Web  hindi.cri.cn
    तिब्बती इन---- फोटोग्राफर का स्वर्ग
    2014-12-30 16:36:22 cri

    शिनतूछाओ कस्बा सिछ्वान प्रांत के कानजी स्टेट के खांगतिंग काऊंटी में स्थित है। यह जगह अनोखे प्राकृतिक दृश्य, सुन्दर पांच किलोमीटर लंबे गलियारे के लिये प्रसिद्ध है। जो फोटोग्राफर का स्वर्ग माना जाता है। हर वर्ष बहुत से पर्यटक और फोटोग्राफर यहां पर आकर्षित होकर आते हैं। पहले समय की तुलना में, अब लोग शिनतूछाओ आकर केवल दर्शनीय स्थलों के दौरे ही नहीं करते बल्कि तिब्बती संस्कृति को महसूस भी करना चाहते हैं। तो स्थानीय संस्कृति को अच्छी तरह से महसूस करने के लिये रास्ते के किनारे खड़े तिब्बती इन पर्यटकों औऱ फोटोग्राफरों की सबसे पसंदीदा जगह बन गई।

    सामने आए इस मजबूत पुरुष का नाम है चाशीफंगछो। वे और उनकी पत्नी नीमाछो ने एक ऐसी ही तिब्बती संस्कृति वाले विशेष होटल का संचालन किया। क्योंकि दोनों को फोटो खींचने का बहुत शौक है, इसलिये उन्होंने अपने होटल को एक सुन्दर नाम दिया, जो फ़ोटोग्राफरों का स्वर्ग है।

    चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के अमेरिकी संवाददाता पाए च्यांग और भारतीय संवाददाता शक्ति वेल ने फ़ोटोग्राफर का स्वर्ग नाम के इस तिब्बती होटल के प्रति बहुत रुचि दिखाई। दोनों संवादाताओं और चाशीफंगछो के बीच हुई बातचीत से वे तिब्बती संस्कृति को बहुत अच्छी तरह से महसूस कर सके और समझने लगे।

    ये महिला तो चाशीफंगछो की पत्नी नीमाछो हैं। उनके द्वारा सजाए गए होटल बहुत सुन्दर और सुविधाजनक हैं। यहां आकर बहुत से पर्यटक घर में वापस आने की इच्छा रखते हैं।

    इन के सभी कमरे विभिन्न अतिथियों की मांग से 2 से 5 व्यक्तियों वाले कमरों में बांटे हुए हैं। कमरे में सभी सजावटी वस्तुएं तिब्बती शैली की हैं।

    इन्टरव्यू के दौरान सौभाग्य से हमें चाशीफंगछो के पुराने अतिथि भी मिले।

    बाद में चाशीफंगछो के साथ हुई बातचीत में हमने जाना कि फ़ोटोग्राफ़र का स्वर्ग शिनतूछाओ कस्बे में स्थापित हुए पहले खेप वाले स्थानीय आवासीय होटलों में से एक है। लेकिन चाशीफंगछो लगातार अन्य लोगों से उन्नत अनुभव सीखकर होटल के अच्छे प्रबंधन के लिये उचित तरीका ढूंढ़ रहे हैं। चाशीफंगछो के प्रति यह केवल परिजनों का आजीविका ही नहीं, बल्कि वे इससे शिनतूछाओ को अच्छी तरह से दिखाना, और तिब्बती संस्कृति का प्रसार-प्रचार करना चाहते हैं। हम उन्हें ये शुभकामना देते हैं कि उनका व्यापार दिन-ब-दिन बेहतर होता रहे।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040