Web  hindi.cri.cn
    2014 विश्व बीज सम्मेलन पेईचिंग में संपन्न
    2014-05-29 15:51:22 cri

    2014 विश्व बीज सम्मेलन 28 मई को पेईचिंग में संपन्न हुआ।

    सम्मेलन में पारित पेईचिंग घोषणा पत्र में विश्व खाद्य पदार्थों की सुरक्षा, पोषण और स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का समाधान करने में बीज के महत्व, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, आदान-प्रदान और व्यापार को मज़बूत कर उचित औऱ निष्पक्ष बाजार व्यवस्था का निर्माण कर, बीज पालन उद्योग के स्वस्थ विकास को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया।

    गौरतलब है कि वर्तमान सम्मेलन में 60 से ज़्यादा देशों औऱ क्षेत्रों से आए करीब 1400 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने श्रेष्ठ बीजों का पालन करने की तकनीक, अनुभव के आधार पर आदान प्रदान किया और बीज उद्योग के विकास, अनाज सुरक्षा, खाद्य पदार्थों की सुरक्षा, पोषण जैसे समान दिलचस्पी वाले मुद्दों पर गहन रूप से विचारों का आदान प्रदान किया इसके साथ ही इस विषय पर व्यापक सहमतियां भी बनाईं।

    इस अवसर पर चीन, इजराइल और फ्रांस जैसे देशों औऱ क्षेत्रों की 10 बीज कारोबारी कंपनियों ने अलग अलग तौर पर 6 सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किया और करीब 150 लाख अमेरिकी डॉलर का सौदा किया गया।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040