छिंगहाई तिब्बती सर्च इंजन "बादल तिब्बत" एक साल में खोला गया
2017-08-23 14:39:25 cri
22 अगस्त को छिंगहाई तिब्बती सर्च इंजन "बादल तिब्बत" औपचारिक रूप से एक साल में खोला गया। इस इंजन का उपयोग करने वालों की संख्या 12 करोड़ से भी अधिक रही और 2 लाख 10 हजार बार मोबाइल एप से डाउनलोड किया गया।
"बादल तिब्बत" तिब्बती भाषा वाला सर्च इंजन है, जो चीन के सबसे बड़े सर्च इंजन पाइतु के बराबर है, जिसके दो अर्थ है:पहला, शिक्षक और अध्यापक है और दूसरा पूर्ण क्रॉल, निकालना है। अब तक पूरे देश के 31 प्रांतों, स्वायत प्रदेशों और केन्द्र शासित शहरों, ब्रिटेन, फ्रांस, अमेरिका, स्विट्जरलैंड और भारत आदि 66 देशों और क्षेत्रों में इस "बादल तिब्बत" सर्च इंजन का उपयोग किया जा सकता है।
इस सर्च इंजन के निर्माता छाई ल्वो ने परिचय देते हुए कहा कि अब तक समाचार, वेब, चित्र, वीडियो, ऑडियो, विश्वकोश, पुस्तकालय, पता आदि आठ स्तंभ स्थापित हो गए। अब इस तिब्बति सर्च इंजन के तीसरे चरण का निर्माण शुरू हुआ है।
(वनिता)