हांगचो जी-20 शिखर सम्मेलन का ऑनलाइन लाइव प्रसारण
2016-09-02 15:35:58 cri
4 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत की राजधानी हांगचो में आयोजित होने जा रहा है। इस खास मौके पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग महत्वपूर्ण भाषण देंगे। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूदा सम्मेलन में उपस्थित होंगे। हमारे चाइना रेडियो इन्टरनेशनल की हिंदी सेवा हांगचो जी-20 शिखर सम्मेलन का ऑनलाइन लाइव प्रसारण करेगी। हमारी वैबसाइट का पता है:hindi.cri.cn यहां आपको मिलेंगी जी-20 शिखर सम्मेलन के बारे में ढेर सारी जानकारियां।
ऑनलाइन लाइव प्रसारण का समयः 12:30 PM (भारतीय समयानुसार)
3:00 PM (पेइचिंग समयानुसार)