पूरी दुनिया में अमेरिकी जंगी जहाज़ बेड़ों की कार्रवाई पर रोक
2017-08-22 11:08:21 cri
हाल ही में अमेरिकी जंगी जहाज़ों के अन्य जहाजों से बार-बार टकराने को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी नौसेना ने पूरी दुनिया में अमेरिकी जंगी जहाज़ बेड़ों की कार्रवाई निलंबित की। साथ ही वे अमेरिकी नौसेना के सातवें बेड़े के आपरेशनल प्रदर्शन की व्यापक समीक्षा करेंगे। अमेरिकी नौसेना संचालन के प्रमुख जॉन रिचर्डसन ने 21 अगस्त को इस बात की घोषणा की।
उसी दिन जॉन रिचर्डसन ने कहा कि अमेरिकी नौसेना के सातवें बेड़े के "यूएसएस जॉन एस मैककेन" मिसाइल विध्वंसक 21 अगस्त की सुबह सिंगापुर के पूर्वी सागर में एक व्यापारी जहाज से जा टकराया। यह पिछले तीन महीनों में दूसरी बार घटना है। अमेरिकी नौसेना को ऐसी घटनाओं को समाप्त करने के लिये प्रभावी कदम उठाने चाहिये। साथ ही उन्हें इस प्रकार की घटनाओं के मूल कारण का गहन अध्ययन करना चाहिये।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी नौसेना द्वारा सही कदम को सुनिश्चित करने और संबंधित कार्रवाई की सुरक्षा एवं कार्यक्षमता की रक्षा के लिये उन्होंने पूरे दुनिया में अमेरिकी जंगी जहाज़ बेड़ों की कार्रवाई को रोक दिया है। इसके अलावा उन्होंने अमेरिकी नौसेना के सातवें बेड़े के आपरेशनल प्रदर्शन की व्यापक समीक्षा करने का दावा किया।
(हैया)