CIFTIS में भारतीय भवन का उद्घाटन
2014-05-29 15:49:38 cri
तीसरा चाइना पेइचिंग इंटरनेशनल फेयर ऑफ ट्रेड इन सर्विस (CIFTIS) 28 मई को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। चीन स्थित भारतीय राजदूत अशोक कुमार कंठ भारतीय भवन के उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए।
बताया जाता है कि CIFTIS में शामिल भारत के 40 से अधिक प्रतिनिधि राजनीतिक और व्यापारिक क्षेत्र के हैं। भारत आशा करता है कि CIFTIS के जरिए चीन से और ज्यादा पूंजी आकर्षित होगी।
भारतीय उद्योग परिसंघ यानी सीआईआई की निदेशक अंजुला सिंह सोलंकी ने कहा कि एशिया में दो प्रमुख व्यापारिक देश होने के नाते भारत और चीन के बीच सहयोग की विशाल संभावना है। आशा है कि CIFTIS के जरिए और ज्यादा चीनी लोग भारत के बारे में जानकारी बढ़ाएंगे। साथ ही सेवा व्यापार में दोनों देशों के बीच सहयोग मजबूत होगा।