Web  hindi.cri.cn
    पेइचिंग में आयोजित चौथे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल
    2014-05-12 09:34:29 cri

     


    अनिल:आपका पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल पांडे का नमस्कार।

    वनिता:सभी श्रोताओं को वनिता का भी प्यार भरा नमस्कार।

    अनिलः आज के प्रोग्राम में हम श्रोताओं के ई-मेल और पत्र पढ़ेंगे। इसके बाद एक श्रोता के साथ हुई बातचीत के मुख्य अंश पेश किए जाएंगे।

    दोस्तो, आज का पहला खत भेजने वाले हैं, गुणशेखर से डॉ.गंगा प्रसाद शर्मा। वे लिखते हैं कि चाइना.कॉम पर हिंदी में समाचार सुनकर बड़ी प्रसन्नता हुई.इसके पहले मुझे बीबीसी ,वॉइस ऑफ़ अमेरिका और सीलोन आदि की हिंदी सेवाओं की ही जानकारी थी। इसकी भी बीबीसी जैसी अच्छी गुणवत्ता सम्मोहित करती है. मैं भारत सरकार की संस्था भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की ओर से स्थापित हिंदी चेयर के अधीन ग्वांगडोंग यूनिवार्सिटी ऑफ़ फोरेन स्टडीज़,ग्वांगचो ,चीन में प्रोफ़ेसर हिंदी के पद पर प्रतिनियुक्त हूँ.यहाँ हिंदी समाचारों के लिए तरस रहा था.आपके रेडियो के माध्यम से चीन के साहित्यिक ,सांस्कृतिक और कला जगत के संबंध में प्रामाणिक जानकारी पा सकने की भावी आशा से आपको पत्र लिख रहा हूँ और साथ में बधाई भी प्रेषित कर रहा हूँ .

    वनिता:दोस्तो, आज का दूसरा खत आया है केसिंगा ओड़िशा से, इसे भेजने वाला हैं, सुरेश अग्रवाल। लिखते हैं कि दिनांक 16 अप्रैल को अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों के बाद पेश साप्ताहिक "आपका पत्र मिला" के तहत विभिन्न कार्यक्रमों पर श्रोताओं से मिली प्रतिक्रियाओ को शामिल किया जाना अच्छा लगा, परन्तु इस कार्यक्रम को कुछ और अधिक धारदार बनाये जाने की ज़रुरत महसूस हो रही है. श्रोताओं से बातचीत क्रम में नये-नये श्रोताओं से मिलवाना अच्छी बात है। साप्ताहिक "चीन का भ्रमण" के तहत चीन की छप्पन जनजातियों में से एक सछवान प्रान्त में रहने वाली छंग जाति और उसकी रंग-बिरंगी संस्कृति पर दी गई जानकारी पाकर लगा कि चीन के बारे में हमने अब तक कुछ भी नहीं जाना है.कार्यक्रम में पेश लोकगीत, विशेषकर, बांसुरी की धुन के साथ गाया गया गीत काफी मनमोहक लगा.यहाँ का गीत-संगीत पूर्वोत्तर भारत से काफी मेल खाता प्रतीत हुआ.कार्यक्रम में सछवान स्थित मशहूर जलकुण्ड और उसके पास रहने वाले बन्दरों की भूमिका भी काफी दिलचस्प लगी

    अनिलः उन्होंने आगे लिखा है कि कार्यक्रम "मैत्री की आवाज़" के अन्तर्गत साल 2014 इण्डियन ओपन बैडमिन्टन चैम्पियनशिप पर संवाददाता देव द्वारा भारतीय पत्रकार के साथ इन्टरव्यू पर आधारित कार्यक्रम सुन पता चला कि पूरी चैम्पियनशिप में चीनी खिलाड़ी छाये रहे.डेनमार्क के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा.वैसे यह प्रस्तुति इन्टरव्यू कम और समीक्षा ज़्यादा थी, क्यों कि इसमें सवाल-ज़वाब का पुट तो था ही नहीं। बहरहाल, सूचनाप्रद प्रस्तुति हेतु हार्दिक धन्यवाद।

