भारतीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 21 अगस्त को कहा कि भारत व चीन के बीच डोकलाम समस्या का जल्द ही हल निकल सकता है। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छ्वनयिंग ने पेइचिंग में प्रतिक्रिया देकर आशा जताई कि भारत अपने वायदे का पालन करेगा। साथ ही उन्होंने जोर दिया कि समस्या का हल करने का एकमात्र आधार व पूर्वशर्त है भारत को तुरंत बिना शर्त गैर कानूनी ढंग से सीमा पार करने वाले लोगों और उपकरणों को भारत वापस लौटाना होगा।
भारतीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि भारत किसी अन्य देश पर हमला नहीं करना चाहता है। इसकी चर्चा में चीनी प्रवक्ता ह्वा छ्वनयिंग ने आशा प्रकट की कि भारत अपनी ग़लती को दूर करने के लिए कदम उठाएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि चीन आशा करता है कि भारत एक बड़े देश के रूप में जिम्मेदार रुख अपनाकर तर्कसंगत व समझदार निर्णय लेगा।
(श्याओयांग)