य सीआरआई के निदेशक ने कहा है कि सीआरआई ने विश्व की घटनाओं पर नजर रखी और उसकी जानकारी हम श्रोताओं तक पहुंचायी। उन की बातें बहुत पसंद आई। उन्होंने ईबोला वायरस से ग्रस्त लोगों को याद किया। ये सच है कि हम श्रोता लोग विभिन्न देश में रहते हैं लेकिन हमारे बीच कितना घनिष्ट प्यार है। हम महसूस करते हैं। उन की एक बात बहुत अच्छी लगी जो श्री वांग ने कहा कि मुष्य आपसी आवाजाही से आगे विकास करता है और सभ्यता आवाजाही से और रंगीन हो सकती है। बिलकुल सत्य कहा है। हम सीआरआई के मिशन को सलाम करते हैं जिसमें मैत्री को प्रगाढ़ करना ही प्राथमिकता कार्य है। धन्यवाद।

    मीनू:आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अमीर जी। हमें खुशी हैं कि आप ने नव वर्ष पर नेताओं का बधाई संदेश सुना है और अपनी प्रतिक्रिया हम तक भेजा हैं। हमारा धन्यवाद स्वीकार कीजिए।

    दूसरा खत आया है छत्तीसगढ़ से चुन्नीलाल कैवर्त जी का। उन्होंने लिखा है...

    चाइना रेडियो इंटरनेशनल के सभी भाई बहनों को मेरा प्यार भरा नमस्कारl

    आप सभी को नव वर्ष-2015 की हार्दिक शुभकामनायें lआशा है,आप सब सकुशल होंगे l

    सी.आर.आई. से हर वर्ष नव वर्ष के शुभ अवसर पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष और सी.आर.आई.के निदेशक के संदेश प्रसारित किये जाते हैं l मुझे और मेरे क्लब दोस्तों को इन संदेशों को सुनने की बेसब्री से प्रतीक्षा रहती है l

    इस बार भी नव वर्ष की पूर्व संध्या में चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री शी चिनफिंग जी का सन्देश सुना ,जो न सिर्फ चीनी जनता के लिए ,बल्कि पूरी दुनिया के लोगों के लिए शान्तिदायक,उत्साहवर्धक और मैत्रीपूर्ण लगा l इसके लिए श्री शी चिनफिंग जी को हमारी ओर हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद lहमारी शुभकामना है कि राष्ट्रपति जी हमेशा स्वस्थ रहें,प्रसन्न रहें और उनके कुशल नेतृत्व में चीनी जनता का जीवन खुशहाल रहे तथा चीन दिन दूनी रात विकास करता रहे l चीन को नित नई-नई सफलता मिलती रहे l साथ ही चीन और भारत का सम्बन्ध हर क्षेत्र में मधुर और मजबूत हो l 2014 एक यादगार साल रहा। 2014 में चीन ने पार्टी नैतिकता और सख्त अनुशासन पर ज्यादा ध्यान दिया l भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष पर जोर दिया और भ्रष्टाचारियों को कड़ी सज़ा दी l हर देश के लिए भ्रष्टाचार समाप्त करना बहुत जरुरी है l भारत सहित अन्य देशों को भी भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए चीन के कदम का अनुशरण करना चाहिए l चीन ने विश्व के विभिन्न देशों के साथ सहयोग व आदान-प्रदान मजबूत किया l यह बहुत अच्छी बात है कि चीनी जनता अपने देश पर ही नहीं विश्व पर भी ध्यान देती है। चीनी जनता के इस कदम का हम हार्दिक स्वागत करते हैं l