    आगे लिखते हैं कि वर्ष 2014 समुद्री सहयोग वर्ष के नाम से आठ देशो के समुद्री सेना संयुक्त युद्धाभ्यास 23 अप्रैल को चीन के छिंगताओ के करीब समुद्र में आयोजित हुआ। इस संयुक्त समुद्री युद्धाभ्यास में चीन, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, सिंगापुर, भारत, मलेशिया, बांग्लादेश और ब्रूनेई सहित आठ देशो की समुद्री सेना से संयुक्त रूप से अभ्यास कर अपने अपने अनुभव को साझा किया और अपने काम के विधि में निखार लेन की कोशिश की गई इस युद्ध अभ्यास में मुख्य रूप से छ बिन्दुओ पर काम किया गया जो टीमों के बीच आपसी संपर्क रखना, सभी टीमों की सहयोग गतिविधि रखना, समुद्र में सप्लाई देना, संयुक्त रूप से बचाव कार्य करना, अपहरण विरोधी संयुक्त अभ्यास करना और हल्के हथियारों से निशाना लगाने शामिल है जो काफी महत्वपूर्ण है इसका व्यापक प्रभाव पडेगा जो सभी टीमों के लिए लाभप्रद होगा।

    वनिता:दोस्तो, अगला खत भेजा है झारखंड से एस बी शर्मा ने। वे लिखते हैं कि संडे के मस्ती कार्यक्रम से अब हमारे जीवन में खूब मस्ती में खूब मौज मस्ती समा गई है हम सब श्रोता पूरे कार्यक्रम के दौरान मस्ती से सराबोर रहते है सन्डे का समय आपके कार्यक्रम के इन्तजार में ही बीत जाता है कैसे और कब शाम हो जाती है पता ही नहीं चलता और जब देश दुनिया के समाचारों के बाद सन्डे की मस्ती कार्यक्रम शुरू होता है।

    अनिलः उन्होंने आगे लिखा है कि आपने स्वामिभक्त कुत्ते द्वारा अपने मालिक के सायकिल की पहरेदारी की कहानी सुनाई जो अच्छी थी पर नई नहीं, कुत्तों के स्वामिभक्ति की कहानियां रोज सुनने को मिलती हैं। शायद धरती पर कुत्ते जैसा बफादार जानवर कोई और नहीं है। इंदौर के नकली दरोगा इस्पेकटर की कहानी सीख देती है कि बुरे सोच से बुरा काम होता है और उसका परिणाम और बुरा होता है अतः जीवन पथ पर सही कठिन पर सही रास्ते का चुनाव करे हमेशा भला और शुभ होगा।

    टी टाइम में वेइतुंग जी और अनिल जी द्वारा दुनिया के सबसे महंगे प्याले

    और उसके खरीददार के विषय में बहुत विस्तृत जानकारी दी गई इस कीमती प्याले का खरीददार चीन का २००वां सबसे धनी व्यक्ति है जिसने इस कला का इतना ऊंचा दाम लगाया। भारतीय फिल्म जगत के श्री गुलजार जी के विषय में दी गई जानकारी सटीक थी एक मोटर मैकेनिक से दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता तक सफर के कई अनछुए पहलुओं के विषय में भी आपने विस्तार से चर्चा की इसके लिए आपका धन्यवाद। इस कार्यक्रम को सुनने से चीजों को समझने में सहूलियत होती है।

    वनिता:दोस्तो अगला खत भेजा है पश्चिम बंगाल से देवशंकर चक्रवर्त्ती ने। वे लिखते हैं कि हिंदी वेबसाइट पर ज़ारी भारतीय छात्रों की फोटो देखकर मैं यह बोलना चाहूंगा कि हर साल चीन जाने वाले छात्रों की तादाद बढ़ रही है। मैं आशा करता हूं कि चीनी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करने गए भारतीय छात्रों की चीन में शिक्षा जीवन एक सुन्दर यादगार होगी। मुझे आशा है कि भारत व चीन के युवक आपसी मित्रता को प्रगाढ़ करने के लिए योगदान प्रदान करते रहेंगे। हिन्दी-चीनी भाई-भाई की भावना पीढ़ी दर पीढ़ी दोनों देशों की जनता के दिल में भरी रहेगी।

    अनिलः दोस्तो,इसके बाद पेश है, पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु का खत। लिखते हैं कि सीआरआई की हिंदी वेबसाइट पर भारतीय अंग्रेजी अख़बार इकोनोमिक टाइम्स में भारत स्थित चीनी राजदूत वेइवेइ (Mr.Wei Wei) द्वारा लिखित एक निबंध के बारे में चंद्रिमा जी द्वारा प्रस्तुत संबंधित रिपोर्ट पढ़ने के बाद मैं सिर्फ़ यह बोलना चाहूंगा कि वर्ष 2014 को भारत और चीन की सरकारों द्वारा मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान वर्ष के रूप में नामित किया गया है। हमारे उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने 11 फरवरी 2014 को भारत-चीन मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान वर्ष का सूत्रपात किया। 21वीं सदी में प्रवेश के बाद भारत और चीन-दोनों का तेज विकास हुआ।भारत के लिए चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को अच्छा रखना आवश्यक है।मुझे उम्मीद है कि चीन और भारत के द्विपक्षीय मैत्रीपूर्ण संबंधों और गहरा होगा। हमारे बीच सहयोग दुनिया के विकास को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका अदा कर सकेंगे।

