अमेरिकी नौसेना के "यूएसएस जॉन एस मैककेन" मिसाइल विध्वंसक 21 अगस्त की सुबह सिंगापुर के पूर्वी सागर में एक व्यापारी जहाज से जा टकराया। अमेरिकी नौसेना पूरी दुनिया में अपनी सैन्य शक्ति के प्रदर्शन के लिये उत्सुक है। वह अंतर्राष्ट्रीय शिपिंग के लिए खतरा बना हुआ है। रूसी विशषज्ञों ने यह बात कही।
रूस टुडे समाचार एजेंसी के राजनीतिक पर्यवेक्षक अलेक्जेंडर ख्रोलेंको ने 22 अगस्त को लेख प्रकाशित किया कि अपने अनिश्चित व्यवहार के कारण अमेरिकी नौसेना का सातवां बेडा दिन-ब-दिन अंतर्राष्ट्रीय शिपिंग के लिए खतरा बन रहा है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका हमेशा ही अंतर्राष्ट्रीय नियमों और अन्य देशों व जनता को कुछ नहीं समझता है। इसलिये यह एक काफी तर्कसंगत बात है कि अमेरिकी जंगी जहाज़ों ने अन्य देशों के जहाजों को बार-बार टकर मारी है।
उन्होंने आगे कहा कि गैर-सैन्य जहाजों से बार-बार टकराने के अलावा अमेरिकी नौसेना "नेविगेशन की स्वतंत्रता" का लेबिल लगाने के साथ-साथ अन्य देशों के प्रादेशिक समुद्र और जंगी जहाज़ों के करीब पूर्व-परीक्षण करता है और अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करता है।