    अनील:नव वर्ष पर सी.आर.आई. निदेशक श्री वांग कनन्येन जी का सन्देश भी हम श्रोताओं एवं नेटीजनों के लिए बहुत ही उत्साहवर्धक और सूचनाप्रद लगा l निदेशक महोदय को भी बधाई एवं शुभकामनायें ! नए साल में उनका जीवन सुखमय व सकुशल रहें l 2014 में सीआरआई ने नए आधुनिक समग्र अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ग्रुप के निर्माण में नयी उपलब्धियां हासिल की है। सी.आर.आई.,चीन और विश्व को परस्पर जानने -समझने तथा चीन व विभिन्न देशों की जनता के बीच आदान-प्रदान व मैत्री को प्रगाढ़ बनाने का सशक्त माध्यम है l बहुत खुशी की बात है कि नए साल में सी.आर.आई. ,मल्टी मीडिया के मेल विकास के कदम बढ़ायेगा तथा इंटरनेट युग के नए प्रसारण माध्यमों की मदद में हमें विश्व के विभिन्न स्थलों के प्रेस व कहानियां सुनाऐंगे।

    चुन्नीलाल जी, आप का बहुत बहुत शुक्रिया हम तक पत्र भेजने के लिए।

    दोस्तो, अगला पत्र भेजा है दिल्ली से मोहम्मद शाहिद आज़मी ने ।

    उन्होंने लिखा है..नमस्ते नया साल बहुत बहुत मुबारक हो। नए साल २०१५ का कैलेंडर आप की वेबसाइट पर बहुत खूबसूरत लग रहा है। इसे विशेष रूप से सजाया गया है। हिंदी सेवा के दोस्तों के शानदार फोटो बहुत खूब हैं। किया इस प्रकार का कैलेण्डर छपवा कर श्रोताओं को भी भेजे जायेंगे अगर ऐसा होता है तो अत्यंत ख़ुशी होगी। एक मेरा सुझाव है की आप की वेबसाइट पर जो सवचलित वीडियो है उस को मैनुअल बना दिया जाये। कइयों की वेब खुलते ही यह वीडियो चलने लगता है इस से श्रोताओं , नेटिजनों का नेट खर्च बढ़ जाता है। जिन्हे वीडियो ने रूचि होगी वो स्वयं चला कर देख लेग।

    मीनू:अच्छा, दोस्तो, आगे बढ़ते हैं हमारे अगले पत्र की तरफ जिसे भेजा हैं हम सभी के चहेते भाई उत्तर प्रदेश से मोहम्मद सादिक आजमी ने। उन्होंने लिखा है...

    नमस्कार, एक ओर समूचा विश्व जहाँ नववर्ष के आगमन की खुशियाँ मना रहा था नहीं दूसरी ओर हमारे पड़ोसी मित्र देश चीन के शांगहाई शहर में प्रसिद्ध तटीय पर्यटक स्थल वाईथान में देर रात नये साल के आगमन में आयोजित एक उत्सव के दौरान भगदड़ मच जाने से करीब 36 लोगों की मौत की घटना ने दिल दहला दिया जिसमे 47 अन्य घायल हुये।

    और घायलों में 13 की हालत गंभीर बनी हुई हैं, जबकि 34 को मामूली चोट आयी हैं। सभी का इलाज चल रहा है। हम सबके सीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं हांलाकि शांगहाई नगरपालिका ने भगदड़ से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किये हैं और पूरे शहर में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिये हैं। वहीं दूसरी ओर

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने शांगहाई नगरपालिका से घायलों का इलाज करने के साथ-साथ भगदड़ के कारणों की रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि देश में वसंतोत्सव और लालटेन उत्सव आने वाले हैं। उत्सव मनाने के लिए व्यापक क्षेत्रों में मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित होंगे। विभिन्न स्तरीय सरकारों को जनता के जान-माल की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए संबंधित कदम उठाने चाहिए, ताकि भगदड़ जैसी घटना होने से बच सके।

    हम आशा करते है उनके विचारों पर गम्भीरता से अमल होगा ताकि भविष्य मे ऐसी दुखद घटना न हो । धन्यवाद

    अनिल:आगे लिखते हैं...

