Friday   may 2th   2025  
Web  hindi.cri.cn
कार्यक्रमों पर श्रोताओं की राय
2014-04-28 09:04:37 cri

 


अनिल:आपका पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल पांडे का नमस्कार।

वनिता:सभी श्रोताओं को वनिता का भी प्यार भरा नमस्कार।

अनिलः आज के प्रोग्राम में हम श्रोताओं के ई-मेल और पत्र पढ़ेंगे। इसके बाद एक श्रोता के साथ हुई बातचीत के मुख्य अंश पेश किए जाएंगे।

दोस्तो, आज का पहला खत भेजने वाले हैं, दिल्ली से राम कुमार नीरज। वे लिखते हैं आदरणीय प्रसारक महोदय, सी आर आई हिंदी सेवा की साइट पहले से ज्यादा रुचिकर और सूचनाप्रद हो गई है। भारत के फ़िलहाल आम चुनाव दुनिया भर के समाचार माध्यमों में अलग अलग ढंग से दिखाने की कोशिश चल रही है लेकिन इस सबसे इतर सीआरआई हिंदी सेवा की साइट भी इससे कम नहीं है। भारत के इस सबसे बड़े महोत्सव को बेहद रुचिकर ढंग से प्रस्तुत कर रहा है। समाचारों के ताजा संग्रह में भारत के आम चुनाव महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश कर चुके हैं और नरेंद्र मोदी ने खुद को बताया विवाहित, सियासत गरमाई पर बेहद रुचिकर रिपोर्ट पढ़कर लिखने से अपने आपको रोक नहीं पाया.

वनिता:दोस्तो, आज का दूसरा खत आया है पश्चिम बंगाल से, इसे भेजने वाली हैं, सुदेष्णा बसु । लिखती हैं कि मैं 1999 से अब तक सीआरआई-हिंदी विभाग की नियमित श्रोता हूं| मैंने 21 जनवरी से प्रसारित टी टाइम के सभी अंक सुने हैं। यह प्रोग्राम बेहद ही ज्ञानवर्धक और अच्छा है। इसकी सुंदर प्रस्तुति तथा महत्वपूर्ण विषय मुझे अपनी ओर आकर्षित करते हैं। मेरे विचार में टी टाइम प्रोग्राम हमारे लिए असीमित ज्ञान का विशाल भंडार है जो की हर मंगलवार नए रंग,नए रूप,नई खोजों को लेकर हॉट हिंदी संगीत के साथ हमारे सामने पेश होता है। इस प्रोग्राम सुनने के लिए मेरा मन व्याकुल रहती है। पिछले 1 अप्रैल प्रोग्राम में अनिल जी एवं वेइ तुंग जी द्वारा दुनिया के सबसे गरीब प्रधानमंत्री नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कुमार कोइराला के बारे में दी गई जानकारी काफी रोचक लगी। साथ ही उसी दिन चीनी संस्कृति में लाल,हरी और पीले रंग के महत्व पर चर्चा बहुत अच्छी लगी। मैं अनुरोध करती हूं कि आप चीन के विभिन्न विश्व धरोहरों के विषय में आपकी साईट को रोचक जानकारी से परिपूर्ण बनाये रखेंगे।

अनिलः दोस्तो, अगला खत आया है एसबीएस वर्ल्ड श्रोता क्लब से, भेजने वाले हैं एस बी शर्मा। लिखते हैं कि चीन के विषय में विस्तृत जानकारी हाशिल करने के लिए चीन की झलक सी आर आई की वेबसाईट और रेडयो बहुत बढ़िया स्रोत है चीन के भीतर के जगहों के विषय में बहुत ही रोचक जानकारी यहाँ दी जाती है विभिन्न क्षेत्रो के भौगोलिक सांस्कृतिक खानपान रीति-रिवाज रहन सहन पर्यटन और विकास कि सारी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाती है। आप लोग अच्छा काम कर रहे हैं, इसके लिए धन्यवाद।

वनिता:उन्होंने आगे लिखा है कि यह जानकारी वेबसाईट पर भी उप्लब्ध रहती है जो बहुत अच्छी बात है पर एक साथ तमाम जानकारियों को एक साथ पोस्ट न करे। अलग-अलग समय पर इनका इस्तेमाल किया जाय तो रोचकता बनी रहेगी।

