Web  hindi.cri.cn
    अमेरिका इराक के एकीकरण का समर्थन करता है :अमेरिकी रक्षा मंत्री
    2017-08-23 10:54:37 cri

    अमेरिका इराक के एकीकरण का समर्थन और विभाजित व्यवहारों का विरोध करता है। अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने 22 अगस्त को बगदाद में इस बात की अपील की।

    उसी दिन इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबद के कार्यालय ने बयान दिया कि हैदर अल-अबद ने जेम्स मैटिस से भेंट की। दोनों पक्षों ने सैन्य क्षेत्र में अमेरिका-इराक सहयोग और उग्रवादी संगठन "इस्लामिक स्टेट" के खिलाफ लड़ने पर इराक की नवीनतम प्रगति पर चर्चा की।

    बयान के अनुसार हैदर अल-अबद ने कहा कि अमेरिका इराक के एकीकरण का समर्थन एवं रक्षा करता है। साथ ही अमेरिका इन सभी व्यवहारों का विरोध करता है, जो इराक के विभाजन और इराक की स्थिरता को खतरा पहुंचाने की कोशिश हैं।

    इस जून कुर्दिश स्वायत्त क्षेत्र के अध्यक्ष मसूद बरज़ानी ने घोषणा की कि 25 सितंबर को कुर्दिश स्वायत्त क्षेत्र की स्वतंत्र मुद्दे पर जनमत आयोजित होगा। इराक की केंद्रीय सरकार, तुर्की और ईरान आदि पक्षों ने इस निर्णय का विरोध दिया। विश्लेषकों ने कहा कि शायद यह निर्णय इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई पर प्रभाव डालेगा। इसके अलावा इराक और पड़ोसी देशों की स्थिरता को खतरा पहुंचेगा। अमेरिकी अधिकारियों ने उम्मीद प्रकट किया कि कुर्दिश स्वायत्त क्षेत्र में स्वतंत्र जनमत का आयोजन को स्थगित हो सकेगा।

    जेम्स मैटिस ने 22 अगस्त को इराक में अचानक से जा पहुंचे। पता चला है कि वे कुर्दिश स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी एरबिल में जाकर मसूद बरज़ानी से भेंट करेंगे।

    (हैया)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040