विकास पर अंतर्राष्ट्रीय ज्ञान केंद्र (सीआईकेडी) का उद्घाटन समारोह और चीन में सतत विकास के लिए संयुक्त राष्ट्र 2030 एजेंडे के कार्यान्वयन की रिपोर्ट का समापन समारोह 21 अगस्त को पेइचिंग में आयोजित हुआ। इससे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को चीन और पूरी दुनिया में सतत विकास को बढ़ाने पर चीन सरकार के बड़े प्रयास और दृढ प्रतिबद्धता प्रदर्शित किया गया है। चीन दक्षिण-दक्षिण सहयोग को बढ़ाने का सच्चा नेता है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 21 अगस्त को चीन को बधाई पत्र भेजा।
इस बधाई पत्र के अनुसार विकास पर अंतर्राष्ट्रीय ज्ञान केंद्र (सीआईकेडी) का उद्घाटन समारोह और चीन में सतत विकास के लिए संयुक्त राष्ट्र 2030 एजेंडे के कार्यान्वयन की रिपोर्ट का समापन समारोह 21 अगस्त को पेइचिंग में आयोजित हुआ। "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव का लक्ष्य समीप देशों और क्षेत्रों का बुनियादी संरचना, व्यापार, वित्त और नीति पर विनिमय व सहयोग को मजबूत करना है। इस प्रस्ताव ने चीन के विश्व लोगों के साथ शांति एवं समृद्धि के समर्थन की प्रतिबद्धता का पुनः अपील की।
(हैया)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|