आज का लाइफ स्टाइल में अखिल जी और मीरा जी द्वारा आत्मबल या

सेल्फकांफिडेंस बनाये रखने के लिए दस सार्थक बातें बतायी गई जो काफी

बढ़िया लगी। . व्यक्ति का आत्म बल ही सब कुछ है अपने आत्मबल से ही आदमी जीतता है या हारता है इसीलिए कहा गया है कि मन के हारे हार है मन के जीते जीत। कोई भी व्यक्ति मन से ही कमजोर और मजबूत होता है यदि व्यक्ति का आत्मबल मजबूत है तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है , सबकुछ किया जा सकता है। मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है, ऐसे में आपका यह आत्म बल मजबूत करने का सुझाव बड़ा काम आएगा।

अनिलः दोस्तो, अब प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए पढ़ते हैं बिहार के श्रोता हेमंत कुमार का खत। लिखते हैं कि 18 साल का लड़का ट्रेन मेँ खिड़की के पास वाली सीट पर बैठा था। अचानक वो खुशी मेँ जोर से चिल्लाया 'पिता जी' वो देखो, पेड़ पीछे जा रहा है। वो लड़का फिर चिल्लाया- पिता जी वो देखो, आसमान मेँ बादल भी ट्रेन के साथ-साथ चल रहे हैँ। पिता की आंखो मेँ आंसू निकल गए। पास बैठा आदमी ये सब देख रहा था। उसने कहा- इतना बड़ा होने के बाद भी आपका लड़का बच्चोँ जैसी हरकतेँ कर रहा है।आप इसको किसी अच्छे डॉक्टर से क्योँ नहीं दिखाते? पिता ने कहा की हमलोग डॉक्टर के पास से ही आ रहे हैँ। मेरा बेटा जन्म से अंधा था, आज उसको नयी आंखे मिली है!! नेत्रदान महादान।

वनिता:दोस्तो अगला खत सऊदी अरब से है। भेजने वाली हैं मुहम्मद सादिक आज़मी। वे लिखते हैं कि नमस्कार सप्ताह भर के इन्तज़ार के बाद एक बार फिर अपना पसंदीदा और सी आर आई का नम्बर वन कार्यक्रम " सण्डे की मस्ती " सुनने के उपरांत आपकी सेवा मे उपस्थित हूं आज की शुरूआत भी हमारे पत्रों से कर आपने स्पष्ट करदिया कि जितना हम आपसे प्यार करते हैं उससे कहीं अधिक स्नेह और उत्साहवर्धन के प्रति आप तत्पर रहते हैं यही कारण है हम खुद मस्ती मे शराबोर होकर दोस्तो और अन्य लागों से इस कार्यक्रम को सुनने के प्रति यही कहते हैं •••••••••••

अनिलः

ना सोना ना चाँदी ना हीरा ना मोती

ना कोई धन की आवश्यक्ता है पड़ती

निशुल्क है प्रसारण इसका फ़्री है प्रस्तुति

चिंता से गर पाना है तुमको सम्पूर्ण मुक्ति

ध्यान लगाकर सुन ना कर ज़रा भी सुस्ती

रविवार को होती रेडियो पर इसकी प्रस्तुति

नाम वही one an only" सण्डे की मस्ती "

उन्होंने आगे लिखा है कि आज आरम्भ मे विषय गंभीर था पर विस्तार पूर्वक जानकारी देकर आपने हमारा ज्ञानवर्धन अवश्य करवाया छिन मिन त्यौहार के मनाने की परम्परा से लेकर इसके इतिहास पर बड़ी बारीकी से अखिल जी ने प्रकाश डाला और च्ये द थोए की उस मेहमान नवाज़ी का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने राजकुमार वेन को घर मे कुछ न होने की अवस्था मे अपनी ऊजांघ के मास को काटकर सूप बनाकर पेश किया सच कहते हैं शायद इन्हीं जैसे लोगों को सम्मान् स्वरूप यह कहावत बनी है अतिथि देवभवः

अखिल जी की उस पेशाब मे उबले अंडे वाली रिपोर्ट पर यही कहूँगा । मीनू जी ने भी एक रोचक जानकारी दी और कव्वों की समझदारी पर नए सोध से अवगत कराया पर उस भाग्यशाली माँ शारा की अनोखी खोज लाजवाब लगी जिसने फेसबुक के माध्यम से अपनी बेटी को ढूँढ निकाला उनकी यह बुद्धिमानी वाकई प्रेरणादायी थी । हँसी का डोज़ भी बहुत लाजवाब था विशेष तौर पर " दामाद और सास " वाला जाेक अ़एक बार फिर अखिल जी का चुटकुलों को पढ़ने का अंदाज़ दिल को लुभागया और हँसने पर मजबूर कर दिया ।

