ब्रिक्स देशों के नेताओं के बीच नौवीं मुलाकात सितंबर में दक्षिण चीन के फूच्येन प्रांत के श्यामन शहर में आयोजित होगी। इस महीने की शुरूआत में आयोजित ब्रिक्स देशों के आर्थिक और व्यापार मंत्रियों की सातवीं बैठक में विभिन्न देशओं के अर्थव्यवस्था और व्यापार मंत्रियों ने समान रूप से ब्रिक्स देशों के निवेश सुविधा सहयोग की रूपरेखा की अनुमति दी।
चीनी वाणिज्य मंत्रालय के विश्व व्यापार संगठन विभाग के उप वार्ताकार हू यिंग च्ई ने कहा कि इस रूपरेखा में निवेश सुविधा सहयोग में ब्रिक्स देशों के कुछ ठोस अनुभवों और कदमों का व्यापक परिष्करण किया और निवेश नीतिगत ढांचे की पारदर्शिता, पूंजी निवेश से संबंधित प्रशासनिक प्रक्रियाओं की क्षमता को उन्नत करने के केंद्रीय तत्व को स्पष्ट रूप से पेश किया गया।
हू यिंग च्ई ने इस रूपरेखा का महत्व बताया कि यह न केवल ब्रिक्स देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग के व्यवस्थापन की एक ठोस कोशिश है, बल्कि इससे ब्रिक्स देशों के बीच पूंजी निवेश के सहयोग को एक नए स्तर पर उन्नत किया गया।
(वनिता)