Web  hindi.cri.cn
    सुन्दर रुवर्काई घास के मैदान की प्रेम कहानी
    2014-12-30 16:04:10 cri

    रुवर्काई घास का मैदान चीन के स्छवान प्रांत के उत्तर-पश्चिमी भाग में आपा स्वायत्त पिफेक्चर में स्थित है। यह मैदान एक उज्ज्वल पन्ने जैसा है और बहुत सुन्दर है। जहां पर नए चीन की स्थापना से पहले लाल सैनिकों के लॉंग मार्च के दौरान की कहानी के साथ-साथ एक सुन्दर प्रेम कहानी भी प्रचलित है।

    रुवर्काई कस्बे के बानयो गांव जाने वाली सड़क के किनारे एक रहस्यमय नीले रंग की इमारत देखी जा सकती है। इस इमारत में कमाल की चीजें देखने के बाद लोग उलझन में पड़ जाते हैं कि आखिर ऐसी बिल्डिंग क्यों तैयार की गई है?

    सुश्री शिय ली शांग थाईवान की एकमात्र गैर-पेशेवर भवन निर्माण डिजाइनर हैं। उन्होंने कभी भी बिल्डिंग डिजाइन संबंधी औपचारिक एजुकेशन नहीं ली, और खुद ये काम सीखा। उनके द्वारा निर्मित पंचकोण जहाज रेस्टोरेंट पूरे थाईवान में मशहूर है।

    वर्ष 2009 में थाईवान की बिल्डिंग डिजाइनर शिय ली शांग को शांगहाई में अपने व्यवसाय में घाटा हुआ। भवन निर्माण की प्रेरणा पाने के लिए वे शांगहाई से मोटरसाइकिल के जरिए तीन महीने बाद सुन्दर और विशाल रुवर्काई घास के मैदान पहुंची। वहां घुड़सवारी पसंद करने वाली शिय ली शांग को एक तिब्बती लड़का रांग बो मिला।

    रांग बो ने कहा कि रुवर्काई कस्बे के पास घुड़ दौड़ का एक बहुत बड़ा मैदान है। शिय ली शांग से पहली बार मिलने के बाद मैंने खुद घुड़सवारी की। शिय ली शांग मोटरसाइकिल चला रही थी। दूसरे दिन उसने मैदान पर पहुंचकर मेरे साथ दूसरे पहाड़ पर घुड़सवारी की। शिय ली शांग मेरे पुराने मकान के पास रहती थी। हम लोग रोज बात करते थे, धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।

    शिय ली शांग को को रांग बो की ईमानदारी और भोलापन पसंद है। और रांग बो के लिए शिय ली शांग एक बहुत सुन्दर और बुद्धिमान लड़की है। इस तरह दोनों के बीच प्यार गहरा होता गया।

    घास के मैदान में कुछ समय अच्छा जीवन बिताने के बाद शिय ली शांग ने रांग बो के साथ बड़े शहर में काम करने का फैसला किया।

    रांग बो ने कहा कि इसके बाद हमने शांगहाई में लम्बा समय बिताया। शनचन शहर में शिय ली शांग ने एक कंपनी के लिए डिजाइनिंग का काम किया। शांगहाई और शनचन में हम लम्बे समय रहे। लेकिन इन दोनों शहरों में लोग बहुत है और लोगों के साथ घुलना-मिलना आसान नहीं होता। लेकिन रुवर्काई का जीवन शांत है।

    रुवर्काई घास के मैदान में वापस जाने के बाद मैदान और तिब्बती संस्कृति के प्रेम की वजह से उन्होंने तिब्बती संस्कृति के संरक्षण और प्रचार-प्रसार करने के लिए एक आर्ट बिल्डिंग का निर्माण करने का फैसला किया। इस इमारत का नाम है "हमेशा नया घर"।

    रांग बो ने कहा कि इस इमारत का निर्माण करने का हमारा लक्ष्य यह था कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक ऐसी सुन्दर जगह और एक ऐसी विशेष इमारत की जानकारी मिले। इमारत में शिय ली शांग द्वारा कई चीजें इस्तेमाल की गई हैं, जबकि परंपरांगत वस्त्र भी बहुत पुराने हैं। वैसे तिब्बती लोग ऐसे कपड़े पहनते थे। जब मकान नहीं था, उस समय हम काले रंग के तम्बू में रहते थे। पहले समय में काले रंग के तम्बू मौजूद थे। तिब्बती जाति में काले रंग के तम्बू में रहने का इतिहास कोई 6 हजार वर्ष पुराना है।

    इस इमारत में न केवल तिब्बती परंपरागत कपड़े और जीवन संबंधी वस्तुएं मौजूद हैं, बल्कि तिब्बती संस्कृति के अनुसार शिए ली शांग द्वारा निर्मित आधुनिक कला वस्तुएं भी हैं।

    शिए ली शांग के बाहर काम करते समय में रांग बो हमेशा " हमेशा नया" नाम के घर में रहते थे। उनके लिए यह एक प्यार की इमारत है। समय की नदी में हम लोग जातीय संस्कृतिक का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, जैसा कि इस घर में लिखा गया वाक्य--हम बूढ़े हो जाएंगे, लेकिन सुन्दरता की भावना कभी पुरानी नहीं होगी।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040