    वनिता:दोस्तो अगला खत भेजा है सऊदी अरब से मुहम्मद सादिक आज़मी ने। वे लिखते हैं कि 22 अप्रैल का कार्यक्रम " टी टाइम " का आरम्भ बड़े ज़ोरदार तरीके से आजकल के सबसे लोकप्रिय स्मार्ट फोन के विषय से हुआ। और नए फोन के भारतीय बाज़ार मे आगमन पर व्यापक और रोचक जानकारी तथा ऐपल पूर्व CEO जॉन कली की नई योजनाओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । भारत में 10 हज़ार रुपए से कम के स्मार्ट फोन लॉच करने की योजना संभवत: तहलका मचाएगी क्योंकि उन्होंने दुनिया के सबसे लोकप्रिय ब्रैण्ड के साथ काम किया है और उनका यह अनुभव कारगर साबित होगा ऐसी हम कामना करते हैं ।

    अनिलः उन्होंने आगे लिखा है कि हमारे पत्रों को कार्यक्रम जगह देने के लिये अनिल जी आपका आभारी हूं। पैसे के लालच मे लोग अपनों को मार देंगे सुना था और आज इसके सार्थक होने की घटना भी सामने आ गई जब आपने बताया कि एक पोते ने अपनी ही दादी का अपहरण कर डाला इन्सानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना दिल और दिमाग़ दोनों को झकझोरने वाली थी। अगली रिपोर्ट में कोलम्बिया के मशहूर उपन्यासकार और नोबेल पुरस्कार हासिल करने वाले श्री गैबरियल गालिया मार्केज की कहानी प्रेरणादायी लगी उन्होंने एकांत को चुनकर जो इतिहास रचा आज उसके हम सब कायल हैं। हम उनकी उपलब्धि को सलाम करते हैं।

    वनिता:दोस्तो, आगला खत भेजा है, जमशेदपुर झारखण्ड से सागरिका ने। लिखते हैं कि सी आर आई के माध्यम से सर्वप्रथम पंकज जी को धन्यवाद क्योंकि आपकी टीम भारत से सम्बंधित हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटना पर नजर रखती है इतना ही नहीं आप इसे श्रोताओ तक पहुंचने का भी काम करते है इसी तरह की एक घटना में चीन के पेइचिंग शहर में आयोजित चौथे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार से। जिसमे भारत और कनाडा के संयुक्त प्रयास से बनी फिल्म सिद्धार्थ को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला है इस समाचार को आपने न केवल रेडयो पर बताया बल्कि सी आर आई की वेबसाइट पर भी उचित स्थान दिया जैसा की आपने बताय सिद्धार्थ एक भावुक कहानी है पर इस समाचार के माध्यम से आपने मुझे भावुक बना दिया। मानव तस्करी एक विश्वव्यापी समस्या है इस पर काम करना सबकी जिम्मेदारी है। उम्मीद है दुनिया के देश इस समस्या को सगिनता से लेंगे और सब मिलकर इसे दूर करने का सार्थक प्रयास करेंगे।

    अनिलः दोस्तो, आज का अंतिम खत भेजा है श्रोता अंक प्रताप सिंह ने । लिखते हैं कि 15 अप्रैल के टी टाइम मेँ चीन मेँ चीन मेँ ऑनलाइन शॉपिग की बढ़ती लोकप्रियता के बारे मेँ सुना । फिल्मी क्षेत्र मेँ प्रदान किए जाने सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहेब फाल्के के लिए चुने गए फिल्म निर्देशक ,गीतकार गुलजार को प्रदान किया गया है। ब्रिटिश कम्पनी द्वारा उत्तरी ब्राजील मेँ डेगू के मच्छर के खत्मेँ के लिए किए जा रहेँ शोध के विषय मेँ जानकारी प्राप्त हुई यदि यह शोध कार्य सफल रहा तो भारत के लिए भी अच्छी खबर है क्योकि भारत मेँ भी डेगू एक घातक समस्या है।

    अनिल:दोस्तो, इसी के साथ आपका पत्र मिला प्रोग्राम यही संपन्न होता है। अगर आपके पास कोई सुझाव या टिप्पणी हो तो हमें जरूर भेजें, हमें आपके खतों का इंतजार रहेगा। इसी उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी दिन इसी वक्त आपसे फिर मुलाकात होगी। तब तक के लिए अनिल पांडे और वनिता को आज्ञा दीजिए, नमस्कार

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040