Thursday   Apr 3th   2025  
Web  hindi.cri.cn
पंकज
2014-03-04 18:31:16 cri

नाम: पंकज श्रीवास्तव

जन्म तिथि: 19 जून

राशि: मिथुन/Gemini

कार्यक्रम: दक्षिण एशिया फोकस, आपकी पसंद

पृष्ठभूमि:

दिल्ली में केन्द्रीय विद्यालय आईएनए कॉलोनी शाखा से दसवीं और बारहवीं पास करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली से इतिहास में स्नातक की पढ़ाई करने के बाद जामिया से ही आधुनिक भारतीय इतिहास में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की।

पढ़ाई पूरी करने के बाद मैंने मार्केटिंग रिसर्च क्षेत्र में भी काम किया और आईएमआरबी और ओआरजी समेत कई परियोजनाओं में माईक्रा और सिम्बायोसिस की एडवर्टाइज़िंग और मार्केटिंग टीम के साथ सफलतापूर्वक काम किया। साथ ही मैं दिल्ली ऑल इंडिया रेडियो के एफएम 2 चैनल पर मनभावन, कृषि से संबंधित चौपाल नाम के कार्यक्रम में भी काम किया।

13 वर्षों का इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता करियर

मन में कुछ कर पाने की ललक को देखते मैंने पत्रकारिता का रुख किया और ज़ी न्यूज़ से इंटर्नशिप कर कुछ महीनों तक वहां बतौर रिपोर्टर और डेस्क पर काम किया। इसके बाद एशिया पैसिफिक कम्यूनिकेशन्स एसोसिएशन में कुछ रेडियो चैनलों के लिये कार्यक्रम भी बनाया जिसमें बीबीसी के लिये भी एक कार्यक्रम शामिल था। बीएजी फिल्म्स में भी रिपोर्टर के तौर पर काम करता रहा उसी दौरान डिस्कवरी चैनल में ऑडिशन दिया, चयन होने के बाद वॉयसओवर की दुनिया में कदम रखा और डिस्कवरी के साथ नेशनल ज्यॉग्राफी में भी अपनी आवाज़ देने लगा । दिल्ली में एक मित्र की मदद से मैंने एक वर्ष मुंबई में भी गुजारा, जहां पर मैंने टीवी धारावाहिक निर्देशक जितेन्द्र सोढ़ी जी के साथ टीवी सीरियल में बतौर सहायक डायरेक्टर काम किया साथ में डिस्कवरी, नैशनल ज्यॉग्राफी, हिस्ट्री चैनल, कार्टून नेटवर्क समेत कुछ ऐड फिल्म्स में भी अपनी आवाज़ देने का सिलसिला जारी रखा। एक वर्ष मुंबई में बिताने के बाद मन वहां नहीं लगा सो वापस दिल्ली आ गया और यहां पर फिर से डिस्कवरी, नैशनल ज्यॉग्राफी, हिस्ट्री चैनलों में आवाज़ देने लगा कि तभी मेरी नौकरी सहारा समय में बतौर प्रोडक्शन एक्ज़ेटिव लग गई फिर कुछ समय बाद मैंने वहां पर बतौर एंकर काम किया, सहारा के बाद मैंने पी7 न्यूज़ चैनल में भी विदेश विभाग में काम करने के साथ प्रोड्यूसर-एंकर का पद संभाला, पी7 के बाद मैंने न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में भी विदेश विभाग संभालते हुए बतौर प्रोड्यूसर-एंकर काम किया और 2012 के शुरुआत में मैंने चीन का रुख किया ।

शौक: संगीत सुनना, फिल्में देखना और नई जगहों की सैर करना, अंग्रेजी संगीत में मोत्ज़ार्ट, चेकोस्की का विशेष रूप से नटक्रैकर्स संगीत, बीथोवन, मेंडलसन, इसके अलावा सर क्लिफ़ रिचर्ड का कंट्री म्यूज़िक बहुत पसंद है।

पसंदीदा गायक/गायिका : किशोर कुमार, सोनू निगम, अभिजीत, लता, आशा भोंसले, श्रेया घोषाल

पसंदीदा खेल: फुटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस

व्यंजन: विशुद्ध शाकाहारी भोजन, चावल छोले, चावल राजमा, चावल कढ़ी, पनीर, भिंडी की सब्जी, सरसों के तेल में बना बैंगन का भरता और आलू का चोखा

अधूरा स्वप्न: प्रशासनिक अधिकारी बनना

भविष्य का स्वप्न: आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करना, संन्यासी की तरह संपूर्ण भारत का भ्रमण

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040