पूर्वी एशियाई सहयोग सम्मेलन में उपस्थित होंगे ली खछ्यांग
2014-11-08 21:01:02 cri
चीनी उप विदेशमंत्री ल्यू चङमिन ने 6 नवम्बर को पेइचिंग में कहा कि 12 से 14 नवम्बर तक चीनी प्रधानमंत्री ली ख्छ्यांग आमंत्रण पर म्यांमार में आयोजित होने वाले पूर्वी एशियाई सहयोग के नेताओं के सिलसिलेवार सम्मेलन में भाग लेंगे, 17वें चीन-आसियान नेताओं के सम्मेलन, 17वें आसियान और चीन-जापान-दक्षिण कोरिया के नेताओं के सम्मेलन और 9वें पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन में भाग लेंने के साथ साथ म्यांमार की राजकीय यात्रा करेंगे।
ल्यू चङमिन के अनुसार यह चीन के पड़ोसी राजनीति की एक महत्वपूर्ण गतिविधि है, जो पूर्वी एशियाई क्षेत्रों के सहयोग को आगे बढ़ाने और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
(श्याओयांग)