इस विशेष प्रस्तुति पर सचमुच आप बधाई के पात्र हैं ।

धन्यवाद

वनिता:दोस्तो,पश्चिम बंगाल के बाद बारी है, केसिंगा ओड़िशा से सुरेश अग्रवाल का खत। लिखते हैं कि 9 अप्रैल को ताज़ा समाचारों में भारतीय आमचुनावों की पर्याप्त चर्चा किया जाना सुखद लगा.धन्यवाद स्वीकार करें। साप्ताहिक "आपका पत्र मिला" के अन्तर्गत न्यू होराइजन रेड़ियो लिस्नर्स क्लब द्वारा ज़ारी "सभी के दिलों में सीआरआई हिन्दी सेवा" शीर्षक सीडी की चर्चा के कारण कार्यक्रम में पत्रों की संख्या कम होना स्वाभाविक था.बहरहाल, मैं अपने-अपने ढ़ंग से सीआरआई हिन्दी के प्रचार-प्रसार में लगे तमाम श्रोताओं, संगठनों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ, क्यों कि सीआरआई हिन्दी ही एकमात्र ऐसा सशक्त माध्यम है, जो कि चीन-भारत की जनता के बीच समझ बढ़ा कर रिश्तों को मज़बूती प्रदान करता है.मैं स्वयं भी इस गैर-हिन्दी प्रदेश से हिन्दी सेवा हेतु अपनी कलम और वाणी के ज़रिये जितना सम्भव हो, जन-जन तक जानकारी पहुँचाने का प्रयास करता हूँ.कार्यक्रम की शुरुआत में यह जान कर भी ख़ुशी हुई कि सीआरआई हिन्दी सेवा की पचपनवीं वर्षगाँठ के अवसर पर इण्डो-चाइना कल्चरल सोसायटी के तत्वावधान में दिल्ली में आयोजित विशेष कार्यक्रम में तमाम श्रोताओं,सीआरआई संवाददाता देव और आकाशवाणी उर्दू सेवा प्रमुख जैसी नामचीन हस्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में छह दशक पूर्व स्थापित पंचशील सिध्दांत की चर्चा भी पुरानी यादें ताज़ा कर गई,क्यों कि अब समाचारों में इसकी कहीं कोई चर्चा नहीं होती। मेरी / हमारी यही कामना और प्रयास है और सदैव रहेगा कि सीआरआई हिन्दी यूँ ही पुष्पित-पल्लवित होती रहे. धन्यवाद।

अनिल:दोस्तो, आज का अंतिम खत आया है पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु ने। लिखते हैं कि पहला वैशाख यानी वैशाख का पहला दिन सिर्फ पश्चिम बंगाल का ही पहला दिन नहीं है, बल्कि बांग्लादेशी भी इस दिन नया साल मनाते हैं। इस साल 15 अप्रैल को बंगाल अपना नया साल मनाता है। इसे ही "पहला वैशाख" के नाम से पश्चिम बंगाल में धूमधाम से मनाया जाता है। "पहला वैशाख" पश्चिम बंगाल के प्रमुख पर्वों में एक है और बंगला संस्कृति की परम्परा है। हर बंगाली के दिल में पहला वैशाख हिलोरें मारता है। इस दिन बंगाली नए साल पर बही-खाते की पूजा करते हैं। इस दिन नए कपड़े पहनने व मुंह मीठा करवाने का रिवाज है। इसे बंग पुनर्जागरण का पर्व भी माना गया है और साहित्य, संगीत व कला से जोड़ा गया है। इस अवसर पर बंगाली महिलाएं अपनी परंपरागत बंगाली साड़ियों में सज-धज के साथ एक दूसरे को शुभकामनाएं देती हैं। मंगलवार 15 अप्रैल को बंगला नववर्ष-1421 के उपलक्ष्य में पश्चिम बंगाल में छुट्टी है। बंगला नववर्ष के अवसर पर सीआरआई के हिन्दी विभाग के सभी उद्घोषक एवं उद्घोषिका और श्रोताओं को हार्दिक शुभकामना देता हूं।

अनिल:दोस्तो, इसी के साथ आपका पत्र मिला प्रोग्राम यही संपन्न होता है। अगर आपके पास कोई सुझाव या टिप्पणी हो तो हमें जरूर भेजें, हमें आपके खतों का इंतजार रहेगा। इसी उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी दिन इसी वक्त आपसे फिर मुलाकात होगी। तब तक के लिए अनिल पांडे और वनिता को आज्ञा दीजिए, नमस्कार

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040