Web  hindi.cri.cn
    अंतर्राष्ट्रीय सैन्य-तकनीकी मंच "सेना-2017" उद्घाटित
    2017-08-23 14:26:01 cri
    रूस का अंतर्राष्ट्रीय सैन्य-तकनीकी मंच "सेना-2017" 22 अगस्त को मॉस्को स्टेट के कुबिंका में उद्घाटित हुआ। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वीडिया के जरिए इस मंच को बधाई दी।

    पुतिन ने वीडियो में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सैन्य-तकनीकी मंच "सेना-2017" रूस के रक्षा उद्योग की नवीनतम उपलब्धियां और शक्तिशाली सशस्त्र बल दिखाए जाएंगे।

    रूस की अंतर्राष्ट्रीय सूचना एजेंसी "रॉसिया सेगोद्न्या" के अनुसार 1200 उद्यमों ने इस मंच में भाग लिया। मंच में उन्नत सैन्य उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए रूस, चीन, कज़ाकिस्तान, बेलारूस और पाकिस्तान आदि देशों के अपने-अपने प्रदर्शनी हॉल हैं।

    रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस मंच का आयोजन किया। यह मंच 27 अगस्त तक चलेगा।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040