    2015 आने के अवसर पर चाइना रेडियो इंटरनेशनल(सीआरआई) के निदेशक वांग कनन्येन ने सीआरआई की तरफ़ से रेडियो व इंटरनेट के जरिए विदेशी श्रोताओं बधाई दी जो हमारे उत्साह को नई ऊर्जा प्रादान कर रही थी वांग कनन्येन ने कहा कि मानव जाति आवाजाही से आगे विकसित हो रही है, जबकि सभ्यता आवाजाही से और रंगीन हो गयी है। नए साल में सीआरआई विश्व को चीन में हुई रंगीन कहानियां सुनाएगा, साथ ही चीनी जनता के विश्व को और ज्यादा जानने के लिए विश्व के विभिन्न स्थलों में हुई घटनाओं का चीनी जनता को परिचय देगा।

    2015 आने वाला है। इस शुभ अवसर पर मैं सीआरआई और मैं अपनी ओर से आप लोगों को शुभकामना देना चाहता हूं। आशा है कि आप लोग नए साल में खुश और सुखमय व सकुशल रहेंगे।उन्होंने आगे कहा कि 2014 में नए चीन की स्थापना की 65वीं वर्षगांठ है। चीनी जनता ने जातीय पुनरुत्थान और चीनी सपने को साकार करने के रास्ते में मजबूत कदम बढ़ाया है। 2014 में चीन द्वारा तमाम सुधार गहरा करने का पहला साल है। सीआरआई ने भी नए आधुनिक समग्र अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ग्रुप के निर्माण में नयी उपलब्धियां हासिल की हैऔर 2014 में विश्व के विभिन्न स्थलों के मित्र पहले की ही तरह चीन और सीआरआई पर ध्यान देते रहे हैं। उनका कहना सत्य है कि चीन विश्व को जानने की कोशिश कर रहा है। आशा है कि विश्व के व्यापक लोग भी चीन को जानने का प्रयास करेंगे। केवल समझ को प्रगाढ़ करने से और ज्यादा विश्वास व सहयोग एवं और कम मुठभेड़ व गलतफहमियां मिल सकेंगी। चीन का विश्व को जानना, विश्व के चीन को जानना और चीनी जनता व विभिन्न के विभिन्न देशों की जनता के बीच आदान-प्रदान व मैत्री को प्रगाढ़ करना सीआरआई का प्राथमिकता कार्य है।

    हालिया इंटरनेट के निरंतर विकास के युग में सूचना प्रसार जारी रहा है। विश्व बहुत बड़ा है, लेकिन दूर नहीं।और हाल में सीआरआई 65 भाषाओं में रेडियो, टेलिविजन, अखबार, इंटरनेट और एपीपी आदि मल्टी मीडिया के जरिए विश्व को रिपोर्टिंग करता है जो विश्व मे कीर्तिमान है मैं हृदय भाव से उनके इस बयान की सराहना करता हूं

    मीनू:आगे सादिक जी लीखते हैं.....इस सप्ताह का कार्यक्रम आपकी पसंद पूरे मनोयोग से सुना जिस को हर बार की तरह प्रस्तुत किया पंकज जी और दिनेश जी ने कार्यक्रम मे गीत संगीत के साथ ञानवर्धक जानकारी प्रदान करने का क्रम हमें हर बार रेडियो के समक्ष बैठने पर विवश करता है इस बार भी कुछ महत्वपूर्ण बातों का ज़िक्र अत्यंत जानकारी मे इज़ाफा किया विशेष तौर पर पैलारेरिशिस के लक्षणऔर इसके हानिकारक पहलुओं पर विस्तार से बताया जाना और वर्तमान के बड़े विषय यानी साइबर सिक्योर्टी पर अमरीका के 8 वर्षीय पॉल के सम्बोधन पर चर्चा हैरान करने वाली रही सच है प्रतिभा किसी की मुहताज नही होती और न ही इसमे उम्र की कोई सीमां होती है अगर रांची की दीपिका का उल्लेख करें तो यह बात सटीक बैठती है हर बार की तरह इस बार पंकज जी ने कई हैरान करने वाली घटनाओं से रूबरू करवाया जिसके लिये हृदय से उनका आभार व्यक्त करता हूं।

    अनिल:सादिक भाई, हमें पत्र भेजने और प्रतिक्रिया पहुंचाने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद। अगला पत्र आया है झारखंड से हमारे पुराने दोस्त Sb शर्मा जी का। उन्होंने लिखा है....

