22 अगस्त को चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छ्वनयिंग ने फिलिपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्त के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चीन फिलिपींस सहित आसियान देशों के साथ मिलकर दक्षिण चीन सागर की अच्छी स्थिति की रक्षा करना चाहता है। साथ ही प्रवक्ता ने कहा कि फिलिपींस में कुछ लोगों ने चीन की आलोचना की, जिसका मकसद चीन व फिलिपींस के बीच गतिरोध बढ़ाना है।
ह्वा छ्वनयिंग ने जोर दिया कि चीन हमेशा ही संबंधित प्रभुत्व संपन्न देशों के साथ वार्ता व सलाह मशविरे के जरिए संबंधित विवादों का हल करना चाहता है। चीन फिलिपींस सहित आसियान देशों के साथ दक्षिण चीन सागर के विभिन्न पक्षों की कार्यवाइयों के घोषणा पत्र का कारगर कार्यान्वयन कर समुद्री यथार्थ सहयोग को गहरा करने और चीन-फिलिपींस संबंधों के बेहतर विकास को आगे बढ़ाने को तैयार है।
(श्याओयांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|