22 अगस्त की सुबह वर्ष 2017 ब्रिक्स देशों की श्यामन भेंट में कार्बन का शून्य उत्सर्जन कार्यक्रम शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में वनीकरण के तरीके से श्यामन भेंट के दौरान यातायात, भोजन व होटल आदि क्षेत्रों में पैदा कार्बन डाइऑक्साइड को कम करके शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। यह ब्रिक्स देशों की शिखर भेंट के इतिहास में पहली बार है कि कार्बन का शून्य उत्सर्जन प्राप्त होगा।
अनुमान है कि वर्ष 2017 ब्रिक्स देशों की श्यामन शिखर भेंट के दौरान कार्बन उत्सर्जन में मुख्य तौर पर अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय यातायात, भोजन, होटल, सम्मेलन की सामग्री, और सम्मेलन के दौरान बिजली का प्रयोग आदि शामिल होंगे। और 3095 टन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन किया जाएगा।
बताया जाता है कि मार्च 2018 से अप्रैल तक श्यामन 580 म्यू मैंग्रोव फॉरेस्ट लगाएगा, और बाद में देखभाल कार्य का भी प्रबंध किया जाएगा।
चंद्रिमा