    नव वर्ष के पूर्व संध्या पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने चाइना रेडियो इंटरनेशनल, चीनी सेंट्रल पीपुल्स ब्रॉडकास्टिंग स्टेशन और चीनी राष्ट्रीय सेंट्रल टीवी स्टेशन के जरिए नव वर्ष 2015 का पर चीन सहित पूरी दुनिया को सम्बोधित किया। चाइना रेडियो इंटरनेशनल के हिंदी इंग्लिश रेडिओ पर इस भाषण को प्रसारित किया गया तथा चाइना रेडियो इंटरनेशनल के वेव साईट पर भी इस महत्वपूर्ण भाषण को लगाया गया है I नव वर्ष के अवसर पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने चीन की विभिन्न जातियों की जनता की तरफ से हांगकांग व मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के देशबंधुओं, थाईवान देशबंधुओं, प्रवासी चीनियों और विश्व के विभिन्न देशों व स्थलों के मित्रों को नव वर्ष की शुभकामना दी I थाईवान मकाउ हांगकांग सहित पुरे विश्व के विभिन्न देशों में चीनी राष्ट्र अध्यक्ष के अभिव्यक्ति को काफी सराहा गया है I चीनी राष्ट्राध्यक्ष का शुभकामना सम्बोधन दुनिया भर के देशो और लोगो के खुशहाली विकाश प्रगति और जीवन स्तर के उठाने की कामना को अभीव्यक्त करता है I जिससे दुनिया के लोगो में अपनापन के भाव को दर्शाया Iचीनी राष्ट्राध्यक्ष ने अपने शुभकामना सम्बोधन में दुनिया भर के देशो के लोगो के लिए खुशहाली विकाश, प्रगति और जीवन स्तर के उठाने की कामना को अभी व्यक्त किया है I जिससे दुनिया के लोगो में अपनापन के भाव को दर्शाया I उन्होंने अपने अभिव्यक्ति में सुधार को व्यापक व गहन रूप से जारी रखने की प्रतिबद्धता भी दुहरायी I उन्होंने अपने अभिव्यक्ति में चीन सहित दुनिया के विकाश के चीन के संकल्प को भी दुहराया Iयह अभिव्यक्ति दुनिया को एक सूत्र में बंधने में कारगर सिद्ध होगा I

    मीनू:आगे लिखते हैं.....नव वर्ष के अवसर पर सी आर आई के माध्यम से चाइना रेडिओ इंटरनेशनल के महा निदेशक ने दुनिया भर के सी आर आई के श्रोताओ को शुभकामना सन्देश दी I यह सम्बोधन सी आर आई हिंदी के माध्यम से हमें भी सुनने को मिला इसके लिए हम सी आर आई के हिंदी विभाग को धन्वाद और शुभकामा देते है I चाइना रेडियो इंटरनेशनल के निदेशक वांग कनन्येन ने सीआरआई की तरफ़ से रेडियो व इंटरनेट के जरिए विदेशी श्रोताओं बधाई दी I अपने सन्देश में निदेशक ने सी आर आई का मार्ग दर्शन भी किया, उनके शब्दों में नए साल में सीआरआई विश्व को चीन में हुई रंगीन कहानियां सुनाएगा, साथ ही चीनी जनता के विश्व को और ज्यादा जानने के लिए विश्व के विभिन्न स्थलों में हुई घटनाओं का चीनी जनता को परिचय देगा। यह सन्देश सी आर आई का श्रोताओ के साथ प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है I इससे हमें पता चला की सी आर आई श्रोताओ का कितना ध्यान रखता है I

