21वां पेईचिंग अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला उद्घाटित
2014-08-28 14:39:08 cri
5 दिवसीय 21वां पेईचिंग अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला 27 अगस्त को पेईचिंग में उद्घाटित हुआ, जिसमें 78 देशों और क्षेत्रों से आये 2 हज़ार से अधिक देशी-विदेशी भागीदार हिस्सा ले रहे हैं। इस पुस्तक मेले में मुख्य अतिथि देश तुर्की के पुस्तकों का मुख्य विषय "रंग-बिरंगा तुर्की" है।
इस मेले में चीनी पुस्तकों का विदेशों में प्रचार करने में जुटे फ़्रांस, तुर्की, जापान, अमेरिका, मैक्सिको और भारत समेत 10 विदेशी अनुवादकों, प्रकाशकों और लेखकों को "चीनी पुस्तक विशेष योगदान" पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला विश्व के चार सब से बडे अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेलों में से एक है ,जो हर साल आयोजित होता है ।(लिली)