चीनी ब्रांड के बारे में प्रश्नावली गतिविधि का परिणाम-1
2015-07-16 09:43:34 cri
चीनी ब्रांड के बारे में प्रश्नावली गतिविधि का पहला दौर पूरा हो चुका है। गतिविधि में हिस्सा लेने वाले आठ श्रोताओं को हम इनाम भेज रहे हैं।
जो इस प्रकार हैं।
रूपंकर चक्रवर्ती
राम कुमार नीरज
बिधान चंद्र सान्याल
उमेश रेग्मी
रविशंकर बसु
एस बी शर्मा
सागरिका शर्मा
देवशंकर चक्रवर्ती
दोस्तो, यह गतिविधि आगे भी जारी रहेगी। आप अपने सवालों के जवाब ई-मेल के ज़रिए हमें भेज सकते हैं। हमारा ई-मेल है: hindi@cri.com.cn . ई-मेल में आप अपना नाम, उम्र, ई-मेल, पोस्ट पता भी शामिल कीजिएगा। हम आगे भी ई-मेल भेजने वालों में से कुछ और श्रोताओं को चुनकर उन्हें इनाम देंगे। हम उम्मीद करते हैं कि अधिक से अधिक श्रोता इसमें भी हिस्सा लेंगे।
|
sabhi vijeta ko bhadhai ...Mukesh kumar vaishali bihar