चीनी तिब्बती विद्या अनुसंधान केंद्र का गणना केंद्र स्थापित
2017-08-22 15:54:00 cri
चीनी तिब्बती अध्ययन अनुसंधान केंद्र के तिब्बती भाषी ग्रंथों के संसाधनों का गणना केंद्र 21 अगस्त को स्थापित हुआ। केंद्र का उद्देश्य तिब्बती जाति की संस्कृति की रक्षा व विकास करना है और वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए सूचना संसाधन प्रदान करना है।
तिब्बती भाषी ग्रंथ तिब्बती अध्ययन का सामरिक संसाधन व अहम आधार हैं। अपूर्ण आंकड़ों के अनुसार देश में करीब 20 लाख से ज्यादा पुराने तिब्बती ग्रंथ हैं। चीनी तिब्बती अध्ययन अनुसंधान केंद्र ने 2015 से पुराने तिब्बती ग्रंथों को इकट्ठा करने का काम शुरू किया। अब तक यह केंद्र पेइचिंग, तिब्बत स्वायत प्रदेश, छिंगहाई, गानसू और स्छ्वान आदि के करीब 40 हजार पुरानी तिब्बती ग्रंथों को इकट्ठा कर चुका3 है।
(श्याओयांग)