    इसी सम्बोधन में चाइना रेडियो इंटरनेशनल के निदेशक वांग कनन्येन ने कहा की चीन का विश्व को जानना, विश्व के चीन को जानना और चीनी जनता व विभिन्न के विभिन्न देशों की जनता के बीच आदान-प्रदान व मैत्री को प्रगाढ़ करना सीआरआई का प्राथमिकता कार्य है। यह बिलकुल सच है सी आर आई एक आइना है को विश्व को चीन के विषय में ढेरो जानकारिया देता है और विषय के अभिव्यक्ति को चीन तक पहुचता है जिसके कारण दुनिया चीन के करीब आ रहा है दोस्ती अपनापन और मित्रवत सम्बन्ध बढ़ रहा है I

    अनिल:आगे शर्मा जी लिखते हैं....तीन जनवरी को आपका पसंद कार्यक्रम सुना रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारियो से सुसज्जित यह कड़ी काफी बढ़िया लगा लकवा एक खतरनाक बीमारी है इसका प्रभाव भी व्यापक पढता है पीड़िता को जीवन भर इसका खामियाजा भुगतना पढता है हर जगह इस रोग के कुप्रभाव से पीड़ित लोग दिखाई देते है इसका प्रभाव इतना खतरनाक है की लोग लगड़े, अपंग हो जाते है और कभी कभी जान से हाथ धोना पढता है इस रोग के विषय पर लोगो के बीच जानकारी का भी अभाव है आपकी पसंद की टीम ने इस विषय को चुना और सम्बंधित जानकारिया विस्तार से दिया इसके लिए पुरे टीम को धन्यवाद आज आपने लकवा रोग के विषय में जो जानकारिया दी उसमे लकवा रोग क्या है लकवा रोग कैसे होता है यह कितने प्रकार का होता है लकवा का उपचार आदि सम्बंधित विषयों को विस्तार से बताया

    विश्व साइबर कान्फरेंस को भारत का आठ साल का रूबेन पाल सम्बोधित करने जा रहा है रूबेन खुद एक साइबर कंपनी चलता है और वह इस कंपनी का सी ई ओ है रूबेन इस सभा में साइबर सुरक्षा पर अपना बिचार डालेगा

    इसके बाद आपने झारखण्ड के दीपिका कुमारी जो गाव से उठ कर विश्व तीरंदाज बन गई है , के विषय में विस्तार से जानकारी दी

    रूबेन और दीपिका प्रतिभा के धनि है भारत के गाव गिराव से निकल कर अपने प्रतिभा के बल पर अपने आप को विश्व पाताल पर स्थापित किये है बढ़िया जानकारियो के साथ सुरीले मधुर संगीत सुनाने के लिए आप सबो को पुनः एक बार धन्यवाद

    मीनू:शर्मा जी, हमारे कार्यक्रम सुनने और पत्र भेजने पर आप का बहुत बहुत शुक्रिया। आज का अंतिम पत्र अभी पढ़ते हैं ओड़िशा से हमारे मॉनीटर सुरेश अग्रवाल जी का। उन्होंने लिखा है....

