Web  hindi.cri.cn
    बोआओ एशिया मंच में राजनीतिक सुरक्षा पर अधिक ध्यान
    2014-04-08 17:26:54 cri

    बोआओ एशिया मंच के महासचिव चो वन चोंग ने 26 मार्च को पेइचिंग में कहा कि वर्ष 2014 मंच का मुद्दा है एशिया का भविष्यः विकास की नई ऊर्जा की खोज। मंच में लोग सुधार, सृजन औऱ अनवरत विकास से जुड़े 58 औपचारिक विषय पर चर्चा करेंगे। ध्यानाकर्षक बात यह है कि मंच में राजनीतिक सुरक्षा पर खासी बहस होगी।

    चो वन चोंग ने परिचय देते हुए कहा कि बीते वर्ष में मंच में अनाज की सुरक्षा, अमेरिका-एशिया संबंध जैसे मुद्दे शामिल थे। इस वर्ष राजनीतिक सुरक्षा पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। लोग दक्षिण चीन सागर के सहयोग, नेटवर्क की सुरक्षा और चीन-अमेरिका संबंध जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

    चो ने यह भी कहा है कि इस वर्ष मंच के लिये चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग समेत दसेक देशों के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है। साथ ही कुछ नयापन भी नजर आएगा। उदाहरण के लिये यूरोपीय संघ, अमेरिका, रूस, ऑस्ट्रेलिया के लिये चार बैठकें आयोजित होंगी। उद्यमियों के लिये कई सीईओ सम्मेलनों का आयोजन होगा, ताकि वे राष्ट्रीय नेताओं, प्रांतों, शहरों के प्रधानों औऱ कई देशों के उद्यमियों के साथ बंद द्वार वार्ता कर सकें। साथ ही बहुदेशीय कंपनियों के सीईओ के लिये भी वार्ता का प्रबंध किया जाएगा।

    चंद्रिमा


    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040