यूएन महासचिव ने विभिन्न पक्षों से ईरानी नाभिकीय सवाल पर समझौते पर पूरा समर्थन देने की अपील की
2017-08-23 10:48:56 cri
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टेफेन दुजारिक ने 22 अगस्त को कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेस को आशा है कि विभिन्न पक्ष ईरानी नाभिकीय सवाल पर सर्वांगीण समझौते पर पूरा समर्थन देंगे ।
उन्होंने उसी दिन नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुटरेस के विचार में वर्ष 2015 में संपन्न सर्वांगीण समझौता शांति और स्थिरता ढूंढने के पूरे विश्व के प्रयास में प्राप्त महत्वपूर्ण राजनयिक उपलब्धियों में से एक है । विभिन्न पक्षों को इस समझौते का समर्थन करना चाहिए ।
बता दें कि 15 अगस्त को ईरानी राष्ट्रपति मोहम्मद जारिफ ने इशारा किया कि अगर अमेरिका ईरान के खिलाफ नया प्रतिबंध लागू करेगा , तो ईरान की नाभिकीय सवाल पर सर्वांगीण समझौते से हटने की संभावना है ।(वेइतुङ)