    दिनांक 5 जनवरी को पूरे चौबीस घण्टे लम्बे इन्तज़ार के बाद प्रतिदिन की तरह जब आज भी शाम साढ़े छह बजे सीआरआई हिन्दी का ताज़ा प्रसारण सुना, तो बाछें खिल उठीं और मैंने अपने तमाम मित्र-परिजनों के साथ मिलकर शॉर्टवेव 9450 किलोहर्ट्ज़ की आवृत्ति पर कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ़ उठाया। अब मैं आज के प्रसारण पर हम सभी की मिलीजुली प्रतिक्रिया के साथ आपके समक्ष उपस्थित हूँ। बहरहाल, देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों का ज़ायज़ा लेने बाद हमने साप्ताहिक "चीन का भ्रमण" के तहत उत्तर-पश्चिम चीन के चांग्सी प्रान्त स्थित चीनी-मिट्टी बर्तनों के लिये मशहूर शहर चिन्दोचन (नाम जैसा समझ में आया) की सैर का खूब मज़ा लिया। दो हज़ार साल पुराने इस शहर की हर सड़क,गली,दर-ओ-दीवार चीनी-मिट्टी के टुकड़ों से सजी है और मकानों का डिज़ाइन कुछ इस प्रकार का है कि सामने का भाग दुकान और पीछे कार्यशाला या वर्कशॉप लिये निर्धारित है। कार्यक्रम में चीनी-मिट्टी बर्तन सड़क के नामकरण की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं लगी। पुराने समय में एक दुष्ट दुकानदार द्वारा गरीब लोगों को भगाने लिये कुत्ते पाले गये और फिर एकदिन वही कुत्ते उसे नुकसान पहुँचाने लगे और एकदिन कुत्तों ने उसके दुकान में रखे सारे बर्तन तोड़ डाले। टूटे बर्तन बाहर फेंकने पड़े और उसी आधार पर सड़क का नामकरण हो गया। कार्यक्रम में विगत चालीस वर्षों से चीनी-मिट्टी बर्तनों पर अनुसन्धान करने वाले नीदरलैण्ड के एक पर्यटक के विचार भी जाने। एक ऐसे बर्तन का ज़िक्र भी किया गया, जो कि सन 1436-49 के मध्य मिंग राजवंशकाल में बनाया गया था। बर्तन पर आग भड़काते दो ड्रैगनों का चित्र बना है। राजमहल लिये बनाये जाने वाले ख़ास बर्तन को पकाने की प्रक्रिया में कोई उन्नीस दिन का समय लगता है। चीनी-मिट्टी के बर्तनों को उस्ताद डिज़ाइन करते हैं और इस श्रमसाध्य कला को सीखने में कोई दस साल का समय लगता है। चौदह लाख की आबादी वाले उक्त चीनी-मिट्टी बर्तन शहर की हज़ारों साल पुरानी संस्कृति से रूबरू कराने हेतु हार्दिक साधुवाद।

    अनिल:कार्यक्रम के अगले भाग में कोएचु प्रान्त के चाम्पूघाटी पर्यटन क्षेत्र का चित्रण भी काफी मनोहारी लगा। विशेषकर,करोड़ों साल पुरानी अक्षरों वाली खड़ी चट्टानों की जानकारी हमें ऐसी दुनिया में ले जाती है, जो कि अलौकिक प्रतीत होती है और ऐसा कौन होगा, जो कि पाषाणयुग से भी प्राचीन उक्त चट्टानों को नहीं देखना चाहेगा। चट्टानों की कुछ ही दूरी पर स्थित सफ़ेद अण्डाकार पत्थर समूह तथा अण्डाकार पत्थर तालाब सम्बन्धी जानकारी भी काफी चित्ताकर्षक लगी। इसके अलावा बांसरूपी लताओं का जंगल और आकाश को चूमते दो बड़े पेड़ों के बीच खड़ी विशेष चट्टान का विवरण भी चीन का आकर्षण बढ़ाता है। कभी मौक़ा मिला तो इन तमाम चीज़ों का दीदार अवश्य करना चाहूँगा।

    कार्यक्रम "मैत्री की आवाज़" अन्तर्गत भाई पंकज श्रीवास्तव द्वारा रवीन्द्र भारती विद्यालय से खुनमिंग पधारे छात्र अतनु दास (भरतनाट्यम), सोम भौमिक (कुच्चीपुडी), सुश्री कुमार (मणिपुरी) तथा अंजलि प्रसाद (ओड़िसी) से उनके नृत्य पैशन को समझने की गई बातचीत काफी अव्वल दर्ज़े की लगी। पूरे सौ अंकों के साथ आपका हार्दिक धन्यवाद।

    मीनू:अब सुनिए हमारे श्रोता अनिल ताम्रकार के साथ हुई बातचीत।

    अनिल:दोस्तो, इसी के साथ आपका पत्र मिला प्रोग्राम यही संपन्न होता है। अगर आपके पास कोई सुझाव या टिप्पणी हो तो हमें जरूर भेजें, हमें आपके खतों का इंतजार रहेगा। इसी उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी दिन इसी वक्त आपसे फिर मुलाकात होगी। तब तक के लिए अनिल पांडे और मीनू को आज्ञा दीजिए, नमस्कार

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040