जापानी मीडिया के अनुसार जापानी विदेश मंत्री टोक्यो में आयोजित अफ़्रीका विकास अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (टीआईसीएडी) में चीन की समुद्रीय कार्रवाई के प्रति नेविगेशन की कानूनी व स्वतंत्रता की अपील करेंगे। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छूनइंग ने 22 तारीख को कहा कि अगर यह रिपोर्ट सही है, तो यह जाहिर है कि जापान का लक्ष्य अच्छा नहीं है।
ह्वा ने कहा कि टीआईसीएडी का लक्ष्य है अफ़्रीका में शांतिपूर्ण विकास का समर्थन। अगर यह रिपोर्ट सही है, तो इससे जाहिर होता है कि जापान का उद्देश्य ठीक नहीं है।
साथ ही ह्वा ने जापान से चीन-जापान संबंधों में सुधार के लिये ठोस कदम उठाने और रचनात्मक काम कर दक्षिण चीन सागर की शांति व स्थिरता की रक्षा करने का आग्रह भी किया।
गौरतलब है कि वर्तमान में चीन व आसियान देशों की समान कोशिश से दक्षिण चीन सागर की स्थिति स्थिर बन रही है।
चंद्रिमा